दर्दनाक एक्सीडेंट ,मौत का मंजर, दो की मौत ,
ट्रैक्टर और कार की जोरदार भिंड़त, 2 लोगों की मौके पर मौत 4 जख्मी, गोद भराई करने जा रहा था परिवार,
समाचार ब्यूरो पन्ना -जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रैक्टर और अल्टो कार की जोरदार भिड़ंत हुई है. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के छतरपुर रोड की है. कार में सवार होकर परिवार के सदस्य गोद भराई करने जा रहे थे. इसी दौरान एनएमडीसी कॉलोनी के पास यह हादसा हो गया. हादसे में घायल और मरने वाले लोग छतरपुर के रहने वाले है.
बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
अचानक सामने आने से गाड़ी ट्राली के अंदर घुस गई. पन्ना में ट्रैफिक पुलिस 24 घंटे एन एम डी सी से महज 100 मीटर दूर पर ही वसूली में ही व्यस्त रहती है
No comments:
Post a Comment