परीक्षा पर चर्चा ,नवोदय रामखिरिया विद्यालय में हुआ कार्यक्रम संपन्न
छात्रों में ख़ुशी की लहर ,हमारे प्रधानमंत्री जी है हमारे सुख दुख के साथी
समाचार पत्रिका ब्यूरो - प्रधानमंत्री जी के द्वारा 'परीक्षा पर चर्चा' विषय पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम पूर्वाहन 10:45 बजे दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया । जिस क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया पन्ना में प्रधानमंत्री जी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को बहुउद्देशीय सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय के समस्त छात्रों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री जी ने देश के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान होने वाली समस्याओं व तनाव के बारे में बातचीत की और यह बताया कि कैसे परीक्षा के दौरान तनावमुक्त होकर सहज व आत्मविश्वास से परीक्षा दिया जाए। इसके लिए तमाम तरीके छात्रों को बताए जो कि विद्यार्थीयों के लिए तनाव दूर करने व आत्मविश्वास पैदा करने के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री जी की बातचीत को सुनकर हमारे विद्यालय के विद्यार्थीयों का मनोबल बढ़ा है और वे अत्यधिक उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे नजर आए। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एच के जैन, उप प्राचार्य श्रीमती विधु खरे मैडम व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे । विद्यालय से जुड़े हुए अभिभावकों को यूट्यूब व सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से जोड़ा गया । इस दौरान स्थानीय मीडियाकर्मियों ने विद्यालय प्रशासन को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सफलता व कुशलता पूर्वक छात्रों व अभिभावकों ने लिया हिस्सा
बहुत सुंदर
ReplyDelete