Saturday, December 26, 2020

नाम बड़े दर्शन छोटे, ,छोटे से कमरे में संचालित होता है पन्ना का हीरा कार्यालय


  • नाम बड़े दर्शन छोटे पन्ना का  हीरा कार्यालय 
  • पन्ना हीरा को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है
  • कभी अवैध हीरे बिकते हैं तो कभी अवैध खदानों संचालित होती 
  • लेकिन छोटे से कमरे में संचालित होता है हीरा कार्यालय

अमित सिंह पन्ना - जिला सुप्रसिद्ध हीरो झीलों की नगरी के लिए हमेशा ही पन्नों की सुर्खियां एवं समाचारों की हैडलाइन बनी रहती है विश्व प्रसिद्ध शुद्ध एवं जेम क्वालिटी एवं अच्छी गुणवत्ता के हीरो के लिए इस शहर को जाना जाता है

लेकिन यूं कहें पन्ना का दुर्भाग्य इतना है कि उसे हम हीरा वाला पन्ना  जिला कहते हैं 

पन्ना जिला में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में संचालित होने वाला हीरा कार्यालय इतना छोटा है कि वहां पर फाइलों के अलावा इंसानों के बैठने की जगह नहीं है ऑफिस में केवल चार पांच कुर्सियां ही डाल सकते हैं कई बार वहां के कर्मचारियों ने ऑफिस को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया है कि कार्यालय बड़ा होना चाहिए क्योंकि कार्यालय में बड़े व्यापारी एवं अधिकारी वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग एवं हीरे से जुड़े लोग आते हैं और उन्हें मजबूरन बाहर बैठना पड़ता है हीरा कार्यालय जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है पन्ना जिले का एक केंद्र माना जाता है अगर पन्ना जिले का हीरा कार्यालय ही एक कमरे में संचालित होगा तो आखिरकार पन्ना जिले के विकास में किस प्रकार से ग्रहण लगे होंगे 

पन्ना का हीरा कार्यालय 


इसका आप अनुमान लगा सकते  जबकि मध्यप्रदेश में एक ऐसा पन्ना ही इकलौता जिला है जहां पर हीरा कार्यालय संचालित होता है इसके बाद भी पन्ना के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यहां के कार्यालय की सुचारू रूप से एवं बड़ा कार्यालय बनाकर व्यवस्थाएं नहीं कर पाए है आखिरकार अब देखने वाली बात यह है जिले के प्रशासनिक अधिकारी कितने सजग हैं कि हीरा कार्यालय को हीरा कार्यालय जैसा ऑफिस की सौगात कब तक दे पाएंगे  

हीरा कार्यालय में ही जमा होते हैं  हीरे

पन्ना की इस छोटे से कार्यालय में ही खदानों में मिलने वाले हीरे जमा किए जाते जिसमें कभी-कभी हीरा कार्यालय में भीड़ जैसी स्थिति भी बन जाती जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसी कार्यालय में हीरा पारखी द्वारा द्वारा हीरे को परख कर उसकी कीमत एवं उसका वजन किया जाता है लेकिन व्यवस्थाओं से संचालित नहीं है हीरा कार्यालय 

कभी भी जब आप हीरा का नाम सुनते हैं तो आपके जेहन में यह बात होती होगी कि आखिरकार जहां हीरा होता होगा वहां बड़ी सिक्योरिटी रखी जाती होगी लेकिन यहां इस कार्यालय में सिक्योरिटी की बात तो दूर की जाए यहां पर ऑफिस का अगर स्टाफ ऑफिस के अंदर बैठ जाए तो कुर्सियां कम पड़ जाएंगे पूरी तरह फाइलों से भरा पड़ा हुआ है हीरा कार्यालय




WhatsApp

Friday, December 25, 2020

महारानी जितेश्वरी ने एक बार फिर खनिज मंत्री एवं पन्ना की कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

 

