Friday, November 27, 2020

जिले के बाहर की धान का उपार्जन नही होना चाहिए-कलेक्टर

 अमित सिंह पन्ना -:जिले के बाहर की धान का उपार्जन नही होना चाहिए-कलेक्टर


समयावधि पत्रों की समीक्षा के एक दिन पूर्व प्रतिवेदन प्रस्तुत करें-कलेक्टर


कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त जिला प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि उनके कार्यालय में आॅनलाईन प्राप्त होने वाले समयावधि पत्रों एवं जनसुनवाई के आवेदनों के साथ डाक से प्राप्त समयसीमा पत्रों निराकरण एक सप्ताह में किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक आयोजन दिवस के एक दिन पूर्व अनिवार्य रूप से निराकृत किए गए पत्रों एवं जनसुनवाई आवेदनों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रत्येक आॅनलाईन आवेदन का निराकरण आॅनलाईन दर्ज कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। 


उन्होंने धान उपार्जन के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों को उपार्जन केन्द्र में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पडे। संबंधित अधिकारी निरंतर उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें। जिले के बाहर से आने वाली धान का किसी भी केन्द्र पर उपार्जन नही किया जाए। जिन मार्गो के बाहर की धान लायी जाती है उन मार्गो पर कडी निगरानी रखी जाए इसके लिए मार्ग के नाकों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएं। सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी के साथ संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...