Monday, April 4, 2022

जिला के अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में कर रहे है काम ,थाना प्रभारी को हटाने की मांग

•कांग्रेस कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर धमकी देना निंदनीय-शारदा पाठक

•सिमरिया थाना प्रभारी के विरुद्ध जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यवाही  एवं हटाने की मांग की

पन्ना _ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शारदा पाठक ने आज अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सिमरिया थाना प्रभारी के ऊपर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर फ़र्जी प्रकरण बनाकर जेल भेज दिए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष  पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता अजय पाल  लोधी द्वारा अपने सहयोगी साथियों के साथ पन्ना जिले के प्राचीन कुआं ताल मेला जो जनपद पंचायत पवई के बनोली ग्राम में श्री राम नवमी से शुरू होता है उसमें दूर-दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालु गण जो माता कंकाली के दर्शन करने व मेला में शामिल होने आते हैं जिनके स्वागत हेतु 2 अप्रैल को फ्लेक्स लगाये  गये थे उसके संबंध में आज 3 अप्रैल की सुबह सिमरिया थाना प्रभारी सुशील अहिरवार द्वारा अजय पाल लोधी के मोबाइल पर फोन लगाकर उन्हें थाने बुलाया गया और इस बात की धमकी दी कि यदि वह लगाए गए अपने फ्लेक्सों को वहां से नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए जेल भेज दिया जाएगा ।  थाना प्रभारी के द्वारा यह भी बोला गया कि तुम भाजपा में शामिल हो जाओ यहां पर अकेले क्यों मर रहे हो क्योंकि भाजपा की यहां पर लहर है  पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा को भी दूरभाष पर देते हुए संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की है।  पाठक ने कहा कि पन्ना जिले में अधिकारी लगता है कि भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी उनके द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी पत्र के द्वारा दे दी गई है यदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए फ्लेक्स को हटाया जाता है और थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तो पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के नेता रहे शामिल

         पत्रकारवार्ता करते हुए शारदा पाठक कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...