राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के लिए शहरी एवं सेक्टरीय स्तरीय रेपिड रिस्पाॅंस टीम गठित
पन्ना 28 नवंबर 20/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17वां राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 13, 14 एवं 15 दिसंबर 2020 को रेपिड रिस्पाॅंस टीम के सदस्य अपने-अपने कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर दवा के सेवन के दौरान एवं पश्चात् दुष्परिणाम की सूचना मिलने पर प्रभावित व्यक्ति का फालोअप एवं उपचार की जिम्मेदारी निभाएंग
में डाॅ. जी.पी. आर्या डीएचओ-2 (9981561998), श्री एच.एम. रावत डीएमओ पन्ना (8965026225) तथा श्री सजनीश शर्मा लैब टेक्निशियन पन्ना (7509408419) टीम में शामिल हैं। यह दल अर्वन क्षेत्र पन्ना में कार्य करेगा।
इसी प्रकार सेक्टर स्तरीय रेपिड रिस्पाॅंस टीम का गठन किया गया है। जिसमें डाॅ. पवन द्विवेदी बीएमओ अजयगढ 9589301313 एवं श्री अमित खरेलैब टेक्नी. अजयगढ 8878398100 को सेक्टर कार्यक्षेत्र अजयगढ एवं धरमपुर, डाॅ. के.पी. राजपूत एमओ चंदौरा 9770285013 एवं श्री धर्मेन्द तिवारी एमटीएस अजयगढ 9755658740 को सेक्टर चंदौरा एवं खौरा, डाॅ. सुनील कुमार अहिरवार एमओर बरियारपुर एवं श्री बल्दाउ प्रसाद अहिरवार 9752066634 को बरियारपुर, डाॅ. अभिषेक जैन बीएमओ देवेन्द्रनगर 9407076620 एवं श्री विनीत अग्निहोत्री फार्मासिस्ट देवेन्द्रनगर को सेक्टर देवेन्द्रनगर एवं डडवरिया का दायित्व सौंपा गया है।
डाॅ. दिलीप साहू एमओ ककरहटी एवं श्री कमलेश प्रजापति एमटीएस देवेन्द्रनगर 9993170485 को सेक्टर ककरहटी एवं मझगवां, डाॅ. दुष्यंत कुुमार पटेल एमओ रक्सेहा 8224097939 एवं श्री हल्लू प्रसाद अहिरवार एमआई देवेन्द्रनगर 6264298911 को सेक्टर रक्सेहा एवं बृजपुर, डाॅ. वरूण जैन एमओ बराछ 9424737900 एवं श्री रमेश अहिरवार वार्ड वाय बराछ को सेक्टर बराछ, डाॅ. अमित मिश्रा बीएमओ अमानगंज 7898124949 एवं श्री बसंत कुमार जैन फार्मासिस्ट 9981900616 को सेक्टर अमानगंज एवं महेबा, डाॅ. आशीष तिवारी एमओ गुनौर 8770136237 एवं श्री सतीश कुमार पाण्डेय एमटीएस अमानगंज 9300972375 को सेक्टर हरद्वाही एवं सिरी, डाॅ. एक.के. गुप्ता एमओ अमानगंज एवं श्री सुन्दर सिंह एमआई अमानगंज 8827370903 को सेक्टर लुहरगांवएवं सथनिया, डाॅ. मौजी लाल चैधरी एमओ पवई 9424350632 एवं श्री प्रमोद नगायच लैब टेक्नी पवई 9893871451 को सेक्टर पवई एवं कृष्णगढ, डाॅ. ओमहरि शर्मा बीएमओ पवई 9754062459 एवं श्री अंगद सिंह एमआई पवई 9770923862 को सेक्टर कल्दा एवं सुनवानी, डाॅ. अंकित पाण्डेय एमओ पवई एवं श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव कम्पाउडर पवई को सेक्टर सिमरिया, मोहन्द्रा, हरदुआ खम्हरिया, डाॅ. सर्वेश कुमार लोधी बीएमओ शाहनगर 7748043041 एवं श्री नीरज कुशवाहा एक्स-रे टेक्नी शाहनगर 9179779502 को सेक्टर शाहनगर एवं विसानी, डाॅ. राजबीर लोहिया एमओ सिहारन 9977056823 एवं श्री ललित विश्वकर्मा फार्मासिस्ट सिहारन 9302135987 को सेक्टर बोरी तथा डाॅ. एम.एल. चैधरी एमओ रैपुरा 9893593325 एवं श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी एमटीएस शाहनगर 9685665663 को सेक्टर रैपुरा एवं बघवारकला का दायित्व सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment