Tuesday, June 28, 2022

मुख्यमंत्री जी पन्ना की जनता बहुत’ ’समझदार है अब आपकी बातों में आने वाली नहीं - शारदा पाठक

मुख्यमंत्री जी पन्ना की जनता बहुत’ ’समझदार है अब बातों में आने वाली नहीं- शारदा पाठक

मुख्यमंत्री की झूठी जुमलेबाजी बातों पर पन्ना की जनता को नहीं है भरोसा


पन्ना -प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 जून को पन्ना आकर वही बातें कह गए जो उन्होंने 7 साल पहले नगर पालिका के चुनाव में पन्ना नगर की जनता से कही थी पिछली बातें व घोषणाएं एक भी पूरी नहीं हुई और फिर नई बातें। पन्ना के लोग बहुत ही समझदार हैं अब आपकी बातों में आने वाले नहीं है यह बात जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी बयान में कही उन्होंने कहा कि पिछले नगर पालिका के चुनाव में मुख्यमंत्री की बहुत बड़ी सभा हुई थी उसमें उन्होंने कहा था कि यहां के जो गरीब है झुग्गियों में निवास करते हैं उन्हें मकान बना कर दिया जाएगा उनको तब तक नहीं हटाया जाएगा जब तक उन्हें सरकार जमीन न दे दे लेकिन पन्ना की उन गरीबों की स्थिति जस की तस है पानी की समस्या भीषण है स्थानीय प्रशासन और ना यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा उसके लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई जिसकी वजह से शहर के हर वार्ड के लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं मुख्यमंत्री ने यहां पर आकर शहर को आधुनिक बनाने की बात कही वह तो बहुत दूर है पहले जो यहां के लोगों के सामने पानी का संकट है उसको तो दूर कर दीजिए। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि जनता सब समझ चुकी है अब इनको वह सबक सिखा कर मानेगी। श्रीमती पाठक ने कहा कि पिछली नगर पालिका मैं जो भाजपा की बोर्ड बनी थी उसने आम जनता की समस्या से कोई वास्ता नहीं रख कर भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा था आम जनमानस को छोटे छोटे से कार्य भी रिश्वत देकर कराने पड़े यह बात किसी से छिपी नहीं है। श्रीमती पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री को नगरीय निकाय के चुनाव में प्रचार करने के लिए आना पड़े इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि उनको अपने खुफिया एजेंसी से जो जानकारी मिली कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत खराब है जनता में व्यापक रूप से आक्रोश व्याप्त है और वह यहां से भाजपा को पूरी तरह से उखाड़ फेंकने वाली है। कांग्रेस अध्यक्ष ने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वह नगर पालिका परिषद के सभी कांग्रेस पार्टी के बाद प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर भेजें ताकि जनता की सेवा अच्छी तरह से हो।



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...