Saturday, December 23, 2023

किसानों के हल्ला बोल के बाद बनाये अलग अलग धान खरीदी केंद्र

किसानों के हल्ला बोल के बाद बनाये  अलग अलग धान खरीदी केंद्र

गौरा एवं बराछ में पृथक-पृथक धान खरीदी केन्द्र बनाए गए,

पन्ना/मध्यप्रदेश जिले में खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 अंतर्गत वर्तमान में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य चल रहा है जहाँ आगामी 19 जनवरी तक धान खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। किसानों की सुविधा के दृष्टिगत जिले में अब तक 44 धान खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। 

किसानों के हल्ला बोल पर जगा प्रशासन,

पहले तो गोरा खरीदी केंद्र पर तहसीलदार ने पहुच कर इस खरीदी केंद्र को बंद करवा कर यहाँ का केंद्र ,बराछ केंद्र शिफ्ट के आदेश किये गए , जब गांव के किसान इकट्ठे होकर पन्ना कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल और ज्ञापन देकर खरीदी केंद्र जहां का तहां करने की मांग की गई थी तब दहशत में आए प्रशासन में धान खरीदी केदो को पृथक पृथक कर क्रम में प्राथमिक सहकारी समिति गौरा अंतर्गत किसानों से ग्राम गौरा एवं बराछ में खरीदी केन्द्र की मांग प्राप्त होने पर किसानों की सुविधा के लिए गौरा एवं बराछ में पृथक केन्द्र भी बनाए गए हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने बताया कि किसानों से प्राप्त मांग अनुसार सहकारी समितियों में सहकारिता एवं कोऑपरेटिव बैंक से प्राप्त अनुशंसा तथा महिला स्वसहायता समूह के संबंध में जिला पंचायत से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर लगातार नवीन खरीदी केन्द्र बनाए जा रहे हैं। उपार्जित धान का निरंतर गोदामों में भण्डारण और किसानों को राशि का भुगतान भी समय पर कराना सुनिश्चित किया गया है  जिले में अब तक 2 हजार 341 किसानों से एक लाख 51 हजार 688 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा चुका है।

देखे ,वीडियो



WhatsApp

काम छोड़ ,धूप में बैठ रहे लोग,ठंडी से बचाव में सड़के भी सुनसान

सर्द हवाओं ने जिले में बढ़ाई ठिठुरन, 10 डिग्री से नीचे आया पारा

सार्वजनिक स्थलों में जले अलाव,जन जीवन हुआ प्रभवित 

पन्ना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में इन दिनों ठंड का कहर  देखा जा रहा है जहां पर सर्द हवाओं के कारण ,ठिठुरन और कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहाँ लोगो का जन जीवन गंभीर रूप से प्रभवित हो रहा है वही पन्ना जिले में 8 डिग्री से नीचे  पारा पहुच गया है वही लोग ठंड से  बचने के लिए  ,पॉलीथिन और कचरा जलाकर लोग ठंड से बचाव कर रहे है नगर पालिका ने सार्वजनिक कुछ स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है   गरीबों के लिए आश्रय स्थल में रुकने के लिए निशुल्क व्यवस्था नगर पालिका ने की है ,आपको बता दें कि जिले में ठंडी  हवाओं के चलते,, ठंड का प्रभाव और बढ़ता चला जा रहा हैअधिकतम तापमान 20.6 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है,,लोग काम छोड़ धूप सेकते रहते है ,,वही जन जीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है

नही हुआ प्राइवेट स्कूलो का समय परिवर्तन,

जिले में ठंड  के कारण अभी भी प्राइवेट स्कूलों का समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही हुआ है वहीं बच्चे 8:00 बजे कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं,,,जहाँ सुबह लोग ठंड के बचाव के कारण 9:00 के बाद घर से बाहर निकलते हैं और रात्रि में 8:00 बजे तक लोग अपने घर की ओर जाते है रोड और बाजार में सन्नाटा छा जाता है, नगरपालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले का कहना है हम ठंड से बचने के लिए अलाव और गरीबो के लिए आश्रय स्थल में रुकने के लिए निःशुक्ल व्यवस्था की गई है,



WhatsApp

Monday, December 11, 2023

होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज ,रेत चेकिंग के दौरान अभद्रता का मामला

होमगार्ड सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज


खनिज विभाग के दल द्वारा सोमवार को खनिज चेकिंग के दौरान दहलानचैकी के पास अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश में आने पर कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि सुबह 10 बजे खनिज एवं सहायक खनिज अधिकारी सहित सैनिक खूब सिंह यादव और रामखिलावन यादव खनिज चेकिंग के लिए गए थे। इस दौरान दहलानचैकी के पास आयशर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 35 एए 3876 की ट्राली में भरी रेत आते देखकर रूकवायागया। इसी समय बाइक से पहुंचे बहादुरगंज थाना अजयगढ़ निवासी पिंटू रावत और शनि रावत द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई और रोकने पर सड़क पर रेत फेंककर भाग गए। अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर सैनिक सब्बीर खान द्वारा सिविल लाइन चैकी प्रभारी से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 353, 332, 186, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।  


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...