Monday, February 13, 2023

पन्ना जिले को ,,,अवैध खनन की राजधानी बना दिया सरकार ने,,कलेक्टर को धमकी दे गये कमलनाथ

पन्ना जिले को,अवैध खनन की राजधानी बना दिया सरकार ने

मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले CM अपना हिसाब दे कमलनाथ की  चक्की देर से ही पर  बहुत बारीक  पीसती है,, 

कलेक्टर को  धमकी दे गये कमलनाथ ,

स्वच्छ छवि वाले को देंगे कांग्रेश का टिकट – कमलनाथ,,

हमारे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले 90 माह का हिसाब नहीं दे रहे हैं-कमलनाथ

हर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करने वालों को कब पहचनेगी कांग्रेस

पन्ना ब्यूरो -मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सुधबुध आहट और चुनावी मौसम को देखते हुए आम सभाओं का आगाज मध्यप्रदेश में चालू हो गया  है , भाजपा के गढ़ में  कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव के नजदीक सक्रियता बढ़ाने के लेकर  ,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  पन्ना के अजयगढ़ पहुंचे और पत्रकार वार्ता की ,,,अजयगढ़ आने के पहले हनुमान जी को प्रणाम कर के आया हु , हमने मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया है , वही भाजपा पर  साधा निशाना ,,,कहा भारतीय जनता पार्टी 215 महीने का हिसाब नहीं दे रही और हमसे 15 महीने का हिसाब चाहती है, उन्होंने कहा कांग्रेस मे स्वच्छ छवि वालों को सर्वे कराकर ही टिकट दिया जाएगा ,,सर्वे एक इशारा होता है,, स्थानीय संगठन से चर्चा कर टिकट पर सहमति जताई जाती है ,,अगर भाजपा उन लोगो से दुखी है तो दुखी है, क्या कर सकते है ,,,हमारा संगठन मजबूती के साथ काम कर रहा है हमारा चुनाव भाजपा से नहीं भाजपा के संगठन से है  साथ ही कमलनाथ ने भाजपा को आड़े हाथों लिया कहा भाजपा के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे इसलिए सरकारी अधिकारियों को लेकर विकास  यात्रा निकाल रहे हैं,,,  इसको तो हिसाब यात्रा का नाम देते तो पता चलता कि शिवराज जी आपने जनता के साथ कितना हिसाब  किया,,, तब शायद इस विकास यात्रा की जरूरत ना पड़ती वही पन्ना को अवैध खनन की राजधानी बना दिया है आपकी सरकार ने ,,,,,,, भाजपा ने मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा ,बेरोजगारी एवं किसानों ,युवाओं के भविष्य का सत्यानाश किया है जनता को मध्य प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर हम जनता को भरोसा दिलाएंगे,,,

वहीं मंच से बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब मेरी सरकार बनी थी तो शिवराज जी ने  भ्रष्टाचार,अपराध मैं नंबर वन प्रदेश दिया था मैंने काम करना शुरू किया और हमारी सरकार गिरा दी,,, हमने किसानों का कर्जा माफ करना शुरू किया उन्हें रास नहीं आया और हमारी सरकार गिरा दी  उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  को चुनौती दी कि मंच पर खड़े हो जाइए मैं अपना हिसाब देता हूं आप अपना हिसाब दीजिए सब कुछ सामने निकल कर आ जाएगा,,,  उन्होंने भाजपा की विकास यात्रा को निकास यात्रा का नाम दिया ,,,

पन्ना  कलेक्टर संजय कुमार  के वीडियो पर भी बरसे ,, जो विकास यात्रा के दौरान  देते हुए  25 साल तक भाजपा का साथ देने का भाषण दे रहे है उन्होंने मंच से कलेक्टर को चेतावनी दी कहा तुम गिनती गिन लो कितने महीने रहोगे साथ अपने दिन गिनना चालू कर दो ,, कमलनाथ की चक्की देर से पर बहुत बारीक पीसती है उन्होंने कहा मोदी जी ने दो करोड़ रोजगार देने को कहा था पर नहीं दिया  शिवराज ने प्रदेश को महंगाई और बेरोजगारी दी आम आदमी परेशान है  शिवराज केवल बोलते अच्छा है और कलाकार बहुत अच्छे है  उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भर्ती हो जाना चाहिए और वही अभिनय करें क्योंकि वह अभिनय करने में माहिर हैं उन्होंने मंच से कहा कि पन्ना मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन की राजधानी बन गया है 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को किया दरकिनार  

मंच पर ही करते रहे अनुशासनहीनता अपने संगठन प्रभारी को माइक देने से किया इनकार मंच पर ,अनुशासनहीनता ,,, कमलनाथ ने भी कहा शांत हो जाओ



WhatsApp

Thursday, February 9, 2023

ऐसे आईएएस पर नाज है ,सरकार की विकास यात्रा पर ,कलेक्टर ने कर दी भविष्यवाणी

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के आते ही भाजपा की विकास यात्रा पर , नेताओ से ज्यादा मेहनत पन्ना कलेक्टर  के खाते में

