Tuesday, July 12, 2022

लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को 03 वर्ष 06 माह का कठोर कारावास एवं जुर्माना

लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को 03 वर्ष 06 माह का कठोर कारावास एवं जुर्माना  

पन्ना समाचार प्लस - दिनांक 02.12.2018 को फरियादी ने थाना अमानगंज में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, 12.11.2018 को वह अपने घर से कार्तिक की पूजा करने मंदिर जा रही थी जहां अभियुक्त मोनू विश्वकर्मा उसकी सहेलियों के सामने आया और बोला कि उसकी सहेलियों का एक्सीजडेंट हो गया है उसे बुलाया है चलो तथा उसे बहला फुसलाकर बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर अपने साथ ले गया तथा 06 दिन तक उसे साथ लिये रहा और उसके बाद वापस उसके गांव के बाहर यह धमकी देते हुए छोड गया कि,

 यदि किसी को बताया तो जान से मार देगा। तब उसने डर के कारण उक्त घटना के संबंध में अपने माता-पिता को नहीं बताया था और बाद में अपने पिता के पूछने पर अपने माता-पिता को घटना के संबंध में बताया और रिपोर्ट करने थाना आई हूँ। फरियादिया की उक्त लिखित सूचना के आधार पर थाना-अमानगंज में असल नंबर पर अपराध कमांक-785/2018 धारा 366,354,506 भा.द.सं. एवं धारा 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। बाद विवेचना अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया प्रकरण का विचारण, न्या‍यालय  विशेष न्यायाधीश (पाक्सों) पन्ना के न्यायालय मे हुआ।  दिनेश खरे,सहा.जि.लो.अभि.अधि./वि.लो.अभि. पन्ना, द्वारा शासन का पक्ष रखते हुये साक्षियों की साक्ष्य को विन्दु‍वार तरीके से न्यायालय के समक्ष लेखबद्ध कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध संदेह से परे प्रमाणित किया गया तथा आरोपी के कृत्य को गंभीरतम अपराध मानते हुये माननीय न्यायालय से अधिकतम दंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आई साक्ष्यों, अभियोजन के तर्को तथा न्यायिक-दृष्टांतो से सहमत होते हुए अभियुक्त  मोनू उर्फ लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, को धारा 363 भादवि के आरोप में 03 वर्ष 06 माह का कठोर कारावास एवं 2000 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित,अ‍र्थदण्ड  के व्यतिक्रम पर 03 माह का अतिरिक्त  कारावास से दंडित किया गया ।




WhatsApp

खनिज विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर मध्य प्रदेश को मिला पुरस्कार

खनिज विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर मध्य प्रदेश को मिला पुरस्कार

खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्रहण किया पुरस्कार

समाचार प्लस ब्यूरो  - खनिज विकास के लिए अपनाई जा रही नीतियों व उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिल्ली में 12 जुलाई को आयोजित हुए 6वें नेशनल कॉनक्लेव कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस दिशा में वर्ष 2015 के संशोधन उपरांत शीघ्रता से कार्य करते हुये नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की, जिसके तहत अब तक कुल 52 मुख्य खनिजों के खनिज ब्लॉक की नीलामी की गई। इस नीलामी में हीरा, चूनापत्थर, मैग्नीज, बॉक्साइट, आयरन ओर, रॉक फास्फेट आदि खनिज शामिल थे, जिनमें से 27 खनिज ब्लॉक सफलतापूर्वक नीलाम हो चुके हैं। इस नीलामी उपरांत खदान संचालित होने पर आगामी 50 वर्षों में राज्य शासन को 47,219 करोड़ रूपये का राजस्व संभावित होगा। राज्य शासन द्वारा आगामी चरण में मुख्य खनिजों के 27 ब्लॉकों की नीलामी की कार्यवाही प्रचलन में है।

भारत सरकार द्वारा मंगलवार को दिल्ली में 6वीं नेशनल कॉनक्लेव आयोजित कर खनिज नीलामी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु राज्य सरकारों को प्रोत्साहन दिया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कोयला एवं खान मंत्री  प्रहलाद जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री  अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मध्य प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री  बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है। केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश शासन को 02 श्रेणियों में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है। केंद्र सरकार द्वारा पुरुस्कार के साथ ही 5 करोड़ रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई जो कि हमारे लिए गौरव की बात है



WhatsApp

Saturday, July 9, 2022

नाश्ता तुम बनाओगे, 15 दिन में कराओगे शॉपिंग!' दुल्हन ने जयमाल के बाद दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट

नाश्ता तुम बनाओगे, 15 दिन में कराओगे शॉपिंग!' दुल्हन ने जयमाल के बाद दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट

समाचार प्लस ब्यूरो - दूल्ह-दुल्हन हमेशा चाहते हैं कि उनकी शादी का दिन यादगार बन जाए. इसलिए उनके खास दिन को यादगार बनाने के लिए उनके परिवारवाले भी हर कोशिश करते हैं. सजावट से लेकर खानपान का विशेष ध्यान दिया जाता है. कपल भी अपने सजने-संवरने का खयाल रखते हैं. मगर इन सबके बावजूद सोशल मीडिया पर वही शादियां चर्चा में आती हैं जिनमें कुछ अलग या अनोखा होता है. इन दिनों एक शादी सुर्खियों में है. वो इसलिए क्योंकि इसमें दूल्हा-दुल्हन ने जयमाल के बाद एक खास तरह के कॉन्ट्रैक्ट (Bride groom sign funny contract) को साइन किया है.

दुल्हन ने दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट

वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 17 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. कई लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोगों ने अपने पार्टनर को टैग कर कॉन्ट्रैक्ट बनाने की बात कही. एक शख्स ने कहा कि ये शादी नहीं, सौदा है. एक महिला ने कहा सारी कंडीशन तो ठीक है मगर हर दिन साड़ी पहनना कुछ ज्यादा ही है. एक ने कहा कि पिज्जा को तो हर हफ्ते कर देना चाहिए था. कई लोगों को मान्यताओं में इस तरह की छेड़छाड़ पसंद नहीं आ रही है. एक ने कहा कि ऐसी चीजें करने का क्या मतलब, ये जॉब की डील नहीं चल रही है, बल्कि शादी हो रही है.




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...