Saturday, January 21, 2023

अजयगढ़ रेत के खनन माफिया ने , मंत्री से लेकर शिवराज सरकार के सिस्टम को ठोकी ताल

जीजा जी की देन ,रामनई वाले पांडेय जी की देन ,राम नाम सत्य है,केन की देन के,मजाकिया स्लोगन देकर सिस्टम को चुनोती

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन ,मजाक बना है प्रशासन,कार्यवाही से क्यो बच रहा है खनिज विभाग 

फर्जी टोकन के माध्यम से रेत माफिया बेच रहा रेत,प्रशासन मौन

रेत का उत्खनन कर एलएनटी से लोड हो रहे वाहन

पन्ना ब्यूरो- अजयगढ़ क्षेत्र में एक दबंग रेत माफिया शासन व प्रशासन को चैलेंज देकर अजयगढ़ की केन नदी से अवैध रेत खनन कर फर्जी टोकन के माध्यम से खुलेआम रेत बेच रहा है मामला यूं ही नहीं है साहब यह ठेकेदार तो प्रशासन का जनता के सामने मंत्री से लेकर  शिवराज सरकार के सिस्टम  तक का मजाक बना के रखा है  क्योंकि इसने मजाकिया टोकन बनाकर जिला प्रशासन एवं खनिज मंत्री ,सरकार को आड़े हाथ लिया है जहां पर कहीं "जीजा जी की देन" तो कहीं" रामनई वाले पांडे जी की देन" राम नाम सत्य है कैन की देन के नाम से फर्जी टोकन देकर अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन करवाया जा रहा है इसकी जानकारी लगने के बाद भी प्रशासन ने इस विषय में किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया है और धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन जारी है  और शासन के राजस्व की चोरी कर रहा है क्षेत्र की आम जनता को प्रधान मंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास व निजी  कार्यो के लिए रेत उपलब्ध नहीं हो रही लोगो को मजबूरी बस महंगी रेत लेनी पड़ रही है वही दबंग रेत माफिया खुलेआम अजयगढ़ क्षेत्र में अपना खुद का सिक्का चलाकर क्षेत्र की खनिज सम्पदा को बेचकर शासन को करोड़ों रुपया का चूना लगा है

खदान का ठेका होने के बाद ,नहीं हुआ अनुबंध फिर भी जिले में रेत का अवैध  उतखनन जारी,बिना परमिशन  के अवैध  रेत के नाका संचालित , आखिर किसका संरक्षण  ,रेत माफिया की दबंगई ऐसी की ना कोई ठेका न कोई एग्रीमेंट न कोई फिटपास फिर भी एक कागज के टुकड़े में रेत की चोरी खुलेआम की जा रही है रेत माफिया के फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर अजयगढ़ क्षेत्र की आम जनता राज्यपाल के नाम ज्ञापन लेकर तहसीलदार अजयगढ़ के पास पहुंची एवं रेत का अवैध उत्खनन बंद करने व फर्जी टोकन के माध्यम से रेत की चोरी करने वाले खनन माफिया पर कार्यवाही करने मांग आम जनता ने की है सवाल इस बात का है की फर्जी टोकन के माध्यम से केन नदी की रेत खुलेआम बेची जा रहे है और प्रशासन मौन है जबकि शासन को करोड़ों रुपया की राजस्व की हानि हो रही है ! अवैध रूप से संचालित खदाने वीरा ,भानपुर ,बरकोला ,रामनई, में गुर्गो द्वारा पुलिस के संरक्षण में रेत को खदाने संचालित हो रही है अब इसका मसीहा कोन है ????