  • महारानी जितेश्वरी ने एक बार फिर खनिज मंत्री एवं पन्ना की कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ  खोला मोर्चा*
  • भाजपा व कांग्रेस नेता अधिकारियों की सांठगांठ से लूट रहे शासकीय खजाना
  • बिना भूअर्जन के  मंत्री बृजेन्द्र प्रताप व कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यारानी ने प्राप्त किया करोड़ों का मुआवजा
  •  महारानी के ज्ञापन के बाद कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश, 07 दिनों में मांगा प्रतिवेदन


पन्ना। भाजपा के पन्ना विधायक एवं खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दिव्या रानी के परिवारिक तालुकात होने के कारण अलग-अलग पार्टियों से राजनीति कर जिले को कर रहे हैं खोखला महारानी जितेश्वरी 
वही पन्ना राज परिवार की महारानी जीतेश्रीदेवी ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जिले के भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर अधिकारियों की सांठगांठ से शासकीय राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह व कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह द्वारा बिना भू-अर्जन के प्राप्त की गई लाखों और करोड़ों रुपए की राशि की अति शीघ्र वसूली करवाने की मांग की है। विदित हो कि वर्तमान में नेशनल हाईवे 39 का निर्माण कार्य प्रगति पर है,
 

 जो पन्ना जिला एवं शहर से होकर गुजरती है, उक्त रोड के निर्माण के लिए सड़क को चौड़ी करने अगल बगल के भवन एवं जमीनों के भू-अर्जन हेतु शासन की गाइड लाइन के अनुसार मुआवजा दिया गया है, जिसमें पन्ना विधायक व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं उनके भाई लोकेन्द्र प्रताप सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह एवं उनकी माता कल्याणी देवी को लाखों और करोड़ों रुपए का मुआवजा देने के बावजूद जमीन बिना लिए ही सड़क को निर्धारित चौड़ाई से कम कर के  निर्माण करा दिया गया है। 


महारानी जीतेश्वरी देवी ने बताया कि दिव्यारानी सिंह द्वारा खसरा क्रमांक- 339, 340, 341, 366, 367, 363, 378 के नाम लगभग ढाई करोड़ रुपए का मुआवजा प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं उनके भाई लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लगभग 50 लाख रुपए का मुआवजा प्राप्त किया गया है। दिव्या रानी सिंह की माता कल्याणी देवी द्वारा लगभग 35 लाख रुपए का मुआवजा प्राप्त किया गया है। इनके अलावा लगभग 2 दर्जन लोगों द्वारा भी लाखों रुपए का मुआवजा दिया गया  है परंतु असरदार लोग मुआवजा लेने के बावजूद जमीन पर काबिज हैं। और सड़क का निर्माण बिना चौड़ीकरण के ही कर दिया गया है, ज्ञापन के माध्यम से महारानी जीतेश्वरी देवी ने बिना भू-अर्जन में  दिया गया मुआवजा राशि वापस लेने की मांग की गई है। कलेक्टर संजय मिश्र द्वारा महारानी जीतेश्वरी देवी के ज्ञापन को  संज्ञान में लेते हुये अपर कलेक्टर को पत्र लिख कर 07 दिनों में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं, अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

उल्लेखनीय है कि, नेशनल हाइवे क्रमांक-39 के पन्ना-सतना खण्ड अंतर्गत पन्ना शहर के अंदर चौड़ीकरण हेतु निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी रीवा की मांग पर पन्ना जिला प्रशासन के द्वारा कराये गए भू-अर्जन में कुल 10 लोगों को अर्जित भूमि, मकान, वृक्ष, भूमि के मूल्य पर 10 प्रतिशत विकास राशि तथा 10 प्रतिशत सर्विस चार्ज सहित कुल प्रतिकर राशि- 6,98,28,804.10/- रुपए का भुगतान किया गया। उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार इसमें जिला कोंग्रेस अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह एवं कोंग्रेस नेता किशन शिवहरे की भूमि का सर्वाधिक अधिग्रहण हुआ और दोनों को इसके एवज में सबसे अधिक राशि भी मिली। जबकि मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं उनके छोटे भाई लोकेन्द्र प्रताप सिंह को 49,87,015/- की मुआवजा राशि प्राप्त हुई है।
 

