Thursday, May 27, 2021

जनता कर्फ्यू में बढ़ गई महंगाई ,रसोई गैस,खाद्य पदार्थों सहित तेलों के दाम सातवे आसमान पर देखे

  •  जनता कर्फ्यू में बढ़ गई महंगाई ,रसोई गैस,खाद्य पदार्थों सहित तेलों के दाम सातवे आसमान पर  
  •  होने से जनजीवन हो रहा प्रभावित

  • बढ़ती हुई महंगाई से मध्यमवर्गीय परिवार सहित आम जनमानस  की बिगड़ने लगी  हालत जिम्मेदार बने शोपीस

पन्ना मध्यप्रदेश में बढ़ते कॅरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया है।जनता कर्फ्यू लगे होने के कारण आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें बंद चल रही है ।नागरिकों की परेशानी को देखते हुए ,जगह जगह व्यवस्था के अनुसार राशन दुकानों को  होम डिलेवरी करने  की छूट भी प्रदान कर दी गई है।लेकिन कई दुकानदारों द्वारा आपदा में अवसर को देखते हुए कालाबाजारी भी करना चालू कर दी गई जिसके चलते ,आटा, चावल,डालडा,शक्कर तेल ,मूंगफली जैसे कई खाद्य पदार्थो का दाम भी बढ़ा कर बेचा जा रहा है।जिससे आम आदमी की हालत बिगड़ती जा रही है।पिछले वर्ष लगे लॉक डाउन के चलते मध्यमवर्गीय परिवार सहित आम नागरिकों की हालत जैसे तैसे पटरी पर लोटी ही थी कि फिर से संक्रमण को देखते हुए अब जनता कर्फ्यू लग जाने के चलते मध्यमवर्गीय परिवार सहितआम नागरिको के घरों की माली हालात बिगड़ने लगी हैं, जनता कर्फ्यू के चलते एक तो बेरोजगारी की मार ,दूसरी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई के चलते जमा पूंजी भी खत्म होने की चिंता सताने लगी है।आम नागरिकों में चर्चा का विषय बन रहा है यदि ऐसी ही महंगाई बढ़ती रही तो हम कमाएंगे क्या खाएंगे क्या।

महगाई की मार


रसोई गैस सहित तेलों के दाम बढ़ जाने से मध्यमवर्ग परिवार सहित आम नागरिकों की पहुंच से हो रहे दूर

प्रदेश में पिछले वर्ष 3 से 4 माह लॉक डाउन और, दो माह से इस वर्ष लॉक डाउन की मार झेल चुका मध्यमवर्गीय परिवार सहित आम आदमी की हालत अब जबाब देने लगी है।रसोई गैस जो पहले 400 तक मे उपलब्ध हो जाती थी जो अब 900 रुपये में मिलने लगी है, डीजल पेट्रोल के दाम तो सो रुपये पार कर गए,खाद्य तेलों की बात करे तो खाद्य तेलों के दामो में अब आग लगी हुई है जो तेल 90 से 100 रुपये तक मे मिल जाता था अब इस समय 190 से 200 रुपये लीटर मिल रहा है।मध्यमवर्गीय परिवार को न तो शाशन की किसी योजनाओं में सम्मिलित किया गया न ही कोई छूट दी गई।जिस कारण मध्यमवर्गीय परिवार के सामने अब अपने जीवन निर्वाहन को लेकर समस्या दिखाई देने लगी है जिस कारण कई परिवारों ने इस महंगाई को देखते हुए इनका उपयोग करना ही सीमित कर दिया है ।किसी तरह से अपना परिवार का लालन पालन करने में मजबूर हो रहा है कई परिवारों की हालत यह है कि अब अपना जीवन निर्वाहन करने के लिये कर्ज लेने तक को मजबूर हो ना पड़ रहा है।मध्यवर्गीय परिवारों की प्रदेश की मुखिया से मांग है कि उन्हें भी शाशन की योजनाओं का लाभ दिया जाए साथ ही बढ़ती हुई महंगाई की लगाम कसी जाए जिससे मध्यमवर्गीय परिवार भी अपना जीवन यापन कर सके।



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...