Tuesday, April 29, 2025

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 2 मई को पन्ना आगमन

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 2 मई को पन्ना 

जल गंगा संवर्धन अभियान एवं पंच-सरपंच सम्मेलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शुक्रवार, 2 मई को सुबह 7ः30 बजे दमोह से कार द्वारा प्रस्थान कर 9ः30 बजे पन्ना आएंगे। मंत्री श्री पटेल सतना बैरियर से किलकिला नदी उद्गम स्थल पहुंचेंगे एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में शामिल होकर सर्किट हाउस पन्ना आएंगे। इसके उपरांत 10ः45 बजे ग्राम पंचायत इटवांखास के बन्दरखोह रवाना होंगे। यहां बाघिन नदी उद्गम स्थल में पूजन उपरांत पंच-सरपंच सम्मेलन में सहभागिता कर 11ः55 बजे बिलखुरा पहुंचेंगे । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बिलखुरा में नवीन अटल सुशासन भवन का निरीक्षण कर छतरपुर जिले के थाना चंदला अंतर्गत ग्राम दिवलीपुरवा प्रस्थान करेंगे। 

WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...