सुरेंद्र कुमार अहिरवार  तहसीलदार अजयगढ़ का कहना है  रेत के अवैध उत्खनन  और फर्जी टोकन देकर और नाका लागकर अवैध वसूली के आरोप है  जांच करवा कर कार्यवाही  की जाएगी





WhatsApp

Wednesday, January 18, 2023

नही थम रहा वन्य जीव की मौतों का सिलसिला ,विभाग की कार्यप्रणाली संदिग्ध

पन्ना टाइगर रिजर्व के एक और तेन्दुए की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत,

घंटो बीत जाने के बावजूद नही पहुंचा वन अमला  ,वन अमला अनुभूति  कार्यक्रम मे मस्त 

ब्यूरो पन्ना /मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आला अधिकारीयो की सख्ती जमीनी स्तर पर नाकाम साबित हो रही है, जिसके चलते 17 जनवरी मंगलवार को एक बार फिर पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत बमुरहा ग्राम से एक तेंदुए के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों ने मृत तेंदुए के शव को खेत में पड़ा देखा, और कई बार वन विभाग से संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन पवई वन अमला अपने अनुभूति कार्यक्रम में मदमस्त रहा, और घंटों बीत जाने के बावजूद शाम 5 बजे तक मौके पर नही पहुंचा, 

नही थम रहा है मौत का सिलसिला 

बता दें कि वन्य प्राणीयो की मौतों को रोकने के लिए आला अधिकारीयो द्वारा धारा 144 तक लागू कर दी गई है, लेकिन न तो वन्य प्राणियों की मौत थमने का नाम ले रही है, और ना ही शिकारियों के हौसले पस्त हो रहे हैं, फिल्हाल हमारे द्वारा फोन पर हुई चर्चा में DFO पुनीत सोनकर का कहना है कि मुझे कुछ देर पहले ही घटना की जानकारी लगी है और तुरंत वन अमले को मौके पर पहुँचने के निर्देश दिये है, लेकिन वन विभाग की इस घनघोर लापरवाही के चलते मौका स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम लगा हुआ है,वही किसी अन्य जानवर के द्वारा तेंदुए के शव को क्षति पहुंचाने का भी अंदेशा बना हुआ है



WhatsApp

Tuesday, January 17, 2023

अवैध रेत कारोबार पर किसका का संरक्षण , कोन करवा रहा है धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन ,पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध

नहीं थम रहा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन अजयगढ क्षेत्र मे लगातार चल रहा कारोबार

पन्ना ब्यूरो -अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत केन नदी मे लगातार रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। ठेकेदार रश्मित मल्होत्रा द्वारा दूसरे नाम से रेत खदानो का ठेका ले लिया है। लेकिन अभी तक उसका अनुबंध नही हुआ है जिससे अवैध रूप से अन्य ठेकेदारो से मिलकर रेत का कारोबार लगातार किया जा रहा है। अजयगढ क्षेत्र मे बरोली, खरोनी, बीरा, रामनई, उदयपुर सहित लगभग एक दर्जन स्थानो पर अवैध खनन का कारोबार जेसीबी तथा प्रतिबंधित मशीनो के माध्यम से किया जा रहा है। 
बरोली के पास केन नदी की धारा रोक कर छतरपुर के लिए नहरा गांव के पास अस्थाई पुल का निर्माण भी किया गया है। उक्त पुल के माध्यम से रेत के डम्फर दिन रात निकल रहे है। अजयगढ तहसील के पूरे क्षेत्र मे अवैध कारोबार चल रहा है। खनिज, पुलिस तथा राजस्व विभाग मूक दर्शक की भूमिका निभा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा अनेको बार शिकायते करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है। बीरा खदान मे चौकी प्रभारी की मिली भगत से लगातार रेत का उत्खनन परिवहन स्थानीय ठेकेदारो की मिली भगत से कराया जा रहा है। उसपर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। आखिर कब तक यह कारोबार चलता रहेगा तथा शासन को मिलने वाले राजस्व की चोरी होती रहेगी। खनिज मंत्री का जिला होने के बावजूद प्रतिबंध न लग पाना खनन मंत्री की कार्य प्रणाली पर भी लगातार प्रश्न चिन्ह खडे हो रहें है। विपक्ष के नेताओं द्वारा भी अनेको बार ज्ञापन देने के बावजूद यह अवैध कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है। 

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...