Monday, June 9, 2025

बेटा एसडीएम,, दूसरा बेटा डीएसपी,,बहु डीएसपी फिर भी,, नगद नारायण लेते तहसीलदार साहब पकड़े गए

बेटा एसडीएम,, दूसरा बेटा डीएसपी,,बहु डीएसपी फिर भी,, नगद नारायण लेते तहसीलदार साहब पकड़े गए

वेतन से नही भर रहा था पेट,तो मांगने लागे रिस्वत,

पन्ना  रैपुरा तहसील के तहसीलदार इन्द्रमणी सोनी को लोकायुक्त सागर ने गिरफ्तार किया है. उन पर 3000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को तहसीलदार इन्द्रमणी सोनी को उनके बंगले से पकड़ा है. इस कार्रवाई से राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है. तहसीलदार पर आरोप है कि उन्होंने जमीन संबंधी एक मामले को निपटाने के बदले किसान कल्याण सिंह से 9 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जमीनी मामले के एवज में मांगी रिश्वत

लोकायुक्त सागर से मिली जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले में रहने वाले किसान कल्याण सिंह ने तहसीलदार इंद्रमणी सोनी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. किसान ने शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी के नाम पिपरिया कला में जमीन है, जिसपर अतिक्रमण हो गया है. इस अतिक्रमण को हटवाने के लिए किसान ने रैपुरा तहसीलदार को आवेदन दिया था. जिसके एवज में तहसीलदार ने 9 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

शिकायतकर्ता किसान कल्याण सिंह का दावा है कि वह तहसीलदार को पहले 4 हजार रुपए दे चुका है. जरूरी कागजी कार्रवाई होने के बावजूद तहसीलदार जानबूझकर उसके काम में टालमटोली कर रहा था. साथ ही और पैसे भी मांग रहा था, बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं था. सागर लोकायुक्त ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. प्लान के मुताबिक किसान रिश्वत के 3000 रुपए तहसीलदार को देने बंगले पर पहुंचा. वहीं पहले से घात लगाए बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. तहसीलदार के हाथ रिश्वत के पैसों से सने पाए गए, इस गिरफ्तारी से रैपुरा और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है.

WhatsApp

Tuesday, April 29, 2025

जल संकल्प हमारे कर्तव्यो को याद दिलाता है — ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह

जल संकल्प हमारे कर्तव्यो को याद दिलाता है — ब्रजेन्द्र प्रताप सिह

जन सहभागिता से होगा जल संरक्षण

ग्राम पंचायत प्रतापुपर में सरपंच श्रीमती पुष्पा सेन ने जल गंागा संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें स्वैच्छिक संगठन से समर्थन एवं जनअभियान परिषद के स्वयंसेवको ने सहयोग किया ।समर्थन के कार्यकर्ता एवं पंचायत मित्रो ने रंगोली,जल कलश एवं जल संकल्प कराकर पानी बचाने , जीवन बचाने का संकल्प सभी उपस्थिति जनो से कराया। 

जल संरक्षण एक अभियान है जल का संरक्षण हमारी भूमिका में होना चाइये

विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की यह अभियान संपूर्ण भारत में चलाया जा रहा है हम सब अपने पानी के स्रोत एवं जल कुड,कुआं नदी नाले नलकूप सभी का संरक्षण करे इसमें जनता की भागीदारी हो। सरकार बड़े कार्य करायेगी लेकिन ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल एवं साफ सफाई कराया पंचायत के कार्यक्षेत्र में आता है सरपंच एवं जनता की भागीदारी से हमारे पुराने परम्म्परागत जल संरचनायें सुरक्षित किया जाये ताकि जल गंगा संवर्धन अभियान सफल हो। विधायक जी ने कहा की समर्थन जनअभियान परिषद  के कार्यकर्ता बूद बूद पानी को सहेजना का कार्य एवं पंचायत के कार्य में सहयोग कर रहे जो सराहनीय है। 


WhatsApp

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 2 मई को पन्ना आगमन

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 2 मई को पन्ना 

जल गंगा संवर्धन अभियान एवं पंच-सरपंच सम्मेलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शुक्रवार, 2 मई को सुबह 7ः30 बजे दमोह से कार द्वारा प्रस्थान कर 9ः30 बजे पन्ना आएंगे। मंत्री श्री पटेल सतना बैरियर से किलकिला नदी उद्गम स्थल पहुंचेंगे एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में शामिल होकर सर्किट हाउस पन्ना आएंगे। इसके उपरांत 10ः45 बजे ग्राम पंचायत इटवांखास के बन्दरखोह रवाना होंगे। यहां बाघिन नदी उद्गम स्थल में पूजन उपरांत पंच-सरपंच सम्मेलन में सहभागिता कर 11ः55 बजे बिलखुरा पहुंचेंगे । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बिलखुरा में नवीन अटल सुशासन भवन का निरीक्षण कर छतरपुर जिले के थाना चंदला अंतर्गत ग्राम दिवलीपुरवा प्रस्थान करेंगे। 

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...