Sunday, March 24, 2024

एएसआई ने भारत के सबसे पुराने मंदिर की खोज कर ली,,

खुदाई में गर्भ ग्रह सहित ऐतिहासिक मंदिरों के अवशेष एवं प्राचीन शिवलिंग मिला,,

एएसआई ने 'भारत के सबसे पुराने मंदिर' की तलाश में नचने गांव में खुदाई शुरू की 

पन्ना अमित सिंह -एएसआई ने भारत के सबसे पुराने मंदिर की खोज के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के नचने गांव में खुदाई शुरू. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) भारत के सबसे पुराने मंदिर को खोजने की उम्मीद में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के नचने गांव में दो टीलों के नीचे से निकली  ईंटों एवं मंदिर के गृभगृह सहित शिवलिंग के सदियों पुरानी मिट्टी को साफ कर रहा है। . भारत के सबसे पुराने मंदिर को उजागर करने के लिए खुदाई स्थल दो प्राचीन मंदिरों से सिर्फ 30 मीटर की दूरी पर हैं - एक गुप्त-युग का पार्वती मंदिर और कलचुरी राजवंश द्वारा निर्मित चौमुख नाथ मंदिर। नचना हिंदू मंदिर, जिसे नचना मंदिर या नचना-कुठारा में हिंदू मंदिर के रूप में भी जाना जाता है,

5वीं या 6ठीं शताब्दी के गुप्त साम्राज्य युग की हो सकती मूर्तिया मंदिर 

चामुखनाथ ,भुमरा और देवगढ़ के साथ-साथ मध्य भारत के सबसे पुराने जीवित पत्थर के मंदिरों में से हैं।हालाँकि नचना मंदिरों की सटीक तारीख अनिश्चित है, उनकी शैली उन संरचनाओं से तुलनीय है जो 5वीं या 6ठीं शताब्दी के गुप्त साम्राज्य युग की हो सकती हैं। चतुर्मुख मंदिर 9वीं शताब्दी का है और हिंदू मंदिर वास्तुकला की उत्तर भारतीय शैली को दर्शाता है। पुरातत्वविदों का मानना ​​है कि जमीन के नीचे एक ऐतिहासिक स्थल है और वे इसे खोजने के लिए खुदाई कर रहे हैं।

खुदाई में मिला 5 वी सदी से पहले का मंदिर के अवशेष और शिवलिंग 

खुदाई में गर्भ ग्रह सहित ऐतिहासिक मंदिरों के अवशेष एवं सदी का सबसे पहले का शिवलिंग मिला, ऐतिहासिक धरोहर एवं मंदिर झीलों सहित हीरा खनिजों के अपार भंडार से लेकर पुरातत्व के अनुसार पांचवी सदी से पहले के मंदिरों का है इ इस नचने गांव में खुदाई की जा रही है जिसमे भारत के सबसे पुराने मंदिर की तलाश की जा रही है मौजूद 5 मार्च 2024 की शुरुआत में ही यहां पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा नचने में खुदाई का काम चालू किया गया था जो पन्ना जिले से 54 किलोमीटर दूर चौमुखनाथ मंदिर परिसर जहाँ शिव और पार्वती के मंदिर है जो पार्वती मंदिर है वो दुनिया का प्राचीन मंदिर  5वी सदी पूर्व का  माना जाता है ,शिव मंदिर 7वी सदी का माना जाता है मध्य प्रदेश के नचने गांव में पुरातत्वविदो ने भारत के सबसे पुराने मंदिर की तलाश में खुदाई हो रही हैं।जहाँ पर गुप्तकालीन पार्वती मंदिर और चौमुखी मंदिर के पास स्थित इस स्थल का ऐतिहासिक महत्व है। एएसआई की टीम ने  यहां पर आठ टीलों (स्थानों )को चिन्हित किया है जिसमे पहले टीले में लेआउट डालकर बहुत बारीकी से लेवर खुदाई  कर रही है और यहाँ पर मंदिर के अवशेष सहित दीवारों और गर्भ ग्रह मंडप ,प्राचीन शिवलिंग दिखा है,जो अपने आप मे ही ऐतिहासिक है आपको बता दे कि ऐतिहासिक  पार्वती मंदिर की खोज 1883-84 में हुई थी, और वर्तमान खुदाई से ऐतिहासिक रहस्योद्घाटन की नए सिरे से खोज की जा रही है  एएसआई अधिकारियों का लक्ष्य गुप्त-युग से पहले के मंदिरों को ढूंढना है,और उनको सुरक्षित करना है  प्रारंभिक निष्कर्षों से मंदिर के शीर्ष आधे हिस्से की खोज का पता चला है

 एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. शिवकांत बाजपेयी ने कहा कि नचने गांव पुरातात्विक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण स्थान है, और इसमें एक पार्वती मंदिर है।मध्य प्रदेश कई प्राचीन मंदिरों का घर है, जिनमें गुप्त काल का मंदिर 'सांची 17' भी शामिल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह भारत में अब तक का सबसे पुराना पूर्ण जीवित मंदिर है, जो 5वीं शताब्दी ई.पू. का है।




WhatsApp

Sunday, March 17, 2024

खोखला हो रहा पन्ना जिले का पीडब्ल्यूडी विभाग,ठेकेदार कर रहे मनमानी

करोड़ो की सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार मिट्टी डालकर बनाई जा रही सड़क

