Thursday, May 27, 2021

जनता कर्फ्यू में बढ़ गई महंगाई ,रसोई गैस,खाद्य पदार्थों सहित तेलों के दाम सातवे आसमान पर देखे

  •  जनता कर्फ्यू में बढ़ गई महंगाई ,रसोई गैस,खाद्य पदार्थों सहित तेलों के दाम सातवे आसमान पर  
  •  होने से जनजीवन हो रहा प्रभावित

  • बढ़ती हुई महंगाई से मध्यमवर्गीय परिवार सहित आम जनमानस  की बिगड़ने लगी  हालत जिम्मेदार बने शोपीस

पन्ना मध्यप्रदेश में बढ़ते कॅरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया है।जनता कर्फ्यू लगे होने के कारण आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें बंद चल रही है ।नागरिकों की परेशानी को देखते हुए ,जगह जगह व्यवस्था के अनुसार राशन दुकानों को  होम डिलेवरी करने  की छूट भी प्रदान कर दी गई है।लेकिन कई दुकानदारों द्वारा आपदा में अवसर को देखते हुए कालाबाजारी भी करना चालू कर दी गई जिसके चलते ,आटा, चावल,डालडा,शक्कर तेल ,मूंगफली जैसे कई खाद्य पदार्थो का दाम भी बढ़ा कर बेचा जा रहा है।जिससे आम आदमी की हालत बिगड़ती जा रही है।पिछले वर्ष लगे लॉक डाउन के चलते मध्यमवर्गीय परिवार सहित आम नागरिकों की हालत जैसे तैसे पटरी पर लोटी ही थी कि फिर से संक्रमण को देखते हुए अब जनता कर्फ्यू लग जाने के चलते मध्यमवर्गीय परिवार सहितआम नागरिको के घरों की माली हालात बिगड़ने लगी हैं, जनता कर्फ्यू के चलते एक तो बेरोजगारी की मार ,दूसरी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई के चलते जमा पूंजी भी खत्म होने की चिंता सताने लगी है।आम नागरिकों में चर्चा का विषय बन रहा है यदि ऐसी ही महंगाई बढ़ती रही तो हम कमाएंगे क्या खाएंगे क्या।

महगाई की मार


रसोई गैस सहित तेलों के दाम बढ़ जाने से मध्यमवर्ग परिवार सहित आम नागरिकों की पहुंच से हो रहे दूर

प्रदेश में पिछले वर्ष 3 से 4 माह लॉक डाउन और, दो माह से इस वर्ष लॉक डाउन की मार झेल चुका मध्यमवर्गीय परिवार सहित आम आदमी की हालत अब जबाब देने लगी है।रसोई गैस जो पहले 400 तक मे उपलब्ध हो जाती थी जो अब 900 रुपये में मिलने लगी है, डीजल पेट्रोल के दाम तो सो रुपये पार कर गए,खाद्य तेलों की बात करे तो खाद्य तेलों के दामो में अब आग लगी हुई है जो तेल 90 से 100 रुपये तक मे मिल जाता था अब इस समय 190 से 200 रुपये लीटर मिल रहा है।मध्यमवर्गीय परिवार को न तो शाशन की किसी योजनाओं में सम्मिलित किया गया न ही कोई छूट दी गई।जिस कारण मध्यमवर्गीय परिवार के सामने अब अपने जीवन निर्वाहन को लेकर समस्या दिखाई देने लगी है जिस कारण कई परिवारों ने इस महंगाई को देखते हुए इनका उपयोग करना ही सीमित कर दिया है ।किसी तरह से अपना परिवार का लालन पालन करने में मजबूर हो रहा है कई परिवारों की हालत यह है कि अब अपना जीवन निर्वाहन करने के लिये कर्ज लेने तक को मजबूर हो ना पड़ रहा है।मध्यवर्गीय परिवारों की प्रदेश की मुखिया से मांग है कि उन्हें भी शाशन की योजनाओं का लाभ दिया जाए साथ ही बढ़ती हुई महंगाई की लगाम कसी जाए जिससे मध्यमवर्गीय परिवार भी अपना जीवन यापन कर सके।



