Monday, November 30, 2020

50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा,

 50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा, दूसरी हुई फरार

50 लाख रुपए लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जा रही एक लड़की को आरपीएफ ने पकड़ा, दूसरी हुई फरार

हवाला कनेक्शन - क्लाइंट को डिलीवर करने जा रही थी कैश, इनकम टैक्स की टीम ने जाँच शुरू की
डिजिटल डेस्क जबलपुर
 मुख्य रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब 10.20 बजे हड़कम्प की स्थिति मच गई जब आरपीएफ की टीम ने 50 लाख रुपए हवाला का पैसा लेकर मुंबई जा रही दो लड़कियों को पकडऩे का प्रयास किया, उनमें से एक भीड़ में छिप कर फरार हो गई, 

जबकि दूसरी पकड़ी गई। आरपीएफ के कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया िक आरपीएफ को सूचना मिली थी कि दो लड़कियाँ काले रंग के बैग में हवाला का 50 लाख रुपए की रकम लेकर महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई जाने की तैयारी कर रही हैं। सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम को स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर तैनात किया गया। इसी बीच एक युवती पूनम आरपीएफ को देखकर भीड़ में गुम हो गई, वहीं दूसरी लड़की मुस्कान पकड़ी गई। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 2 हजार और 5 सौ रुपए की 50 लाख रुपए की गड्डियाँ निकलीं। मुस्कान को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गई।

 रात करीब 12 बजे तक हवाला का पैसा ले जाने वाली लड़की से पूछताछ जारी रही, जिसमें उसने बताया िक वो अपने मालिक के कहने पर हवाला की यह रकम मुंबई में एक क्लाइंट को डिलीवर करने जा रही थी, लेकिन कई बार पूछने पर भी उन्होंने अपने मालिक और क्वाइंट का नाम नहीं बताया। मुस्कान ने पूनम के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

WhatsApp

Sunday, November 29, 2020

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह
पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जिले के गुनौर एवं अजयगढ़ विकासखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीण जनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना एवं निदान करने के निर्देश संबंधित को दिए। 
उन्होंने कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा।उन्होंने ग्राम देवगांव मैं सिद्धनाथ गौशाला की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा सनातन काल से भारत में गौ माता की पूजा होती रही है हम सबको गौ माता की सेवा करना चाहिए।
सिद्धनाथ गौशाला की बाउंड्री वॉल का निर्माण मंत्री श्री सिंह की ₹300000 लागत से किया गया है। जिसका लोकार्पण मंत्री श्री सिंह द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जनता ने हमें चुना है जनता की सेवा करना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । 
क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए पन्ना जिला मुख्यालय पर कार्यालय खोला गया है वहां नियमित रूप से कर्मचारी बैठते हैं कभी नहीं कोई समस्या होने पर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने देव पर्वत के सिद्ध नाथ मंदिर तक विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुनिश्चित करने की घोषणा की। 

उन्होंने क्षेत्र के ग्राम बरकोला, विमतहा, राजापुर, बाबा का पुरवा एवं चंदोरा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने ग्राम विमतहा पानी के लिए हैंड पंप एवं सड़क बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


WhatsApp

हाइटेशन लाइन की चपेट में आने से 1 की मौत एक घायल देखे

हाइटेशन लाइन की  चपेट में  आने से 1 की मौत एक घायल 
नल की फिटिंग कर रहा था मजदूर ऊपर थी हाईटेशन लाइन


पन्ना-: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत
एक घायल निर्माणाधीन निजी बिल्डिंग में नल के पाइप की फिटिंग कर रहा था मृतक.
करंट की चपेट में आने से तीन मंजिल से नीचे गिरा मृतक
निर्माणाधीन मकान में नल फिटिंग का कार्य कर रहा था 


मृतक वीरेंद्र रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी गाड़ी खाना बरिया के नीचे मोहल्ला रानीगंज पन्ना 

पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जगात चौकी के साइंस कॉलेज के सामने की घटनाक पुलिस ने पंचनामा बनकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है 



