सामुदायिक स्वामित्व से ही सफल होगा जल जीवन मिशनः-श्रीमती मीना राजे
पन्ना ब्यूरो -स्वंयसेवी संस्था समर्थन द्वारा जल जीवन मिशन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शानवी लैंडमार्क होटल में किया गया, उक्त कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श मीना राजे उपस्थित रही तथा उक्त कार्यशाला मे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से एस.डी.ओ. गौरव सराफ, समर्थन संस्था से विशेषज्ञ आशीष विश्वास, स्वच्छ भारत मिशन से जिला समन्वयक जयंती अहिरवार, एनआरएलएम से ओमप्रकाश सोनी, जल जीवन मिशन की जिला समन्वयक रामश्री तिवारी ने मंच से जल एवं स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत में जरधोवा की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सदस्य सुशीला दीदी और जल मित्र खिलन बाई को उनके समुदाय स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबांधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती मीना राजे जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पन्ना के हर एक गांव तक पानी पहुंचाने को लेकर प्रथम लक्ष्य के तौर पर लिया है और विभिन्न विभागों और पंचायतों के बीच समन्वय स्थापित करके सरकार की मंशा अनुरूप घर घर मे पाईप लाईन के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जायेगा। तत्पश्चात् अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार द्वारा जो लक्ष्य तय किया गया है कि अंतिम छोर तक हमारी योजना कैसे पंहुचे इस उद्देश्य को लेकर हमे योजना को सफल बनाना है। केवल यह अभीयान कार्यशाला तक सीमित ना रहे और हम लोग विभाग और समाज सेवी संस्थाओं की मदद से जिले में पानी और स्वच्छता की स्तिथि में सुधार हो सके इसके लिये काम करना होगा। कार्यशाला को अनेक लोगो ने संबोंधित किया जिसमे मुख्य रूप से आशीस विश्वास, गौरव सर्राफ जयंती अहिरवार, रामश्री तिवारी आदि। WhatsAppWednesday, August 24, 2022
Tuesday, August 23, 2022
जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन सदस्यों और सभापति का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ
जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन
पन्ना ब्यूरो -जिला पंचायत कार्यालय पन्ना के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला पंचायत की सात स्थाई समितियों के गठन के लिए सदस्यों और सभापति का निर्वाचन हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संभागायुक्त द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी बालागुरू के. द्वारा समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यवाही संपन्न करवाई गई। सभी समितियों के सदस्यों और सभापति का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ। शिक्षा समिति के अतिरिक्त प्रत्येक समिति में 5-5 सदस्यों के निर्वाचन के बाद समिति के सभापति का निर्वाचन सम्पन्न कराया गया, जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष का शिक्षा समिति के अध्यक्ष होने संबंधी प्रावधान के कारण शिक्षा समिति के 4 सदस्यों का चुनाव कराया गया। स्थाई समिति सदस्यों के निर्वाचन के बाद निर्वाचित समिति सदस्यों द्वारा समिति के सभापति का चयन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जिपं वार्डों के सदस्य सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी और परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार उपस्थित थे।
स्थाई समितियों के निर्वाचित सदस्य
