कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट,कर सौपा पत्र
पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों को लेकर की चर्चा पर्यटन को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य,, एनएमडीसी की हीरा खदान को जल्द मिलेगी हरी झंडी,
पन्ना टाइगर रिजर्व एवं एनएमडीसी खदान संचालन संबंधी अनुमतियों के संबंध में सौंपा पत्र
पन्ना ब्यूरो -खजिन साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से भेंट की और पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत एनएच 75, हरसा मोड़ से सलैया तक मार्ग उन्नयन के लिए गंगऊ अभ्यारण की 2.79 हेक्टेयर वन भूमि म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण पन्ना के उपयोग के लिए वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत जनहित में अनुमति के संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अकोला गेट से हिनौता गेट तक पर्यटन मार्ग शीघ्र प्रारंभ करने की मांग
टाइगर रिजर्व अंतर्गत गंगऊ अभ्यारण में एनएमडीसी की हीरा खदान क्षेत्र उत्खनन की पर्यावरणीय अनुमति प्रदान किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करने का अनुरोध भी किया है। इस संबंध मंे केन्द्रीय मंत्री को भारत सरकार द्वारा परियोजना के लीज नवीनीकरण की अनुमति प्रदान करने के बारे में भी जानकारी दी। खनिज मंत्री ने पीटीआर क्षेत्र अंतर्गत गुदलहा से मडै़यन मार्ग निर्माण के लिए 2.69 हेक्टेयर वन भूमि लोक निर्माण विभाग पन्ना को उपयोग पर देने के बारे में भी अवगत कराया है। टाइगर रिजर्व का उक्त प्रस्तावित क्षेत्र कोर क्षेत्र में न होकर टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में है। खनिज मंत्री के विभिन्न अनुमतियों संबंधी प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।