Saturday, November 28, 2020

चचेरा भाई ही निकला भाई का कातिल ,सुनवानी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

 चचेरा भाई ही निकला भाई का कातिल


सुनवानी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

कुछ दिनों पहले  ग्राम सुनवानी के कुरडावाले हार के खेत में सियाराम कोरी  को मृत अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था |

जिसकी रिपोर्ट उसके भाई राजेंद्र कोरी ने सुनवानी थाना में की थी जिस पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया था| मामला संदिग्ध एवं पेचीदा था जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह के मार्गदर्शन में सुनवानी पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया गया है

 सुनवानी पुलिस द्वारा बारीकी से लगातार कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर मृतक के चचेरे भाई संतोष कोरी पिता सुमेरा कोरी को संदेह के आधार पर पकड़ा जिसकी मृतक से आपसी बुराई व सिंचाई के पैसे  को लेकर विवाद हुआ था उसी के द्वारा 10 नवंबर की रात्रि सिया राम को गला दबाकर पत्थर पटक कर जान से मार कर खेत में फेंक दिया था आरोपी द्वारा जुर्म कबूल करने  पर आरोपी को  गिरफ्तार कर एवं हत्या में  उपयोग किये गए  सामना को न्यायालय में पेश किया गया|

WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...