पुलिया में सीमेंट गिट्टी के मटेरियल की जगह ,पत्थर की दीवाल,और डस्ट का इस्तेमाल

विभाग की लापरवाही ,मानकों को दरकिनार कर ठेकेदार संतोष गुप्ता कर रहा कार्य


मिट्टी की परत ,गिट्टी की जगह मिट्टी का इस्तेमाल

पन्ना Theउम्मीद ब्यूरो- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सरकारी विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर  अनिमिताएं एवं मानकों के अनुसार निर्माण कार्य न करने के आरोप सिद्ध हो रहे हैं ,इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की मोटी चमड़ी के अधिकारी जानकर भी अनजान बने है, घटिया निर्माण कार्य  हमेशा सुर्खिया होने पर ,विभागीय अधिकारी औपचारिकता निभा रहे है ,मामला पन्ना जिले से 32 किलोमीटर दूर सिरस्वाहा ग्राम पंचायत के भमका  से चैन सिंह धरमपुर को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क अब ठेकेदार संतोष गुप्ता के चंगुल में फस गई है,करोड़ो की लागत से बन रही सड़क और पुलिया में लापरवाही बरती जा रही है जहाँ सड़क में गिट्टी डालनी थी वहाँ मिट्टी (दमली)डाली जा रही है ,और पुलिया में सीमेंट गिट्टी की जगह मिट्टी डस्ट से निर्माण चल रहा है शिकायत के बाद भी कार्यवाही न कर औपचारिकता निभाई जा रही है एक महीने से बन रही सड़क में बेलन भी सही से नही चलाई गई है,लापरवाही की सारी हदें पार की जा रही है लोगों ने की शिकायत के बाद भी राहगीरों को निकलना अब मुश्किल हो गया है घटिया सड़क बनांकर शासकीय राशि का बंदरबाट कर रहे है अधिकरी और ठेकेदार मिलकर निर्माण कार्यो को ठिकाने लगा रहे है,,

ये है निर्माण कार्य,डस्ट के ढेर

करोड़ो की पक्की सड़क पर गिट्टी बिछने की जगह मिट्टी की कैसी होगी सड़क ,,पीडब्ल्यूडी द्वारा पन्ना के सिरस्वाहा भमका से चैन सिंह  धरमपुर में बन रही सड़क में बिना सेफ्टी के मजदूर कार्य कर रहे है ,ठेकेदार द्वारा लापरवाही की हदे पार की जा रही है बिना मानकों के गिट्टी की जगह मिट्टी मिलाकर,सड़क बनाई जा रही है वही पुलिया निर्माण में  रेत की जगह डस्ट  और गिट्टी सीमेंट रेत का मिक्सर की जगह पत्थर की दीवाल रखकर खाना पूर्ति की जा रही है,शिकायत के बाद विभाग में औपचारिकता के लिए कार्यवाही की गई है जबकि अभी तक बिना मानको के निर्माण किया जा रहा है


भ्रष्टाचार हो चुकी पुलिया में फिर किया जा रहा बंदरबाट,घटिया मटेरिया का इस्तेमालपहले ग्राम पंचायत में बिना बने ही पुलिया का पैसा निकल लिया,कागजों में पुलिया बन
गई अब,संतोष गुप्ता सड़क पुलिया ने अनिमितताओं का दौर जारी  पन्ना जिले में सरकारी  कार्यो मैं भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है,क्योकि  पन्ना जिले के सरकारी के कार्यो की एक लंबी लिस्ट में प्रत्येक कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल इस्तेमाल कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कर कार्य किया जा रहा हैं  विभाग के प्रत्येक निर्मण कार्य में सरकारी विभाग के अधिकारियों का 50% कमीशन है इसलिए ,अब सिस्टम कार्यवाही न कर औपचारिकता निभा रहा है ,कितना किसका कमीशन सेट ?





WhatsApp

Thursday, February 22, 2024

खजुराहो लोकसभा के 19 लाख 94 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

खजुराहो लोकसभा के 19 लाख 94 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

आगामी लोकसभा निर्वाचन में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख 94 हजार 330 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के समस्त आठ विधानसभा क्षेत्र में 10 लाख 45 हजार 849 पुरूष मतदाता, 9 लाख 48 हजार 449 महिला मतदाता और 32 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त एक हजार 56 सर्विस मतदाता भी हैं।
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पन्ना जिले की सभी तीन विधानसभा सहित क्षेत्र पवई, गुनौर और पन्ना, छतरपुर जिले की चंदला एवं राजनगर तथा कटनी जिले की विजयराघवगढ़, मुड़वारा एवं बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। पवई विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 2 लाख 84 हजार 22 मतदाता और गुनौर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 2 लाख 34 हजार 136 मतदाता हैं, जबकि चंदला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 37 हजार 413 मतदाता, राजनगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 51 हजार 323 मतदाता, पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 52 हजार 258 मतदाता, विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 38 हजार 910 मतदाता, मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 50 हजार 368 मतदाता और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 45 हजार 900 मतदाता हैं। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का जेण्डर रेशियो 906.87 है, जबकि लोकसभा क्षेत्र की मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र मंे सर्वाधिक 967.74 और सबसे कम जेण्डर रेशियो चंदला विधानसभा में 851.64 है। खजुराहो लोकसभा में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2 हजार 293 है। पवई विधानसभा में सर्वाधिक 334 मतदान केन्द्र और चंदला विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 255 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...