विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित
पन्ना अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे ने कोविड 19 के अन्तर्गत जिले में स्थापित जिला चिकित्सालय, विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, कोविड केयर सेन्टरों एवं जिला कोविड कन्ट्रोल रूम आदि तथा अन्य स्थानों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतों के निराकरण एवं विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाए रखने हेतु विद्युत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसमें अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।
पन्ना क्षेत्रान्तर्गत पन्ना कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07732-252011, मोबाइल नम्बर 7648825114 स्थापित है। श्री प्रशांत वैद्य कार्यपालन अभियंता संभाग पन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ में श्री रत्नेश कुमार वर्मा सहायक अभियंता एवं श्री मुनइया काछी की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाई गयी है। श्री के.के. पटैरिया कनिष्ठ अभियंता एवं श्री पुष्पराज सिंह की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा श्री व्ही.के. सक्सेना कनिष्ठ अभियंता एवं श्री गणेश सेन की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गयी है।
पवई कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 9425662131 स्थापित है। पवई क्षेत्रान्तर्गत श्री आरके. शर्मा कार्यपालन अभियंता संभाग पवई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ में श्री सौरभ टिकरिया सहायक अभियंता एवं श्री सुजेन्द्र पाठक की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, श्री विमलचन्द मिश्रा कनिष्ठ अभियंता एवं श्री अनुराग पाठक की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक, श्री नागेन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता एवं श्री मुकेश नामदेव की ड्यूटी शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा श्री सतीश कुमार कनिष्ठ अभियंता एवं श्री पुष्पेन्द्र पाठक की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गयी है।
अपर कलेक्टर श्री धुर्वे ने निर्देश दिए हैं कि कन्ट्रोल रूम में एक शिकायत बुक संधारित की जाए जिसमें शिकायत करने वाले का नाम, मोबाइल नम्बर, शिकायत प्राप्त होने का समय, शिकायत निराकरण की स्थिति एवं समय दर्ज किया जाए। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिले के किसी भी क्षेत्र से विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत कन्ट्रोल रूम के दूरभाष/मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment