Thursday, May 27, 2021

व्यवस्था नहीं बनाई गई तो , सारे किसान अपने ट्रेक्टर SDM के बंगले में रख देंगे देखे

 खरीदी केंद्रों में अनियमितताओं को लेकर किसानों ने DM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन ।


  • कहा ; व्यवस्था नहीं बनाई गई तो , सारे किसान अपने ट्रेक्टर SDM के बंगले में रख देंगे । 
  • कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन का गुनौर के किसानों ने किया समर्थन-


पन्ना भारतीय किसान यूनियन पन्ना के जिला अध्यक्ष बसंत लाल पटेल व संभागीय अध्यक्ष सेवा लाल पटेल ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार 26 मई को दोपहर लगभग 12 बजे तहसील परिसर गुनौर में एक लिखित ज्ञापन कलेक्टर के नाम पर एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता को सौंपा । जिसमें उल्लेख किया गया कि खरीदी केंद्र सुंगरहा में तुलाई के समय भारी अनियमिताए बरती जा रही है । जिले की गुनौर तहसील में कृषि साख सहकारी समिति सुगंरहा केन्द्र में पिछले कुछ दिनों से कालेज के अंदर खरीदी की जा रही है । जिसमें खरीदी बहुत धीमी गति से हो रही है । जिसके कारण किसानों को कई हफ़्तों तुलाई के लिए ट्रेक्टर ट्राली खड़ा रख कर इंतजार करना पड़ रहा है । जो किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन रही है। हालांकि विगत दिनों किसानों की मांग पर तहसीलदार ने केंद्र प्रभारी सुगंरहा से बात कर खुले में पन्नी तिरपाल बिछा कर खरीदी करने को कहा और जैसे खुले में खरीदी शुरू हुई उसी बीच को-ऑपरेटिव सोसायटी के महाप्रबंधक कमल जी द्वारा पहुंचकर  खुले में खरीदी बंद करवा दी गई । जिस पर किसानों ने आपत्ति जताई । लेकिन महाप्रबंधक कमल जी ने अनसुना कर दिया। जिसके कारण कल मंगलवार 25 मई को दो तीन ट्राली गेहूं की खरीदी हो सकी, यहां पर मौजूद किसानों की लगभग साठ सत्तर ट्राली खड़ी रह गई। उन्होंने प्रमुख रूप से ज्ञापन में मांग की है कि खुले में खरीदी शुरू करवाने को कहा जाए ताकि यहां मौजूद सभी किसानों के गेहूं की खरीद आज ही हो सके।  ट्रांसपोर्ट व परिवहन की व्यवस्था करवाई जाए ताकि खुले में खरीदा गया गेहूं लोड करवा कर सुनिश्चित स्थान पर पहुंचाया जा सके। साथ ही केन्द्र पर मौजूद सभी किसानों के गेहूं की खरीदी अगर आज नहीं की गई और अगर बारिश से गेहूं भीगता है । तो इसकी जिम्मेदारी महाप्रबंधक कमल जी की होगी । क्योंकि अगर कल वो खरीदी में व्यवधान उत्पन्न नहीं करते । तो कल ही सभी किसानों के गेहूं की खरीद हो गई होती।

परिवहन ना होने से उत्पन्न हो रही समस्या  -


खरीदी केंद्र में शीघ्र परिवहन न होने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है किसानों ने कहा कि सुगंरहा खरीदी केन्द्र में अगर खुले में खरीदी संभव न हो तो आसपास के केन्द्रों या गुनौर मंडी में मौजूद किसानों के पंजीयन ट्रांसफर करवा कर आज ही खरीदी की कार्यवाही की जाए। किसानों की समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन पन्ना ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि कलेक्टर पन्ना को एसडीएम द्वारा ज्ञापन प्रेषित करेगी । और अगर जल्द से जल्द किसानों के गेहूं की खरीद न करवाई गई तो सभी किसान अपने ट्रेक्टर ट्राली गुनौर एसडीएम कोर्ट में खड़ा कर विरोध प्रर्दशन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी ।


कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन का गुनौर के किसानों ने किया समर्थन-


देश में तीन कृषि कानूनो का विरोध लगतार जारी है ।  किसानों के आंदोलन को आज पूरे 6 माह हो गए । जिसका विरोध गुनौर में भी देखने को मिल रहा है । दिल्ली वार्डर पर बैठे हुए किसान संगठनों का भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने आंदोलन का समर्थन करते हुए तीनों कृषि बिलो के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को पत्र सौंपकर रदद् करने की मांग की ।




WhatsApp

जनता कर्फ्यू में बढ़ गई महंगाई ,रसोई गैस,खाद्य पदार्थों सहित तेलों के दाम सातवे आसमान पर देखे

  •  जनता कर्फ्यू में बढ़ गई महंगाई ,रसोई गैस,खाद्य पदार्थों सहित तेलों के दाम सातवे आसमान पर  
  •  होने से जनजीवन हो रहा प्रभावित

  • बढ़ती हुई महंगाई से मध्यमवर्गीय परिवार सहित आम जनमानस  की बिगड़ने लगी  हालत जिम्मेदार बने शोपीस