कृषि समिति में संतोष यादव, जैना बाई, अनीता सिंह, दिनेश भुर्जी और रचना पटेल, संचार एवं संकर्म समिति में अनीता सिंह, जैना बाई, इमरती देवी, अमर सिंह और संध्या लोधी, सहकारिता एवं उद्योग समिति में संध्या लोधी, रामकुमार अहिरवार, कु. प्रभा गौड़, अमर सिंह और रचना पटेल, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति में अनीता अंगद प्रजापति, इमरती देवी, राघवेन्द्र सिंह, रामकुमार अहिरवार और संतोष यादव, वन समिति में अमर सिंह, अनीता अंगद प्रजापति, राघवेन्द्र सिंह, रचना पटेल और अनीता सिंह तथा जैव विविधता समिति में दिनेश भुर्जी, कु. प्रभा गौड़, रामकुमार अहिरवार, इमरती देवी और जैना बाई सदस्य निर्वाचित हुईं। शिक्षा समिति में अनीता अंगद प्रजापति, कु. प्रभा गौड़, संतोष यादव और संध्या लोधी का सदस्य पद पर निर्वाचन हुआ। शिक्षा समिति में एक सदस्य अनुसूचित जाति वर्ग से और एक महिला सदस्य होना भी जरूरी है।जिला पंचायत की एक अन्य समिति सामान्य प्रशासन समिति में जिला पंचायत अध्यक्ष के समिति के सभापति होने का प्रावधान है, जबकि सात स्थाई समितियों के अध्यक्ष सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य होते हैं।
स्थाई समितियों के निर्वाचित अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह सामान्य प्रशासन समिति तथा उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह यादव शिक्षा समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि कृषि समिति के अध्यक्ष संतोष यादव, संचार तथा संकर्म समिति की अध्यक्ष अनीता सिंह, सहकारिता और उद्योग समिति की अध्यक्ष संध्या लोधी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अनीता अंगद प्रजापति, वन समिति के अध्यक्ष अमर सिंह तथा जैव विविधता समिति के अध्यक्ष दिनेश भुर्जी निर्वाचित हुए हैं।
Monday, August 22, 2022
नाबालिग से दुष्कृ्त्य करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं जुर्माना
नाबालिग से दुष्कृ्त्य करने वाले आरोपी को आजीवन (शेष प्राकृत जीवन काल तक) कारावास एवं जुर्माना
पन्ना। कार्यालय-जिला लोक अभियोजन अधिकारी,जिला-पन्नाृ के मी.प्र./सहा.जि.लो. अभि.अधि.,ऋषिकांत द्विवेदी द्वारा बताया गया कि, अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 27.10.2019 को अभियोक्त्री की दादी ने थाना देवेन्द्रनगर में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 26.10.2019 को सुबह करीब 4 बजे उसकी बडी नातिन उम्र-15 वर्ष लेट्रिन करके घर वापस नहीं आयी तो नातिन की तलाश आसपास गांव व रिश्तेादारी में किया, नातिन का कही कोई पता नहीं चला। उसे शंका है कि,उसकी नातिन को कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है सूचना के आधार पर थाना-देवेन्द्रनगर के अपराध कमांक-260/2019 दिनांक 27.10.19 धारा 363 भादस पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। दौरान विवेचना साक्ष्य के आधार पर वृद्धि की गई धाराओं में 366, 376 (2)(एन),376(3) भादस धारा 3/4, 5/6 पाक्सो एक्ट,धारा 3(2-v) 3(2-va) 3(1-w)(i) scst act के अन्तर्गत अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।प्रकरण का विचारण, न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) पन्ना के न्यायालय मे हुआ। दिनेश खरे,सहा.जि.लो.अभि.अधि./वि.लो.अभि. पन्ना , द्वारा शासन का पक्ष रखते हुये साक्षियों की साक्ष्य को विन्दु(वार तरीके से न्या्यालय के समक्ष लेखबद्ध कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध संदेह से परे प्रमाणित किया गया तथा आरोपी के कृत्य को गंभीरतम अपराध मानते हुये माननीय न्यायालय से अधिकतम दंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया। जिस पर न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आई साक्ष्यों , अभियोजन के तर्को तथा न्यायिक-दृष्टांतो से सहमत होते हुए अभियुक्त रोहित कुमार साहू, को धारा 363, 366 भादवि एवं धारा 5एल/6 लै.अप.से बा.का सं.अधि.के आरोप में क्रमश: 03वर्ष, 05 वर्ष एवं आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल तक) तक एवं जुर्माना क्रमश: 1000,1000 एवं 2000 रूपये का अर्थदण्ड से अर्थदण्ड के व्यतिक्रम पर क्रमश: 03 माह,03 माह,06 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दंडित किया गया।
जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह
जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...