बेटा एसडीएम,, दूसरा बेटा डीएसपी,,बहु डीएसपी फिर भी,, नगद नारायण लेते तहसीलदार साहब पकड़े गए
वेतन से नही भर रहा था पेट,तो मांगने लागे रिस्वत,
पन्ना रैपुरा तहसील के तहसीलदार इन्द्रमणी सोनी को लोकायुक्त सागर ने गिरफ्तार किया है. उन पर 3000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को तहसीलदार इन्द्रमणी सोनी को उनके बंगले से पकड़ा है. इस कार्रवाई से राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है. तहसीलदार पर आरोप है कि उन्होंने जमीन संबंधी एक मामले को निपटाने के बदले किसान कल्याण सिंह से 9 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जमीनी मामले के एवज में मांगी रिश्वत
लोकायुक्त सागर से मिली जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले में रहने वाले किसान कल्याण सिंह ने तहसीलदार इंद्रमणी सोनी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. किसान ने शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी के नाम पिपरिया कला में जमीन है, जिसपर अतिक्रमण हो गया है. इस अतिक्रमण को हटवाने के लिए किसान ने रैपुरा तहसीलदार को आवेदन दिया था. जिसके एवज में तहसीलदार ने 9 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
शिकायतकर्ता किसान कल्याण सिंह का दावा है कि वह तहसीलदार को पहले 4 हजार रुपए दे चुका है. जरूरी कागजी कार्रवाई होने के बावजूद तहसीलदार जानबूझकर उसके काम में टालमटोली कर रहा था. साथ ही और पैसे भी मांग रहा था, बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं था. सागर लोकायुक्त ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. प्लान के मुताबिक किसान रिश्वत के 3000 रुपए तहसीलदार को देने बंगले पर पहुंचा. वहीं पहले से घात लगाए बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. तहसीलदार के हाथ रिश्वत के पैसों से सने पाए गए, इस गिरफ्तारी से रैपुरा और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है.
WhatsApp
No comments:
Post a Comment