पन्ना मध्यप्रदेश में बढ़ते कॅरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया है।जनता कर्फ्यू लगे होने के कारण आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें बंद चल रही है ।नागरिकों की परेशानी को देखते हुए ,जगह जगह व्यवस्था के अनुसार राशन दुकानों को  होम डिलेवरी करने  की छूट भी प्रदान कर दी गई है।लेकिन कई दुकानदारों द्वारा आपदा में अवसर को देखते हुए कालाबाजारी भी करना चालू कर दी गई जिसके चलते ,आटा, चावल,डालडा,शक्कर तेल ,मूंगफली जैसे कई खाद्य पदार्थो का दाम भी बढ़ा कर बेचा जा रहा है।जिससे आम आदमी की हालत बिगड़ती जा रही है।पिछले वर्ष लगे लॉक डाउन के चलते मध्यमवर्गीय परिवार सहित आम नागरिकों की हालत जैसे तैसे पटरी पर लोटी ही थी कि फिर से संक्रमण को देखते हुए अब जनता कर्फ्यू लग जाने के चलते मध्यमवर्गीय परिवार सहितआम नागरिको के घरों की माली हालात बिगड़ने लगी हैं, जनता कर्फ्यू के चलते एक तो बेरोजगारी की मार ,दूसरी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई के चलते जमा पूंजी भी खत्म होने की चिंता सताने लगी है।आम नागरिकों में चर्चा का विषय बन रहा है यदि ऐसी ही महंगाई बढ़ती रही तो हम कमाएंगे क्या खाएंगे क्या।

महगाई की मार


रसोई गैस सहित तेलों के दाम बढ़ जाने से मध्यमवर्ग परिवार सहित आम नागरिकों की पहुंच से हो रहे दूर

प्रदेश में पिछले वर्ष 3 से 4 माह लॉक डाउन और, दो माह से इस वर्ष लॉक डाउन की मार झेल चुका मध्यमवर्गीय परिवार सहित आम आदमी की हालत अब जबाब देने लगी है।रसोई गैस जो पहले 400 तक मे उपलब्ध हो जाती थी जो अब 900 रुपये में मिलने लगी है, डीजल पेट्रोल के दाम तो सो रुपये पार कर गए,खाद्य तेलों की बात करे तो खाद्य तेलों के दामो में अब आग लगी हुई है जो तेल 90 से 100 रुपये तक मे मिल जाता था अब इस समय 190 से 200 रुपये लीटर मिल रहा है।मध्यमवर्गीय परिवार को न तो शाशन की किसी योजनाओं में सम्मिलित किया गया न ही कोई छूट दी गई।जिस कारण मध्यमवर्गीय परिवार के सामने अब अपने जीवन निर्वाहन को लेकर समस्या दिखाई देने लगी है जिस कारण कई परिवारों ने इस महंगाई को देखते हुए इनका उपयोग करना ही सीमित कर दिया है ।किसी तरह से अपना परिवार का लालन पालन करने में मजबूर हो रहा है कई परिवारों की हालत यह है कि अब अपना जीवन निर्वाहन करने के लिये कर्ज लेने तक को मजबूर हो ना पड़ रहा है।मध्यवर्गीय परिवारों की प्रदेश की मुखिया से मांग है कि उन्हें भी शाशन की योजनाओं का लाभ दिया जाए साथ ही बढ़ती हुई महंगाई की लगाम कसी जाए जिससे मध्यमवर्गीय परिवार भी अपना जीवन यापन कर सके।



WhatsApp

नर बाघ पी-243 जो जंगल में नन्हे शावकों की कर रहा है परवरिश देखे

नर बाघ पी-243 जो जंगल में नन्हे शावकों की कर रहा है परवरिश

नर बाघ पी-243 जो जंगल में नन्हे शावकों की कर रहा है परवरिश देखे 
  • टाइगर रिजर्व में आठ माह के चार शावकों की मां युवा बाघिन की अज्ञात कारणों के चलते मौत के बाद 
  • अनाथ हुए चार शावकों की जिम्मेदारी नर बाघ पिता ने संभाल ली है।


 पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा इसका वीडियो व फोटो जारी कर यह जानकारी दी गई है।  जिसमें नर बाघ के आसपास चारों शावक चट्टानों पर अठखेलियां कर रहे हैं।


बाघ के आसपास चारों शावक चट्टानों पर अठखेलियां कर रहे हैं।



नर बाघ कर रहा शावकों की व्यवस्था : पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत के बाद लगभग छह से आठ माह उम्र के चार अनाथ शावक को लेकर पार्क प्रबंधन सहित दुनिया भर के वन्य प्राणी प्रेमियों को चिंतित देखा जा रहा था। पिता बाघ द्वारा शावक की देखरेख व भोजन व्यवस्था संभालने पर वन्य प्राणी प्रेमियों व पार्क प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत बाघिन के चारों शावक व बाघ पूरी तरह से स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं व पन्ना टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे हैं। क्षेत्र संचालक श्री शर्मा ने बताया कि नर बाघ को रेडियो कॉलर इसलिए पहनाया गया है ताकि जीपीएस एवं सेटेलाइट के माध्यम से उसकी निगरानी की जा सके साथ ही बाघ के माध्यम से चारों शावकों की भी निगरानी की जा सकेगी। बाघ शावक स्वस्थ व सुरक्षित मिलने के साथ शावकों की जिम्मेदारी नर बाघ द्वारा उठाए जाने से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन वं वन्य प्राणी प्रेमियों ने राहत की सांस ली है।


#pannatigerreserve # pannamadla 


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...