Sunday, March 17, 2024

खोखला हो रहा पन्ना जिले का पीडब्ल्यूडी विभाग,ठेकेदार कर रहे मनमानी

करोड़ो की सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार मिट्टी डालकर बनाई जा रही सड़क

पुलिया में सीमेंट गिट्टी के मटेरियल की जगह ,पत्थर की दीवाल,और डस्ट का इस्तेमाल

विभाग की लापरवाही ,मानकों को दरकिनार कर ठेकेदार संतोष गुप्ता कर रहा कार्य


मिट्टी की परत ,गिट्टी की जगह मिट्टी का इस्तेमाल

पन्ना Theउम्मीद ब्यूरो- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सरकारी विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर  अनिमिताएं एवं मानकों के अनुसार निर्माण कार्य न करने के आरोप सिद्ध हो रहे हैं ,इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की मोटी चमड़ी के अधिकारी जानकर भी अनजान बने है, घटिया निर्माण कार्य  हमेशा सुर्खिया होने पर ,विभागीय अधिकारी औपचारिकता निभा रहे है ,मामला पन्ना जिले से 32 किलोमीटर दूर सिरस्वाहा ग्राम पंचायत के भमका  से चैन सिंह धरमपुर को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क अब ठेकेदार संतोष गुप्ता के चंगुल में फस गई है,करोड़ो की लागत से बन रही सड़क और पुलिया में लापरवाही बरती जा रही है जहाँ सड़क में गिट्टी डालनी थी वहाँ मिट्टी (दमली)डाली जा रही है ,और पुलिया में सीमेंट गिट्टी की जगह मिट्टी डस्ट से निर्माण चल रहा है शिकायत के बाद भी कार्यवाही न कर औपचारिकता निभाई जा रही है एक महीने से बन रही सड़क में बेलन भी सही से नही चलाई गई है,लापरवाही की सारी हदें पार की जा रही है लोगों ने की शिकायत के बाद भी राहगीरों को निकलना अब मुश्किल हो गया है घटिया सड़क बनांकर शासकीय राशि का बंदरबाट कर रहे है अधिकरी और ठेकेदार मिलकर निर्माण कार्यो को ठिकाने लगा रहे है,,

ये है निर्माण कार्य,डस्ट के ढेर

करोड़ो की पक्की सड़क पर गिट्टी बिछने की जगह मिट्टी की कैसी होगी सड़क ,,पीडब्ल्यूडी द्वारा पन्ना के सिरस्वाहा भमका से चैन सिंह  धरमपुर में बन रही सड़क में बिना सेफ्टी के मजदूर कार्य कर रहे है ,ठेकेदार द्वारा लापरवाही की हदे पार की जा रही है बिना मानकों के गिट्टी की जगह मिट्टी मिलाकर,सड़क बनाई जा रही है वही पुलिया निर्माण में  रेत की जगह डस्ट  और गिट्टी सीमेंट रेत का मिक्सर की जगह पत्थर की दीवाल रखकर खाना पूर्ति की जा रही है,शिकायत के बाद विभाग में औपचारिकता के लिए कार्यवाही की गई है जबकि अभी तक बिना मानको के निर्माण किया जा रहा है


भ्रष्टाचार हो चुकी पुलिया में फिर किया जा रहा बंदरबाट,घटिया मटेरिया का इस्तेमालपहले ग्राम पंचायत में बिना बने ही पुलिया का पैसा निकल लिया,कागजों में पुलिया बन
गई अब,संतोष गुप्ता सड़क पुलिया ने अनिमितताओं का दौर जारी  पन्ना जिले में सरकारी  कार्यो मैं भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है,क्योकि  पन्ना जिले के सरकारी के कार्यो की एक लंबी लिस्ट में प्रत्येक कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल इस्तेमाल कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कर कार्य किया जा रहा हैं  विभाग के प्रत्येक निर्मण कार्य में सरकारी विभाग के अधिकारियों का 50% कमीशन है इसलिए ,अब सिस्टम कार्यवाही न कर औपचारिकता निभा रहा है ,कितना किसका कमीशन सेट ?





WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...