Saturday, October 11, 2025

अमानगंज में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

अमानगंज में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

खाद्य सुरक्षा एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आगामी पर्वों के दृष्टिगत अभियान संचालित कर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार राय द्वारा शनिवार को अमानगंज तहसील क्षेत्र में रेस्टोरेंट एवं मिष्ठान दुकानों सहित अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूना लिया गया। यहां जटाशंकर भोजनालय व रेस्टोरेंट से बर्फी, गोपाल स्वीट्स एवं चाट भंडार से खोवा एवं मां कामधेनु दूध डेयरी से पतीसा मिठाई का सैम्पल जांच के लिए लिया गया। निरीक्षण कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ममता मिश्रा एवं नायब तहसीलदार हेमंत अवधिया भी उपस्थित रहे l

WhatsApp

Tuesday, September 16, 2025

महिला को मिले 3 हीरे,चमक गई किसमत ,खुल गई लॉटरी

पन्ना की धरा ने एक साथ उगले 3 बेशकीमती हीरे, आदिवासी महिला की किस्मत पलटी, बिकते ही होगी मालामाल

पन्ना ब्यूरो -मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में गरीबी में गुजारा करने वाली एक आदिवासी महिला मालामाल हो गई है। पन्ना की धरा ने एक बार फिर 3 बेशकीमती हीरे उगले हैं। देश भर में प्रसिद्ध हीरो के लिए पहचाने जाने वाले पन्ना में आज फिर हीरा चमका और साथ ही चमकी है एक आदिवासी महिला की किस्मत। विनीता गोंड रातों-रात लखपति बन गई हैं। राजपुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता ने पटी हीरा खदान क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और नतीजा चौंकाने वाला रहा। उन्हें एक साथ 3 बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी है।

मेहनत और भाग्य का अद्भुत संगम

विनीता ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर अपने साथियों के साथ खदान लगाई थी। अब उनकी मेहनत और भाग्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। जब उन्होंने ये तीन हीरे खोजे, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तत्काल इन हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। 

नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे ये हीरे

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने इन हीरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन हीरों का कुल वजन क्रमशः 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है। इन तीन हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है, जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं। ​अब इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा। विनीता गोंड की यह कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि पन्ना की धरती में सचमुच कुछ खास है, जो किसी की भी किस्मत को रातों-रात बदल सकती है।



WhatsApp

Monday, September 15, 2025

युवक करता रहा टाइगर को पेड़ में चढ़कर इशारा, टाइगर ने छोड़ा अपना शिकार

पन्ना में युवक का बाघ से हुआ आमना-सामना, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

पन्ना ब्यूरो -मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उत्तर वनमंडल के देवेंद्र नगर रेंज में आज एक युवक का बाघ से आमना-सामना हो गया। अचानक सामने आये इस संकट से घबड़ाने के बजाय युवक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बिना समय गंवाए पास के पेड़ में चढ़ गया। आपको बता दे कि रावेन्द्र सिंह उर्फ़ चुन्नू सोमवार को जब जंगल में अपने मवेशियों को लेने गया हुआ था, उसी समय उसके नजदीक बाघ आ गया। मौत को सामने देख युवक ने अपनी जान बचाने के लिए पेड़ का सहारा लिया। तक़रीबन आधा घण्टे तक युवक पेड़ पर ही चढ़ा रहा और वहीं से मोबाइल पर परिजनों को सूचना दी। युवक के परिजन व ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे तथा युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। इस वन क्षेत्र के बीट गार्ड ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे ग्रामीणों के साथ पहुंचे और शोर-शराबा करके बाघ को जंगल की तरफ भगाया गया। पेड़ के ऊपर से युवक ने इस बाघ का वीडियो भी बनाया है। युवक को सकुशल घर पंहुचा दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी है।



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...