Sunday, April 3, 2022

छत्रसाल महाविद्यालय में मुख्यमंत्री के युवा संवाद कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण

छत्रसाल महाविद्यालय में मुख्यमंत्री के युवा संवाद कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण

पन्ना: -छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 6 अप्रैल को भोपाल में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के युवा संवाद कार्यक्रम के लिए पन्ना जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिले के अग्रणी छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा ने बताया कि सभी महाविद्यालयों में फ्लेक्स बैनर प्रचार प्रसार हेतु तैयार कर लिए गए हैं। महाविद्यालय के विद्यार्थियों का पंजीयन कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यार्थियों को युवा संवाद कार्यक्रम में सीधे जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। डॉ. शर्मा ने बताया कि संस्था में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सुनिश्चित की गई है। समारोह के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्यमंत्री के युवा संवाद कार्यक्रम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ विद्यार्थियों का चयन कर उनकी सूची शासन को भेज दी गई है। मुख्यमंत्री युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से सीधे चर्चा करेंगे और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी करेंगे। यह प्रथम अवसर होगा जब मुख्यमंत्री द्वारा पन्ना के युवाओं से सीधे चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें पन्ना के स्नातक अंतिम वर्ष के 750 विद्यार्थियों का पंजीयन करवाया गया है। विद्यार्थी अपने कैरियर मेंटर्स के निर्देशन में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे।


WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...