WhatsApp

Saturday, November 28, 2020

Covid19 #दो गज दूरी मास्क है जरूरी

विवाह में आने वाले अतिथिगण #COVID19 से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें। गले मिलने, हाथ मिलाने या अन्य किसी प्रकार के संपर्क में आने से बचें। जहां तक संभव हो नवयुगल को दूर से ही आशीर्वाद/शुभकामनाएं दें।

#सावधानी_में_ही_सुरक्षा

#Unite2FightCorona

#JansamparkMP 



WhatsApp

राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के लिए शहरी एवं सेक्टरीय स्तरीय रेपिड रिस्पाॅंस टीम गठित

 राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के लिए शहरी एवं सेक्टरीय स्तरीय रेपिड रिस्पाॅंस टीम गठित


पन्ना 28 नवंबर 20/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17वां राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 13, 14 एवं 15 दिसंबर 2020 को रेपिड रिस्पाॅंस टीम के सदस्य अपने-अपने कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर दवा के सेवन के दौरान एवं पश्चात् दुष्परिणाम की सूचना मिलने पर प्रभावित व्यक्ति का फालोअप एवं उपचार की जिम्मेदारी निभाएंग

 में डाॅ. जी.पी. आर्या डीएचओ-2 (9981561998), श्री एच.एम. रावत डीएमओ पन्ना (8965026225) तथा श्री सजनीश शर्मा लैब टेक्निशियन पन्ना (7509408419) टीम में शामिल हैं। यह दल अर्वन क्षेत्र पन्ना में कार्य करेगा।

इसी प्रकार सेक्टर स्तरीय रेपिड रिस्पाॅंस टीम का गठन किया गया है। जिसमें डाॅ. पवन द्विवेदी बीएमओ अजयगढ 9589301313 एवं श्री अमित खरेलैब टेक्नी. अजयगढ 8878398100 को सेक्टर कार्यक्षेत्र अजयगढ एवं धरमपुर, डाॅ. के.पी. राजपूत एमओ चंदौरा 9770285013 एवं श्री धर्मेन्द तिवारी एमटीएस अजयगढ 9755658740 को सेक्टर चंदौरा एवं खौरा, डाॅ. सुनील कुमार अहिरवार एमओर बरियारपुर एवं श्री बल्दाउ प्रसाद अहिरवार 9752066634 को बरियारपुर, डाॅ. अभिषेक जैन बीएमओ देवेन्द्रनगर 9407076620 एवं श्री विनीत अग्निहोत्री फार्मासिस्ट देवेन्द्रनगर को सेक्टर देवेन्द्रनगर एवं डडवरिया का दायित्व सौंपा गया है।

डाॅ. दिलीप साहू एमओ ककरहटी एवं श्री कमलेश प्रजापति एमटीएस देवेन्द्रनगर 9993170485 को सेक्टर ककरहटी एवं मझगवां, डाॅ. दुष्यंत कुुमार पटेल एमओ रक्सेहा 8224097939 एवं श्री हल्लू प्रसाद अहिरवार एमआई देवेन्द्रनगर 6264298911 को सेक्टर रक्सेहा एवं बृजपुर, डाॅ. वरूण जैन एमओ बराछ 9424737900 एवं श्री रमेश अहिरवार वार्ड वाय बराछ को सेक्टर बराछ, डाॅ. अमित मिश्रा बीएमओ अमानगंज 7898124949 एवं श्री बसंत कुमार जैन फार्मासिस्ट 9981900616 को सेक्टर अमानगंज एवं महेबा, डाॅ. आशीष तिवारी एमओ गुनौर 8770136237 एवं श्री सतीश कुमार पाण्डेय एमटीएस अमानगंज 9300972375 को सेक्टर हरद्वाही एवं सिरी, डाॅ. एक.के. गुप्ता एमओ अमानगंज एवं श्री सुन्दर सिंह एमआई अमानगंज 8827370903 को सेक्टर लुहरगांवएवं सथनिया, डाॅ. मौजी लाल चैधरी एमओ पवई 9424350632 एवं श्री प्रमोद नगायच लैब टेक्नी पवई 9893871451 को सेक्टर पवई एवं कृष्णगढ, डाॅ. ओमहरि शर्मा बीएमओ पवई 9754062459 एवं श्री अंगद सिंह एमआई पवई 9770923862 को सेक्टर कल्दा एवं सुनवानी, डाॅ. अंकित पाण्डेय एमओ पवई एवं श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव कम्पाउडर पवई को सेक्टर सिमरिया, मोहन्द्रा, हरदुआ खम्हरिया, डाॅ. सर्वेश कुमार लोधी बीएमओ शाहनगर 7748043041 एवं श्री नीरज कुशवाहा एक्स-रे टेक्नी शाहनगर 9179779502 को सेक्टर शाहनगर एवं विसानी, डाॅ. राजबीर लोहिया एमओ सिहारन 9977056823 एवं श्री ललित विश्वकर्मा फार्मासिस्ट सिहारन 9302135987 को सेक्टर बोरी तथा डाॅ. एम.एल. चैधरी एमओ रैपुरा 9893593325 एवं श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी एमटीएस शाहनगर 9685665663 को सेक्टर रैपुरा एवं बघवारकला का दायित्व सौंपा गया है।