WhatsApp

नर बाघ पी-243 जो जंगल में नन्हे शावकों की कर रहा है परवरिश देखे

नर बाघ पी-243 जो जंगल में नन्हे शावकों की कर रहा है परवरिश

नर बाघ पी-243 जो जंगल में नन्हे शावकों की कर रहा है परवरिश देखे 
  • टाइगर रिजर्व में आठ माह के चार शावकों की मां युवा बाघिन की अज्ञात कारणों के चलते मौत के बाद 
  • अनाथ हुए चार शावकों की जिम्मेदारी नर बाघ पिता ने संभाल ली है।


 पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा इसका वीडियो व फोटो जारी कर यह जानकारी दी गई है।  जिसमें नर बाघ के आसपास चारों शावक चट्टानों पर अठखेलियां कर रहे हैं।


बाघ के आसपास चारों शावक चट्टानों पर अठखेलियां कर रहे हैं।



नर बाघ कर रहा शावकों की व्यवस्था : पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत के बाद लगभग छह से आठ माह उम्र के चार अनाथ शावक को लेकर पार्क प्रबंधन सहित दुनिया भर के वन्य प्राणी प्रेमियों को चिंतित देखा जा रहा था। पिता बाघ द्वारा शावक की देखरेख व भोजन व्यवस्था संभालने पर वन्य प्राणी प्रेमियों व पार्क प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत बाघिन के चारों शावक व बाघ पूरी तरह से स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं व पन्ना टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे हैं। क्षेत्र संचालक श्री शर्मा ने बताया कि नर बाघ को रेडियो कॉलर इसलिए पहनाया गया है ताकि जीपीएस एवं सेटेलाइट के माध्यम से उसकी निगरानी की जा सके साथ ही बाघ के माध्यम से चारों शावकों की भी निगरानी की जा सकेगी। बाघ शावक स्वस्थ व सुरक्षित मिलने के साथ शावकों की जिम्मेदारी नर बाघ द्वारा उठाए जाने से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन वं वन्य प्राणी प्रेमियों ने राहत की सांस ली है।


#pannatigerreserve # pannamadla 


WhatsApp

Monday, April 19, 2021

विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

 विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित


पन्ना अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे ने कोविड 19 के अन्तर्गत जिले में स्थापित जिला चिकित्सालय, विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, कोविड केयर सेन्टरों एवं जिला कोविड कन्ट्रोल रूम आदि तथा अन्य स्थानों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतों के निराकरण एवं विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाए रखने हेतु विद्युत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसमें अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।

पन्ना क्षेत्रान्तर्गत पन्ना कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07732-252011, मोबाइल नम्बर 7648825114 स्थापित है। श्री प्रशांत वैद्य कार्यपालन अभियंता संभाग पन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ में श्री रत्नेश कुमार वर्मा सहायक अभियंता एवं श्री मुनइया काछी की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाई गयी है। श्री के.के. पटैरिया कनिष्ठ अभियंता एवं श्री पुष्पराज सिंह की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा श्री व्ही.के. सक्सेना कनिष्ठ अभियंता एवं श्री गणेश सेन की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गयी है।
पवई कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 9425662131 स्थापित है। पवई क्षेत्रान्तर्गत श्री आरके. शर्मा कार्यपालन अभियंता संभाग पवई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ में श्री सौरभ टिकरिया सहायक अभियंता एवं श्री सुजेन्द्र पाठक की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, श्री विमलचन्द मिश्रा कनिष्ठ अभियंता एवं श्री अनुराग पाठक की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक, श्री नागेन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता एवं श्री मुकेश नामदेव की ड्यूटी शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा श्री सतीश कुमार कनिष्ठ अभियंता एवं श्री पुष्पेन्द्र पाठक की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गयी है।
अपर कलेक्टर श्री धुर्वे ने निर्देश दिए हैं कि कन्ट्रोल रूम में एक शिकायत बुक संधारित की जाए जिसमें शिकायत करने वाले का नाम, मोबाइल नम्बर, शिकायत प्राप्त होने का समय, शिकायत निराकरण की स्थिति एवं समय दर्ज किया जाए। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिले के किसी भी क्षेत्र से विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत कन्ट्रोल रूम के दूरभाष/मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...