जल संकल्प हमारे कर्तव्यो को याद दिलाता है — ब्रजेन्द्र प्रताप सिह
जन सहभागिता से होगा जल संरक्षण
ग्राम पंचायत प्रतापुपर में सरपंच श्रीमती पुष्पा सेन ने जल गंागा संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें स्वैच्छिक संगठन से समर्थन एवं जनअभियान परिषद के स्वयंसेवको ने सहयोग किया ।समर्थन के कार्यकर्ता एवं पंचायत मित्रो ने रंगोली,जल कलश एवं जल संकल्प कराकर पानी बचाने , जीवन बचाने का संकल्प सभी उपस्थिति जनो से कराया।
जल संरक्षण एक अभियान है जल का संरक्षण हमारी भूमिका में होना चाइये
विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की यह अभियान संपूर्ण भारत में चलाया जा रहा है हम सब अपने पानी के स्रोत एवं जल कुड,कुआं नदी नाले नलकूप सभी का संरक्षण करे इसमें जनता की भागीदारी हो। सरकार बड़े कार्य करायेगी लेकिन ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल एवं साफ सफाई कराया पंचायत के कार्यक्षेत्र में आता है सरपंच एवं जनता की भागीदारी से हमारे पुराने परम्म्परागत जल संरचनायें सुरक्षित किया जाये ताकि जल गंगा संवर्धन अभियान सफल हो। विधायक जी ने कहा की समर्थन जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता बूद बूद पानी को सहेजना का कार्य एवं पंचायत के कार्य में सहयोग कर रहे जो सराहनीय है।
No comments:
Post a Comment