Thursday, May 12, 2022

जान से मारने की नियत से ,चाकू से हमला करने के आरोपी को सजा

जान से मारने की नियत से ,चाकू से हमला करने के आरोपी को सजा

पन्ना -:जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना  उपेन्द्र कुमार सिंह ने आहत सेवानंद तनय भुवन भक्त, उम्र-30 वर्ष, निवासी अहिरगुवां कैम्प, थाना बृजपुर, जिला पन्ना को जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले आरोपी दयाशंकर उर्फ पापा मण्डल तनय हर्षित मण्डल, उम्र-35 वर्ष, निवासी अहिरगुवां कैम्प, थाना-बृजपुर, जिला पन्ना (म0प्र0) को धारा-307 भा0दं0सं0 के अन्तर्गत आरोप में दोषसिद्ध पाये जाने पर  पाॅच वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

जिला लोक अभियोजक श्री किशोर श्रीवास्तव ने अभियोजन के अनुसार बताया कि दिनांक-  04.08.2020 को सांय लगभग 7 बजे ग्राम अहिरगुवां कैम्प में सपन बर्मन की दुकान के सामने रोड पर आहत सेवानंद एवं आरोपी-दयाशंकर के मध्य पैसों के लेनदेन को लेकर वातावरण के कारण आरोपी दयाशंकर उर्फ पापा मण्डल ने आहत सेवानंद को माॅं बहिन की गालियां दीं और अपनी पेन्ट से एक लम्बा चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से सेवानंद के गर्दन में चाकू से वार किया तथा दूसरा चाकू मारने पर आहत सेवानंद के बांये हाथ की भुजा में लगा, चिल्लाने पर गांव के व्यक्ति आ गये। तब आरोपी दयाशंकर आहत सेवानंद को जान से खत्म करने की धमकी देकर चला गया। आहत सेवानंद को जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया तथा देहाती नालिश लेख होने के उपरांत पुलिस थाना बृजपुर में अपराध की कायमी अपराध क्रमांक-193/2020 में लेख की गई और विवेचना उपरान्त चालान मान्नीय न्यायायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से  न्यायालय के समक्ष अभियोजन साक्षी सेवानंद (आहत), भवानंद, सुखरंजन, निरंजन मजूमदार, सुरेन्द्र प्रजापति, लवकेश सिंह, शेख हबीब, बुद्धिलाल, डाॅ0 नीरज जैन, डाॅ0 गुलाब तिवारी, सिद्धार्थ शर्मा उपनिरीक्षक (विवेचक) के कथन कराये गये। मान्नीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्षी एवं तर्कों से सहमत होकर अभियोजन का प्रकरण युक्ति-युक्त संदेह से परे मानते हुये मान्नीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  उपेन्द्र कुमार सिंह ने आरोपी दयाशंकर उर्फ पापा मण्डल तनय हर्षित मण्डल, उम्र-35 वर्ष, निवासी अहिरगुवां कैम्प, थाना-बृजपुर, जिला पन्ना (म0प्र0) को धारा-307 भा0दं0सं0 के अन्तर्गत आरोप में दोषसिद्ध पाये जाने पर सात पाॅच वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से किशोर श्रीवास्तव जिला लोक अभियोजक ने पैरवी की।



WhatsApp

पेयजल संकट पर विपक्ष का हमला ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक ने मटका फोड़ कर जताया आक्रोश

  • पेयजल संकट व नगर पालिका की अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
  • जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक ने मटका फोड़ कर जताया आक्रोश

पन्ना _शहर में पेयजल संकट एवं नगर पालिका परिषद में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर आज नगरपालिका के सामने शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस जनों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया प्रातः 11 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष  शारदा पाठक , विधायक शिवदयाल बागरी सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सेन के संयोजन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में शहर में पानी की कमी के चलते जो लोग परेशान हो रहे हैं उनकी आवाज को जहां बुलंद किया गया

सरकार जनता पर जुमलेबाजी कर रही है ,अब जनता समझ गई है

 वही प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी व मजदूरी कार्ड तथा गरीबी रेखा में पात्र व्यक्तियों के नाम ना जोड़ने जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया 3 घंटे चले इस धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष  शारदा पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तैयार हैं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब जनता को यदि परेशान करना बंद नहीं किया गया तो हम अधिकारी कर्मचारियों को चैन से बैठने नहीं देंगे उन्होंने कहा कि जो मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी ज्ञापन दे रही है उसको यदि शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो इसका अंजाम सही नहीं होगा जनता के हक में उनको सुविधाएं दिलाने को लेकर हमें सड़क पर लड़ाई लड़नी होगी तो वह हम लड़ेंगे।  विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि पूरे जिले की नगर पालिका और नगर परिषदों में भारी भ्रष्टाचार मचा हुआ है यदि इन सब की सही तरीके से जांच करा ली जाए तो अधिकारी जेल की शिखचों के अंदर होंगे। विधायक श्री बागरी ने कहा कि जनता की सेवा के लिए नगर पालिका, नगर परिषदो में इन को नौकरी दी गई है लेकिन यह भाजपा के लोगों के कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि भाजपा की करतूतों को आम जनता समझ चुकी है हमारी मध्य प्रदेश में सरकार भी बनेगी और नगर पालिका और नगर परिषदों में हमारी पार्टी की बोर्ड जनता बनाएंगी। धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक महिला नेत्री आस्था तिवारी, सुप्रिया बुंदेला, रेनू शर्मा, पूनम मिश्रा आदि महिलाओं ने पेयजल संकट को लेकर अपने अपने सिरों पर मटके रखकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और नगरपालिका के सामने जाकर विरोधस्वरूप मटके फोड़े। 

पन्ना कलेक्टर के नाम 12 सूत्रीय एक ज्ञापन भी नगरपालिका के अधिकारी के के तिवारी को ज्ञापन सौपते हुए उन में उल्लिखित बिंदुओं के निराकरण की मांग की सोंपे  गए ज्ञापन को  कलेक्टर के पास भेजे जाने की बात कही 



WhatsApp

Tuesday, April 5, 2022

दर्दनाक एक्सीडेंट ,मौत का मंजर, दो की मौत

दर्दनाक एक्सीडेंट ,मौत का मंजर,  दो की मौत ,

ट्रैक्टर और कार की जोरदार भिंड़त, 2 लोगों की मौके पर मौत 4 जख्मी, गोद भराई करने जा रहा था परिवार, 

समाचार ब्यूरो पन्ना -जिले  में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रैक्टर और अल्टो कार की जोरदार भिड़ंत हुई है. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के छतरपुर रोड की है. कार में सवार होकर परिवार के सदस्य गोद भराई करने जा रहे थे. इसी दौरान एनएमडीसी कॉलोनी के पास यह हादसा हो गया. हादसे में घायल और मरने वाले लोग छतरपुर के रहने वाले है.

बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

अचानक सामने आने से गाड़ी ट्राली के अंदर घुस गई. पन्ना में ट्रैफिक पुलिस 24 घंटे एन एम डी सी से  महज 100 मीटर दूर पर ही वसूली में ही व्यस्त रहती है




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...