Friday, November 27, 2020

आद्वतन चोरी करने वालेआरोपी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त

 आद्वतन चोरी करने वालेआरोपी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त

-पन्‍ना न्‍यायालय श्रीमान न्‍यायिकदण्‍डाधिकारी प्रथम श्रेणी पन्‍ना,श्री प्रियंक भारद्वाज द्वारा वीडियो कान्‍फ्रेसिंग से सुनवाई करते हुये, चोरी के आधा दर्जन मामलों में अभियुक्‍त छोटे उर्फ रसीद मोहम्‍मद के जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त हुये।

अभियोजन के अनुसार अभियुक्‍त छोटे उर्फ रसीद मोहम्‍मद,द्वारा घर में घुसकर चोरी करने के 06 मामलों में अभियुक्‍त्‍ के अधिवक्‍ता के द्वारा थाना कोत.पन्‍ना के अपराध क्रमांक क्रमश: 637/2019,782/2019,22/2020,601/2020, 559/2020,226/2020अपराध धारा 457,380 भा.द.वि. में जमानत आवेदन पत्र माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किये गये, सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री कपिल व्‍यास द्वारा जमानत आवेदन पत्रों का विरोध किया गया।

 न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुये अभियुक्‍त के सभी जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त किये गये।



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...