Monday, January 22, 2024

पटवारी जी सुधर जाओ ,नही उल्टे लटक जेहो ,विधायक जी के तीखे बोल,देखिए वीडियो

विधायक जी अब उल्टा लटका देंगे,कलेक्टर कुछ नही कर लेंगे

अफसरी का जमाना गया ,अब चलेगा नेता जी डंडा,

The Umeedपन्ना-मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया के जमाने में बयानों का दौरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है ,कोई बाप का राज,तो  कोई औकात की बात ,,तो कोई उल्टा लटकने की बात कर रहा है,, यह चर्चाएं लगातार सुर्खियां बटोर रही है ,आपको विदित हो कि पिछले 5 सालों की सरकार में अफसर शाही इस प्रकार हावी हुआ है की अब अफसर का अंदाज अलग ही देखने को मिलता रहा है कोई अफसर औकात की बात करता है तो कोई धमकी देकर अपनी बात करता है  मध्यप्रदेश में कहीं ना कहीं बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं ,ऐसा ही मामला पन्ना जिले को गुनोर विधानसभा के एक गांव में विकसित संकल्प यात्रा के दौरान एक हितग्राही अपनी राशन कार्ड की शिकायत को लेकर भाजपा विधायक राजेश वर्मा के पास शिकायत करने पहुंचे, कि पटवारी द्वारा राशन कार्ड बनाने की एवज में 4000 की रिश्वत की मांग की जा रही है और रो-रो कर अपनी व्यथा हितग्राही ,विधायक जी को बता रहे थे ,और विधायक जी जनता की समस्या सुन तेवर में आकर पटवारी जी को उल्टा लटकने की बात कह डाली ,,सुनो पटवारी जी उल्टा लटका देंगे  कोई कुछ ना कर पाएगा ,,कलेक्टर कुछ न कर लेंगे ,होश में रहना और विधायक जी ने हितग्राही को समझाते हुए उसका आवेदन रखकर उसे राशन कार्ड बनने का आश्वासन दिया ,

अफसर शाही हावी, नही सुन रहे अधिकरी कर्मचारी ,,

अफसर शाही शासन हावी होने के कारण आज विधायकों को भी कर्मचारियों अधिकारियों को डांटना पड़ रहा है अभी कुछ ही दिन पहले पवई विधायक के एक नहीं दो दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें पवई विधायक पहलाद लोधी ने तहसीलदार एसडीएम को जमकर फटकार लगाई थी वहीं अधिकारियों को बाप  का राज वाला बयान भी खूब वायरल हो रहा था विकसित संकल्प यात्रा में लापरवाहियों के दौरान पवई और गुनोर  विधायक के  वीडियो जिले की सुर्खियां बने हुए है



WhatsApp

पवित्र नगरी हुई राममय ,जगह जगह राम - नाम की धूम ,रोड में जलाये गए 11000 दीप

सुबह से लेकर रात तक दीवाली की तरह मनाया गया उत्सव ,

जगह जगह डीजे लगाकर रामभक्ति में रस में डूबा पन्ना 

The umeed पन्ना-:भारत के स्वर्णिम इतिहास में 22 जनवरी की तारीख सदा-सदा के लिए अमर हो गई। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला टेंट से मंदिर में प्रवेश कर गए

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य यजमान के रूप में भगवान राम की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान अयोध्या ही नहीं पूरा देश राममय हो गया है। इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख जयकारो से गुंजा पन्ना ,,वही पवित्र नगरी पन्ना में भी अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को आज जिले में भी उत्सव के रूप में मनाया गया। एक सप्ताह पूर्व से ही मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था। मंदिरों में श्रद्धालुगण रामधुन और भजन कीर्तन के आयोजन में उत्साह के साथ सहभागी बने। आध्यात्मिक माहौल और राममय वातावरण में आम  नागरिकों ने अपने घरों में दीप जलाए। प्रमुख स्थानों पर प्रभात फेरी और कलश यात्राएं भी निकाली गई। संपूर्ण पन्ना भक्ति में डूबा नजर आया। लोगों ने घरों में आकर्षक रंगोली सजाई और आतिशबाजी भी की। संपूर्ण उत्सव दीपावली पर्व की तरह मनाया गया।अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर के एक दिन पूर्व से ही संपूर्ण पन्ना के धार्मिक स्थलों पर आकर्षक लाइटिंग की गई, वहीं घरों में प्रतिष्ठानों एवं शासकीय कार्यालय को भी आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। जिले के अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए और भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। भोग प्रसादी का वितरण एवं जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया।

गायत्री मंदिर के सामने ,,सड़क  पर  11000 दीपो से जगमगाया पन्ना 

पन्ना के बेनिसागर मोहल्ले में गायत्री मंदिर के सामने सड़क में 11000 दीपक जलाकर मनाया उत्सब ,जगह जगह डीजे लगाकर ,राम के गानों में थिरके रामभक्त ,जगह जगह ,लोगो ने उत्सव के उपलक्ष्य में खीर ,प्रसाद का वितरण ,सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में लगी रही लाइन ,पटाखों दीप से जगमगा गई पवित्र नगरी ,

एलडी स्क्रीन लगाकर ,राम लला उत्सब कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

जिला मुख्यालय पर श्रीराम जानकी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। यहां पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर हरजिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा भी उपस्थित रहे।



WhatsApp

सरकारी स्कूल राम भरोसे ,स्कूल देखो तो लटके मिलते है ताले

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, प्राथमिक शाला पाठा मे लटका मिला ताला

The Umeed पन्ना _ पन्ना जिले की शिक्षा ,अब विभाग  की स्थिती इन दिनो बदतर है शासकीय विद्यालय मनमाने ढंग से संचालित हो रहे है। शिक्षा अधिकारी एस बी मिश्रा जब से पदस्थ हुए पूरे जिले की शैक्षणिक व्यवस्था चरमराई हुई है। क्योकि उनका कोई दबाव नही है और न ही वह स्वंय निरीक्षण करते है। शिक्षको को समय समय पर नोटिस देकर वसूली अभीयान मे लगे रहते है। इसी लिए लापरवाह शिक्षक लगातार विद्यालयो से अनुपस्थित रहते है। अनेक विद्यालयो मे ताला लटकते हुए भी देखा जा सकता है। इसी प्रकार का मामला झरकुओ संकुल अन्तर्गत आदिवासी बहुल्य प्राथमिक शाला पाठा का प्रकाश मे आया है। जहां पर विगत दिवस 19 जनवरी को विद्यालय मे ताला लटकता रहा तथा विद्यालय आये छात्र वापिस अपने घर चले गयें। क्योकि विद्यालय मे कोई भी शिक्षक उपस्थि नही रहा। स्थानीय लोगो ने संबंधित पदस्थ शिक्षको पर कार्यवाही की मांग की है।


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...