WhatsApp

चचेरा भाई ही निकला भाई का कातिल ,सुनवानी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

 चचेरा भाई ही निकला भाई का कातिल


सुनवानी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

कुछ दिनों पहले  ग्राम सुनवानी के कुरडावाले हार के खेत में सियाराम कोरी  को मृत अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था |

जिसकी रिपोर्ट उसके भाई राजेंद्र कोरी ने सुनवानी थाना में की थी जिस पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया था| मामला संदिग्ध एवं पेचीदा था जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह के मार्गदर्शन में सुनवानी पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया गया है

 सुनवानी पुलिस द्वारा बारीकी से लगातार कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर मृतक के चचेरे भाई संतोष कोरी पिता सुमेरा कोरी को संदेह के आधार पर पकड़ा जिसकी मृतक से आपसी बुराई व सिंचाई के पैसे  को लेकर विवाद हुआ था उसी के द्वारा 10 नवंबर की रात्रि सिया राम को गला दबाकर पत्थर पटक कर जान से मार कर खेत में फेंक दिया था आरोपी द्वारा जुर्म कबूल करने  पर आरोपी को  गिरफ्तार कर एवं हत्या में  उपयोग किये गए  सामना को न्यायालय में पेश किया गया|

WhatsApp

Friday, November 27, 2020

आद्वतन चोरी करने वालेआरोपी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त

 आद्वतन चोरी करने वालेआरोपी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त

-पन्‍ना न्‍यायालय श्रीमान न्‍यायिकदण्‍डाधिकारी प्रथम श्रेणी पन्‍ना,श्री प्रियंक भारद्वाज द्वारा वीडियो कान्‍फ्रेसिंग से सुनवाई करते हुये, चोरी के आधा दर्जन मामलों में अभियुक्‍त छोटे उर्फ रसीद मोहम्‍मद के जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त हुये।

अभियोजन के अनुसार अभियुक्‍त छोटे उर्फ रसीद मोहम्‍मद,द्वारा घर में घुसकर चोरी करने के 06 मामलों में अभियुक्‍त्‍ के अधिवक्‍ता के द्वारा थाना कोत.पन्‍ना के अपराध क्रमांक क्रमश: 637/2019,782/2019,22/2020,601/2020, 559/2020,226/2020अपराध धारा 457,380 भा.द.वि. में जमानत आवेदन पत्र माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किये गये, सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री कपिल व्‍यास द्वारा जमानत आवेदन पत्रों का विरोध किया गया।

 न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुये अभियुक्‍त के सभी जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त किये गये।



WhatsApp

स्वागत है आपका पन्ना में

 पन्ना, भारतीय राज्य, मध्य प्रदेश का एक जिला है। पन्ना जिला सागर संभाग के अन्तर्गत आता है। पन्ना में हीरों की खान है, साथ ही यह स्थान प्राचीन एवं सुन्दर मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। इसी कारण इसे ‘मंदिरों की नगरी’ भी कहा जाता है। यहाँ पर स्थित संत प्राणनाथ और श्री बलदेव जी के मंदिर तीर्थगणों के बीच प्रसिद्ध हैं। पन्ना राष्ट्रीय उद्यान भी है जहां टाईगर रिजर्व और कई दुर्लभ वन्य जीव पाए जाते हैं।मूल रूप से 13 वीं सदी तक एक गोंड व्यवस्थापन था, पन्ना राजा छत्रसाल बुंदेला द्वारा राजधानी बनाया गया था। पन्ना 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश में विलय कर दिया गया था, जो विंध्य क्षेत्र के नए भारतीय राज्य का एक हिस्सा था।





