Tuesday, April 29, 2025

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 2 मई को पन्ना आगमन

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 2 मई को पन्ना 

जल गंगा संवर्धन अभियान एवं पंच-सरपंच सम्मेलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शुक्रवार, 2 मई को सुबह 7ः30 बजे दमोह से कार द्वारा प्रस्थान कर 9ः30 बजे पन्ना आएंगे। मंत्री श्री पटेल सतना बैरियर से किलकिला नदी उद्गम स्थल पहुंचेंगे एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में शामिल होकर सर्किट हाउस पन्ना आएंगे। इसके उपरांत 10ः45 बजे ग्राम पंचायत इटवांखास के बन्दरखोह रवाना होंगे। यहां बाघिन नदी उद्गम स्थल में पूजन उपरांत पंच-सरपंच सम्मेलन में सहभागिता कर 11ः55 बजे बिलखुरा पहुंचेंगे । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बिलखुरा में नवीन अटल सुशासन भवन का निरीक्षण कर छतरपुर जिले के थाना चंदला अंतर्गत ग्राम दिवलीपुरवा प्रस्थान करेंगे। 

WhatsApp

Sunday, April 27, 2025

जमीन से रोजगार का सफर,सफलता की जमीनी कहानी

जमीन से रोजगार का सफर,सफलता की जमीनी कहानी

स्वरोजगार की राह चुनकर सफल युवा उद्यमी बने तुषार साहा

तुषार साह अब नौकरी करते है सफल उधमी के रूप में नौकरी दे रहे है


पन्ना ब्यूरो -पन्ना नगर के कुंजवन निवासी 20 वर्षीय तुषार साहा स्वप्रेरणा से स्वरोजगार की राह चुनकर सफल युवा उद्यमी बने हैं। कम आयु में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर अपने लगन एवं परिश्रम की बदौलत तुषार ने कुंजवन में आरओ वॉटर के नाम से स्वयं का वॉटर प्लांट स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ा है। तुषार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ प्राप्त कर वॉटर प्लांट लगाया। उन्होंने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर स्वयं का उद्यम स्थापित किया। 

12 के बाद खूद का संस्थान बनाया,शुद्ध पानी बेचकर कमा रहा लाखो रुपये

विभाग में नियुक्त रिसोर्स पर्सन से तुषार साहा को आवेदन एवं बैंक ऋण प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग भी मिला। तुषार ने बताया कि चार माह पूर्व स्थापित आरओ वॉटर प्लांट के लिए पीएमएफएमई योजना से चार लाख 75 हजार रूपए का ऋण प्राप्त हुआ था। इस दौरान मुझे एक लाख 66 हजार रूपए का अनुदान भी मिला। कुंजवन आरओ वॉटर प्लांट से प्रतिदिन शुद्ध पानी का प्रदाय पन्ना नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसके अलावा समय-समय पर शादी, पार्टी, जन्म दिन एवं भण्डारा जैसे कार्यक्रमों में भी मांग अनुसार समय पर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। स्वयं के उद्यम स्थापना एवं इसके सफल संचालन से आर्थिक रूप से सशक्त बनने में मदद मिली। स्थानीय स्तर पर गुणवत्तायुक्त पानी की मांग के कारण इनका कारोबार निरंतर बढ़ रहा है। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तुषार परिवार के सदस्यों के साथ उद्यानिकी फसलों की पैदावार भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं के रोजगार स्थापित करने में पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना वरदान साबित हुई। इससे अन्य युवाओं को भी स्वरोजगार स्थापित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है। विभाग के सहायक संचालक पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना में अब तक जिले के 135 व्यक्तियों को लाभ मिल चुका है। आगामी दिनों में भी वृहद स्तर पर उन्नतशील कृषकों सहित युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

 


WhatsApp

नरवाई जलाने पर हुई कार्रवाई,भसूड़ा निवासी संतोष कुमार द्विवेदी पर जुर्माना

नरवाई जलाने पर हुई कार्रवाई,भसूड़ा निवासी संतोष कुमार द्विवेदी पर जुर्माना

जिला मजिस्ट्रेट ने अर्थदण्ड के लिए जारी किया नोटिस

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं पर रोकथाम के उद्देश्य से गत दिवस विभागीय अधिकारियों को शासन के निर्देशों के तहत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। इस क्रम में जिले में नरवाई जलाने की दो घटनाओं पर संबंधित एसडीएम एवं उप संचालक कृषि के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर न्यायालय द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 तथा म.प्र. पर्यावरण विभाग की अधिसूचना के प्रावधानों के उल्लंघन पर संबंधित दो व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सोमवार, 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक उपस्थित होकर पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा पर्यावरण की क्षतिपूर्ति के लिए 5-5 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा। अनुपस्थिति पर एकपक्षीय कार्यवाही कर प्रकरण में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पन्ना तहसील के ग्राम भसूड़ा निवासी संतोष कुमार द्विवेदी को 1.7400 हेक्टेयर में तथा शाहनगर तहसील के ग्राम आमा निवासी बालगोविंद साहू को 1.239 हेक्टेयर में गेहूं फसल की नरवाई जलाने पर नोटिस जारी किया गया है। 

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...