Tuesday, December 23, 2025

जेके सीमेंट फैक्टरी मे मौत का सिलसिला जारी,फिर एक मजदुर की मौत

फिर हुई मजदूर की मौत फैक्ट्री प्रबंधन नही कर पा रहा मजदूरों की सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित। 

गांव में फैला मातम तीन बेटियां के सर से उठा पिता का साया । 

अमित सिंह पन्ना- पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट फैक्टरी से मजदूरों की सुरक्षा मानकों की चूक के मामले रुकने का नाम नही रह रहे है । सालो से फेक्ट्री में मजदूरी कर रहे लखन रजक पिता लबे रजक उम्र 50 वर्ष निवासी धर्मपूरा ग्राम पंचायत सिलगी तहसील देवेंद्रनगर का फैक्ट्री में कार्य करते समय उसकी मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत के शव को लेकर जब पुलिस विभाग गांव पंहुचा तो मजदूर के परिवार के साथ ही साथ पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया गांव वालों के अनुसार मृतक की तीन बेटियां है और एक बेटी की शादी हो चुकी है । और परिवार के पालन पोषण करने वाला यह अकेला व्यक्ति था । वही मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है लेकिन फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के जो सुरक्षा मानक है उनका पालन कड़ाई से फैक्ट्री प्रबंधन के लोग नही करवा पा रहे है जिस कारण से मजदूरों के मौतों का शिलशिला थमने का नाम नही रह रहा है क्योंकि कुछ माह पहले भी फैक्ट्री के अंदर शिलिप गिरने से मजदूरों की मौत हुई थी काफी सौर गुल होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया । और फिर वही मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही का दौर सुरु हो गया जिससे फिर एक मजदूर ने ओर उसकी तीन बेटियां के सर से पिता का साया उठ गया।


इनका कहना- घटना बोदा मोड़ के पास की है सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई है मृत सीमेंट फैक्ट्री की माइनिंग साइड पर कार्य करता था जांच जारी है । 

 रक्षपाल सिंह थाना प्रभारी सिमरिया।

WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...