WhatsApp

जिले के बाहर की धान का उपार्जन नही होना चाहिए-कलेक्टर

 अमित सिंह पन्ना -:जिले के बाहर की धान का उपार्जन नही होना चाहिए-कलेक्टर


समयावधि पत्रों की समीक्षा के एक दिन पूर्व प्रतिवेदन प्रस्तुत करें-कलेक्टर


कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त जिला प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि उनके कार्यालय में आॅनलाईन प्राप्त होने वाले समयावधि पत्रों एवं जनसुनवाई के आवेदनों के साथ डाक से प्राप्त समयसीमा पत्रों निराकरण एक सप्ताह में किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक आयोजन दिवस के एक दिन पूर्व अनिवार्य रूप से निराकृत किए गए पत्रों एवं जनसुनवाई आवेदनों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रत्येक आॅनलाईन आवेदन का निराकरण आॅनलाईन दर्ज कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। 


उन्होंने धान उपार्जन के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों को उपार्जन केन्द्र में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पडे। संबंधित अधिकारी निरंतर उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें। जिले के बाहर से आने वाली धान का किसी भी केन्द्र पर उपार्जन नही किया जाए। जिन मार्गो के बाहर की धान लायी जाती है उन मार्गो पर कडी निगरानी रखी जाए इसके लिए मार्ग के नाकों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएं। सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी के साथ संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


WhatsApp

बाघों के बाद गिद्धों के अनुश्रवण हेतु की जा रही है रेडियो टैगिंग

 बाघों के बाद गिद्धों के अनुश्रवण हेतु की जा रही है रेडियो टैगिंग


पन्ना 27 नवंबर 20/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजव ने बताया है कि पन्ना टाईगर रिजर्व न सिर्फ बाघों बल्कि गिद्धों के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है। यहां पर गिद्धों की 07 प्रजातियां पायी जाती है। जिनमें से 04 प्रजातियां पन्ना टाईगर रिजर्व की निवासी प्रजातियां है एवं शेष 03 प्रजातियां प्रवासी हैं। गिद्धों के प्रवास मार्ग हमेशा से ही वन्यप्राणी प्रेमियों के लिए कौतुहल का विषय रहे हैं। गिद्ध न केवल एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश बल्कि एक देश से दूसरे देश, मौसम अनुकूलता के हिसाब से प्रवास करते हैं। गिद्धों के रहवास एवं प्रवास के मार्ग के अध्ययन हेतु पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून की मदद से गिद्धों की रेडियो टैगिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके अन्तर्गत पन्ना टाईगर रिजर्व में 25 गिद्धों को रेडियो टैगिंग किया जाएगा।



उन्होंने बताया कि रेडियो टैगिंग कार्य की अनुमति भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी है। रेडियो टैगिंग से गिद्धों के रहवास, प्रवास के मार्ग एवं पन्ना लेण्डस्केप में उनकी उपस्थिति आदि की जानकारी ज्ञात हो सकेगी, जिससे भविष्य में इनके प्रबंधन में मदद मिलेगी। इस के लिए पन्ना टाईगर रिजर्व के झालर घास मैदान में कार्य प्रारंभ किया गया। रेडियो टैगिंग कार्य लगभग 01 माह में पूर्ण होगा। गिद्धों की रेडियो टैगिंग का यह कार्य देश में गिद्धों पर किए जाने वाले अध्ययन का प्रथम अवसर है। पार्क प्रबंधन कार्य की सफलता हेतु आश्वस्त है एवं यह प्रयोग सफल हो इस दिशा में सभी संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में रेडियो टैगिंग से प्राप्त जानकारी पन्ना टाईगर रिजर्व ही नही बल्कि पूरे देश विदेश में गिद्धों के प्रबंधन के लिए लाभकारी होगी

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...