जमीन से रोजगार का सफर,सफलता की जमीनी कहानी
स्वरोजगार की राह चुनकर सफल युवा उद्यमी बने तुषार साहा
तुषार साह अब नौकरी करते है सफल उधमी के रूप में नौकरी दे रहे है
पन्ना ब्यूरो -पन्ना नगर के कुंजवन निवासी 20 वर्षीय तुषार साहा स्वप्रेरणा से स्वरोजगार की राह चुनकर सफल युवा उद्यमी बने हैं। कम आयु में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर अपने लगन एवं परिश्रम की बदौलत तुषार ने कुंजवन में आरओ वॉटर के नाम से स्वयं का वॉटर प्लांट स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ा है। तुषार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ प्राप्त कर वॉटर प्लांट लगाया। उन्होंने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर स्वयं का उद्यम स्थापित किया।
12 के बाद खूद का संस्थान बनाया,शुद्ध पानी बेचकर कमा रहा लाखो रुपये
विभाग में नियुक्त रिसोर्स पर्सन से तुषार साहा को आवेदन एवं बैंक ऋण प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग भी मिला। तुषार ने बताया कि चार माह पूर्व स्थापित आरओ वॉटर प्लांट के लिए पीएमएफएमई योजना से चार लाख 75 हजार रूपए का ऋण प्राप्त हुआ था। इस दौरान मुझे एक लाख 66 हजार रूपए का अनुदान भी मिला। कुंजवन आरओ वॉटर प्लांट से प्रतिदिन शुद्ध पानी का प्रदाय पन्ना नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसके अलावा समय-समय पर शादी, पार्टी, जन्म दिन एवं भण्डारा जैसे कार्यक्रमों में भी मांग अनुसार समय पर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। स्वयं के उद्यम स्थापना एवं इसके सफल संचालन से आर्थिक रूप से सशक्त बनने में मदद मिली। स्थानीय स्तर पर गुणवत्तायुक्त पानी की मांग के कारण इनका कारोबार निरंतर बढ़ रहा है। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तुषार परिवार के सदस्यों के साथ उद्यानिकी फसलों की पैदावार भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं के रोजगार स्थापित करने में पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना वरदान साबित हुई। इससे अन्य युवाओं को भी स्वरोजगार स्थापित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है। विभाग के सहायक संचालक पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना में अब तक जिले के 135 व्यक्तियों को लाभ मिल चुका है। आगामी दिनों में भी वृहद स्तर पर उन्नतशील कृषकों सहित युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment