Friday, July 15, 2022

15 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित , सभी ने प्राप्त किये प्रमाण पत्र

15 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित ,सभी ने प्राप्त किये प्रमाण पत्र


समाचार प्लस न्ना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत के 15 सदस्यों के निर्वाचित होने की अधिकृत घोषणा जिला कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र द्वारा की गई।आज कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 में निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

निर्वाचित सदस्यों में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से संतोष कुमार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से रचना देवी पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से दिनेश कुमार भुर्जी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से संतोष सिंह यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से प्रभा गोड, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से इमरती, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से ममता शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से अनीता देवी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से राघवेन्द्र सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से मीना राजे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से रामकुमार चौधरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से जैना बाई आदिवासी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से संध्या, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से अनीता सिंह और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से अमर सिंह शामिल हैं।

प्रमाण-पत्र वितरण के अवसर पर प्रेक्षक  जे.एस. मण्डलोई, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  जे.पी. धुर्वे और अन्य अधिकारी तथा निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।



WhatsApp

Wednesday, July 13, 2022

बेजुबान ,जानवरों की मौत का जिम्मेदार पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रबन्धन

बेजुबान ,जानवरों की मौत का जिम्मेदार पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रबन्धन 

अधिकारीयों की लापरवाही से हो रही वन्य जीवो की मौते ,जिम्मेदारो की आँखे बंद

पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाईगर रिजर्व के अधिकारीयों तथा वन्य परिक्षेत्राधिकारी की मिली भगत से आये दिन मौते हो रही है जिसके संबंध मे टाईगर रिजर्व के गाईड भरत यादव ने पत्रकारो के समक्ष खुलासा करते हुए कहा कि जहां एक ओर टाईगर रिजर्व के वन्य जीवो की सुरक्षा तथा अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए करोडो का बजट सरकार द्वार दिया जा रहा है वही दूसरी ओर अधिकारी कर्मचारी लापरवाह बनें हुए है। यादव ने कहा कि लगभग 1 वर्ष के दौरान 10 टाईगरो की मृत्यु हो चुकी है जिसके जिम्मेवार रेन्ज आफीसर है। उन्होने कहा कि रेन्ज आफिसर रेन्ज का भ्रमण नही करते सिर्फ फर्जी बिल बनाकर शासकीय राशि हडपने मे लगें रहते है। वर्तमान समय मे पन्ना रेन्ज मे पदस्थ रेन्जर राहुल पुरोहित की लापरवाही के चलते आये दिन घटनाए घटित हो रही है। दिसम्बर 2021 मे रमपुरा बीट मे टाईगर का शव मिला था। इसके बाद पी 213 बाघिन भी म्रत अवस्था मे पाई गई थी। इसके बाद पी 234/223 का एक बच्चा लापता हो गया। जिसको रेन्जर अधिकारी द्वारा यह कह दिया गया कि दो ही बच्चे पैदा हुए है। जबकी तीन बच्चे पैदा हुए थें। जिसकी पुष्टी पूर्व मे क्षेत्र संचालक द्वारा भी की गई थी। लेकिन रेन्जर द्वारा लगातार इस बात को नकारा जा रहा है।

                            पन्ना टाइगर रिज़र्व फ़ाइल फ़ोटो

लगातार टाईगर रिजर्व मे टाईगरो की मृत्यु हो रही है उसके बावजूद प्रबंधन द्वारा टाईगरो को बचाने मे रूचि नही ली जा रही है। 09 जून 2022 को पी 234 के बच्चे की मौत हो गई। जिसे टाईगर द्वारा मारने का कारण बताया गया था। वर्तमान समय मे टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे पानी की विकराल समस्या है। क्षेत्र के अन्दर वन्य जीवो को पानी पीने के लिए शोंसर नही भरे गयें है। जिससे वन्य जीवो मे तथा टाईगरो मे आये दिन संघर्ष होता है। इसके पूर्व जो वन्य परिक्षेत्राधिकारी थें उनके द्वारा लगातार वन्य जीवो की व्यवस्था की जाती थी जब से राहुल पुरोहित पदस्थ हुए है लगातार लापरवाही की जा रही है।



WhatsApp

Tuesday, July 12, 2022

लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को 03 वर्ष 06 माह का कठोर कारावास एवं जुर्माना

लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को 03 वर्ष 06 माह का कठोर कारावास एवं जुर्माना  

पन्ना समाचार प्लस - दिनांक 02.12.2018 को फरियादी ने थाना अमानगंज में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, 12.11.2018 को वह अपने घर से कार्तिक की पूजा करने मंदिर जा रही थी जहां अभियुक्त मोनू विश्वकर्मा उसकी सहेलियों के सामने आया और बोला कि उसकी सहेलियों का एक्सीजडेंट हो गया है उसे बुलाया है चलो तथा उसे बहला फुसलाकर बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर अपने साथ ले गया तथा 06 दिन तक उसे साथ लिये रहा और उसके बाद वापस उसके गांव के बाहर यह धमकी देते हुए छोड गया कि,

 यदि किसी को बताया तो जान से मार देगा। तब उसने डर के कारण उक्त घटना के संबंध में अपने माता-पिता को नहीं बताया था और बाद में अपने पिता के पूछने पर अपने माता-पिता को घटना के संबंध में बताया और रिपोर्ट करने थाना आई हूँ। फरियादिया की उक्त लिखित सूचना के आधार पर थाना-अमानगंज में असल नंबर पर अपराध कमांक-785/2018 धारा 366,354,506 भा.द.सं. एवं धारा 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। बाद विवेचना अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया प्रकरण का विचारण, न्या‍यालय  विशेष न्यायाधीश (पाक्सों) पन्ना के न्यायालय मे हुआ।  दिनेश खरे,सहा.जि.लो.अभि.अधि./वि.लो.अभि. पन्ना, द्वारा शासन का पक्ष रखते हुये साक्षियों की साक्ष्य को विन्दु‍वार तरीके से न्यायालय के समक्ष लेखबद्ध कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध संदेह से परे प्रमाणित किया गया तथा आरोपी के कृत्य को गंभीरतम अपराध मानते हुये माननीय न्यायालय से अधिकतम दंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आई साक्ष्यों, अभियोजन के तर्को तथा न्यायिक-दृष्टांतो से सहमत होते हुए अभियुक्त  मोनू उर्फ लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, को धारा 363 भादवि के आरोप में 03 वर्ष 06 माह का कठोर कारावास एवं 2000 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित,अ‍र्थदण्ड  के व्यतिक्रम पर 03 माह का अतिरिक्त  कारावास से दंडित किया गया ।




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...