Tuesday, April 5, 2022

ठेकेदार प्रशासन ने मिलकर मिनी स्मार्ट सिटी को दे दी श्रद्धांजलि

मिनी स्मार्ट सिटी की रोड लाइट एवं हाई मास्क लाइटे बंद , ठेकेदार प्रशासन ने मिलकर मिनी स्मार्ट सिटी को दे दी श्रद्धांजलि

बुंदेलखंड में एक कहावत है कि भैंस के आगे बीन बाजे ,ऐसी कहावतओं सच साबित हो रही है 

विकास की गठजोड़ बताने वाले जनप्रतिनिधि मौन ,  प्रशासन बना कठपुतली ,

समाचार पत्रिका ब्यूरो- इन दिनों में शहरों के साथ लाइट तो  जाती आती रहती लेकिन मिनी स्मार्ट सिटी के तहत लगाई गई हाई मास्ट लाइटें लप लाई, लप लाई , होकर बंद पड़ गई क्या यह लाइटें चाइना की किसी बड़ी कंपनी से मंगाई गई थी या फिर कम पैसे में खरीदी गई है ,या खुद ठेकेदार के बनाई थी ,की कुछ महीने ही नहीं हुआ कि सभी लाइटें खराब हो गई ,और मृत घोषित कर दी गई है 

यहां पर जो कहावत है वह सच इसलिए बैठ रही है कि जिले में लगातार मिनी स्मार्ट सिटी के काले कारनामों का भंडाफोड़ किया गया  था लेकिन जिला प्रशासन एवं नेताओं की कार्यप्रणाली हमारी समझ से परे हो गई कि आखिरकार पहले से सेटिंग थी मिनी स्मार्ट ठेकेदार की या कमीशन ज्यादा मिला था ,  जिला प्रशासन ने सांठगांठ बैठाकर गोल मोल कर दिया  , जिले के मुखिया तो धन्य है 

उनके लिए तो सब बराबर है ,

जिले के विकास को नया नाम दे रहे हैं पन्ना कलेक्टर???

सुना था डायमंड पार्क आने वाला है अब कब आएगा ????





WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...