Thursday, May 27, 2021

व्यवस्था नहीं बनाई गई तो , सारे किसान अपने ट्रेक्टर SDM के बंगले में रख देंगे देखे

 खरीदी केंद्रों में अनियमितताओं को लेकर किसानों ने DM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन ।


  • कहा ; व्यवस्था नहीं बनाई गई तो , सारे किसान अपने ट्रेक्टर SDM के बंगले में रख देंगे । 
  • कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन का गुनौर के किसानों ने किया समर्थन-


पन्ना भारतीय किसान यूनियन पन्ना के जिला अध्यक्ष बसंत लाल पटेल व संभागीय अध्यक्ष सेवा लाल पटेल ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार 26 मई को दोपहर लगभग 12 बजे तहसील परिसर गुनौर में एक लिखित ज्ञापन कलेक्टर के नाम पर एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता को सौंपा । जिसमें उल्लेख किया गया कि खरीदी केंद्र सुंगरहा में तुलाई के समय भारी अनियमिताए बरती जा रही है । जिले की गुनौर तहसील में कृषि साख सहकारी समिति सुगंरहा केन्द्र में पिछले कुछ दिनों से कालेज के अंदर खरीदी की जा रही है । जिसमें खरीदी बहुत धीमी गति से हो रही है । जिसके कारण किसानों को कई हफ़्तों तुलाई के लिए ट्रेक्टर ट्राली खड़ा रख कर इंतजार करना पड़ रहा है । जो किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन रही है। हालांकि विगत दिनों किसानों की मांग पर तहसीलदार ने केंद्र प्रभारी सुगंरहा से बात कर खुले में पन्नी तिरपाल बिछा कर खरीदी करने को कहा और जैसे खुले में खरीदी शुरू हुई उसी बीच को-ऑपरेटिव सोसायटी के महाप्रबंधक कमल जी द्वारा पहुंचकर  खुले में खरीदी बंद करवा दी गई । जिस पर किसानों ने आपत्ति जताई । लेकिन महाप्रबंधक कमल जी ने अनसुना कर दिया। जिसके कारण कल मंगलवार 25 मई को दो तीन ट्राली गेहूं की खरीदी हो सकी, यहां पर मौजूद किसानों की लगभग साठ सत्तर ट्राली खड़ी रह गई। उन्होंने प्रमुख रूप से ज्ञापन में मांग की है कि खुले में खरीदी शुरू करवाने को कहा जाए ताकि यहां मौजूद सभी किसानों के गेहूं की खरीद आज ही हो सके।  ट्रांसपोर्ट व परिवहन की व्यवस्था करवाई जाए ताकि खुले में खरीदा गया गेहूं लोड करवा कर सुनिश्चित स्थान पर पहुंचाया जा सके। साथ ही केन्द्र पर मौजूद सभी किसानों के गेहूं की खरीदी अगर आज नहीं की गई और अगर बारिश से गेहूं भीगता है । तो इसकी जिम्मेदारी महाप्रबंधक कमल जी की होगी । क्योंकि अगर कल वो खरीदी में व्यवधान उत्पन्न नहीं करते । तो कल ही सभी किसानों के गेहूं की खरीद हो गई होती।

परिवहन ना होने से उत्पन्न हो रही समस्या  -


खरीदी केंद्र में शीघ्र परिवहन न होने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है किसानों ने कहा कि सुगंरहा खरीदी केन्द्र में अगर खुले में खरीदी संभव न हो तो आसपास के केन्द्रों या गुनौर मंडी में मौजूद किसानों के पंजीयन ट्रांसफर करवा कर आज ही खरीदी की कार्यवाही की जाए। किसानों की समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन पन्ना ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि कलेक्टर पन्ना को एसडीएम द्वारा ज्ञापन प्रेषित करेगी । और अगर जल्द से जल्द किसानों के गेहूं की खरीद न करवाई गई तो सभी किसान अपने ट्रेक्टर ट्राली गुनौर एसडीएम कोर्ट में खड़ा कर विरोध प्रर्दशन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी ।


कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन का गुनौर के किसानों ने किया समर्थन-


देश में तीन कृषि कानूनो का विरोध लगतार जारी है ।  किसानों के आंदोलन को आज पूरे 6 माह हो गए । जिसका विरोध गुनौर में भी देखने को मिल रहा है । दिल्ली वार्डर पर बैठे हुए किसान संगठनों का भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने आंदोलन का समर्थन करते हुए तीनों कृषि बिलो के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को पत्र सौंपकर रदद् करने की मांग की ।




WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...