 इससे पहले भी पन्ना की महारानी जीत ेश्वरी देवी जी  ने बृजेंद्र प्रताप सिंह( खनिज मंत्री)  के खिलाफ  पन्ना राजघराने द्वारा रक्षा विभाग को दान में दी गई जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर उन्होंने केंद्र के दरवाजे खटखटाये है और जेपी नड्डा जी से एवं अमित शाह जी मुलाकात कर चुकी है जा और जानकारी सर्टिफाइड दस्तावेजों के आधार पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है  जिसमे अभी तक इस पर किसी भी प्रकार का अमल देखने को नही मिला है  





WhatsApp

Sunday, December 20, 2020

अवैध हीरे की खदानों से अधिकारियों को हो रही है मोटी कमाई

  •  अवैध हीरे की खदानों से अधिकारियों को हो रही है  मोटी कमाई
  • अवैध खदानों से फल फूल रहा है हीरे का काला कारोबार
  • अवैध खदानों से निकले हुये हीरो को  खरीदने के लिए ,बाहरी व्यपरियो का रहता है डेरा
पन्ना के जेम qulity के हीरा 

दिखावे के लिए हुई कई बार कार्यवाही लेकिन नही रोक पाए हीरे का काला कारोबार अधिकारी

पन्ना ब्यूरो-विश्व एवं  देश दुनिया मे  अच्छी किस्म एवं उच्च गुणवत्ता  के हीरो के लिए  प्रसिद्ध मध्यप्रदेश का पन्ना जिला । हमेशा ही हीरो के नाम से सुर्खियों में बना रहता है जहा पर अधिकारियों की कृपा से जिले में लगातार कई दर्जन हीरे की अवैध खदाने वन परिक्षेत्र के अंदर ,निजी भूमियों पर एवं राजस्व भूमियों पर   संचालित है । लगभग दर्जनों अवैध हीरा खदान है पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अंदर, 

संचलित अवैध खदाने

सरकोहा, रानीपुर, कृष्णा  कल्याणपुर , पटी बजरिया, कीटहा,बंगला,खिरवा,रहुनिया,सिरस्वहा ,इटवा खास ,रामखिरिया  बृषपति कुंड ,सेहा ,विश्रामगंज जैसे सैकड़ों की संख्या में अवैध हीरा खदाने चल रही है



अवैध हीरा खदानों से करोड़ों की राजस्व चोरी

अवैध हीरा खदानों से निकलने वाले बेशकीमती हीरे बाहर से आने वाले व्यापारी कम कीमतों में हीरे को खरीद लेते हैं जिसके बाद उसको तैयार कर बढ़े दामों में सूरत मुंबई जैसे बड़े शहरों में बेच देते हैं जिससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान होता है क्योंकि अगर यह हीरा पन्ना जिले में बने हीरा विभाग में जमा कराया जाए और इसकी नीलामी की जाए तो इसका कुछ हिस्सा राज्य शासन के खजाने में पहुंचता है। 

नही हुई आज तक सयुंक्त रूप है कोई कार्यवाही

आमतौर पर वन विभाग राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग समय-समय पर दिखावे के लिए कार्यवाही तो करता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा आज तक कोई इस प्रकार की रणनीति को नहीं तैयार किया गया जिससे इस कारोबार में पूरी तरह रोक लग सके। 

क्यों नहीं हो पाती है प्रभावी कार्यवाही

अमूमन अवैध खदानों से निकलने वाला हीरा कई दिनों तक कई व्यापारियों के पास अपनी सही कीमत के लिए चलाया जाता है इसकी जानकारी पुलिस विभाग से लेकर खनिज विभाग तक को होती है लेकिन इस पर कार्यवाही इसलिए नहीं हो पाती है क्योंकि व्यापारियों का नेटवर्क संत्री से लेकर मंत्री तक होता है जिस कारण से हीरा बिकने के बाद इसका लाभ सभी में बराबरी से वितरित होता है जिस कारण से यह अवैध ही रखना ने धड़ल्ले से पनप रही है ।

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...