पन्ना के आईएएस संजय कुमार मिश्र पर चढ़ा राजनीति का रंग,,,

पन्ना ब्यूरो -मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा पर जगह-जगह रोचक मामले सामने आ रहे हैं कहीं जनता विकास यात्रा को "विनाश यात्रा" बता रही है, तो कहीं विकास यात्रा का बड़ा गुणगान किया जा रहा है वही एक नया मामला पन्ना जिले के अमानगंज से सामने आया जहां पर ,पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र पर राजनीतिक रंग चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है जहां पर विकास यात्रा के भाषण के दौरान कलेक्टर ने "प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भविष्यवाणी कर डाली" विकास यात्रा को संबोधित करते हुए विकास की जगह  जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी कहते है , की देश की आज़ादी का 75 वर्ष चल रहा है  25  साल बाद शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा ,प्रधानमंत्री जी का  सपना है कि जब शताब्दी वर्ष हो तब भी यह सरकार रहे ,ऐसे मैं आपको इसी मेहनत के साथ आगामी 25 वर्ष इसी सरकार के साथ बने रहना है किसी के भटकाने या बहकावे में आने की जरूरत नहीं है ,,,,,इस प्रकार की बयान सीधे तौर पर एक पार्टी विशेष के लिए प्रेरित करता है जो एक आईएस स्तर के अधिकारी को कतई शोभा नही देता  ,,,,पन्ना कलेक्टर की इस प्रकार की संबोधन एवं भाषण के दौरान यह वीडियो कैमरे पर कैद कर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जिससे वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही"""' विपक्ष ने सवालों का पिटारा दाग दिया है"" पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र इससे पहले भी जिले की ही नहीं मध्यप्रदेश की सुर्खियों में अपना नाम कमा रहे थे क्योंकि हाई कोर्ट ने टिप्पणी की थी ,कि पन्ना कलेक्टर एक भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे क्योकि, नगर,जिला,जनपद एवं ग्राम पंचायतों के चुनाव को प्रभावित करने के आरोप प्रतिनिधियों ने लगाए थे,और हाई कोर्ट में रिट पिटिशन दायर करने के बाद हाई कोर्ट के जज ने टिप्पणी कर जवाब मांगाथा

 वहीं कांग्रेस की पीसीसी मेंबर पप्पू दीक्षित ने अमानगंज विकास यात्रा के दौरान भाजपा के पक्ष में लोगों को संबोधित एवं भाजपा एजेंट के रूप में कार्यरत ,कलेक्टर पन्ना को तत्काल हटाने की मांग की है एक आईएएस अपने पद की मर्यादा बनाए रखें  ,,,,,,



WhatsApp

Friday, February 3, 2023

मदर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व की बेटी, पी 151 के द्वारा तीसरी बार 4 शावको को दिया गया जन्म

पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी 151 ने जन्मे 4 शावक ,प्रबन्धन में खुशी की लहर

मदर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व की बेटी, पी 151 के द्वारा तीसरी बार 4 शावको को दिया गया जन्म

पन्ना ब्यूरो- मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में  कल ही ,मादर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व टी 1 की मौत हो जाने से टाइगर रिजर्व में दुख का मातम छाया हुआ था,,, वही आज सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व खुशी का माहौल देखा जा रहा है क्योंकि बाघिन टी-1 की ,बेटी पी-151 ने 4 शावको को जन्म दिया है पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला परिक्षेत्र में बाघिन पी-151 अपने 4 शावको के साथ देखी गई,,, जहां पर सैलानियों एवं पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने इन खुशी के क्षणों को अपने कैमरे में कैद कर लिया,,, जहां पर बाघों के सड़कों की उम्र लगभग 3 माह बताई जा रही है ,,,,वहीं बाघिन एवं चारो शावक पूरी तरह से स्वस्थ है दादी  की मृत्यु के पश्चात ,,,बेटी द्वारा चार शावको के जन्म से  पन्ना पार्क के कुनबे में शामिल होने से पन्ना टाइगर रिजर्व में 4 बाघों का कुनबा और बढ़ गया है वही इन बढ़ रहे बाघों के कुनबे में ,,,,पन्ना लैंडस्केप में बाघों के स्थापित होने में पन्ना टाइगर रिजर्व अहम भूमिका निभा रहा है ,,,,वर्तमान में नई बाघिनों  के द्वारा शावको को जन्म दिए जाने पर पार्क प्रबंधन द्वारा उन्हें विशेष सुरक्षा दी जा रही है

पन्ना टाइगर रिजर्व में जिस तरह से बाघों का कुनबा बढ़ रहा है और उनकी टेरिटरी का क्षेत्र घट रहा है, इससे प्रबंधन को इनकी सुरक्षा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या अधिक और टेरिटरी क्षेत्र कम पड़ रहा है 




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...