Thursday, January 25, 2024

अवैध उत्खनन पर हुई कार्यवाही

अवैध उत्खनन पर हुई कार्यवाही


पन्ना: कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध उत्खन्न के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस रात्रि में अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम रामनई में ग्रामवासियों की शिकायत पर खेतों और शासकीय भूमि से जबरन अवैध उत्खनन करने और डराने धमकाने वाले दबंग व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम अशोक अवस्थी, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी सहित खनिज निरीक्षक की टीम द्वारा पोकलेन मशीन जप्त की गई, जिसे चंदौरा चौकी में पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखवाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

WhatsApp

कलेक्टर ने दिलाई शपथ,मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

कलेक्टर ने दिलाई शपथ

The Umeed पन्ना-14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित  कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और लोकसेवकों को जिला कलेक्टर द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। गत विधानसभा निर्वाचन और चुनाव प्रक्रिया में बेहतर कार्य के लिए शासकीय सेवकों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही मतदान पर केन्द्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों का भी सम्मानित कर युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया।मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की देश में स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में बड़ी भूमिका है। आयोग द्वारा निरंतर नवाचार के जरिए हर वर्ग के मतदाताओं की चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाता है। इसलिए सभी को मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनकर अपने अमूल्य मत के अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव मंे युवा मतदाताओं का भी अहम योगदान है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आगामी लोकसभा निर्वाचन में देश भर के 12 लाख मतदान केन्द्रों पर 96 करोड़ मतदाता नई सरकार के गठन में वोट देकर अपनी भागीदारी निभाएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में पुलिस सहित विभिन्न विभागों के 1.5 करोड़ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि वर्ष 2024 में विश्व के लगभग 60 देशों में चुनाव के बावजूद सबकी निगाहें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश भारत के चुनाव पर रहेंगी। नागरिकों को दुनिया के बड़े व महान लोकतंत्र पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने युवा मतदाताओं से लोकतंत्र के महाउत्सव लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान की अपेक्षा की। जिला कलेक्टर ने कलेक्टर कक्ष में युवा मतदाताओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर संवाद भी किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले के सभी मतदान केेन्द्रों पर भी मनाया गया। शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


WhatsApp

Monday, January 22, 2024

पटवारी जी सुधर जाओ ,नही उल्टे लटक जेहो ,विधायक जी के तीखे बोल,देखिए वीडियो

विधायक जी अब उल्टा लटका देंगे,कलेक्टर कुछ नही कर लेंगे

अफसरी का जमाना गया ,अब चलेगा नेता जी डंडा,

The Umeedपन्ना-मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया के जमाने में बयानों का दौरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है ,कोई बाप का राज,तो  कोई औकात की बात ,,तो कोई उल्टा लटकने की बात कर रहा है,, यह चर्चाएं लगातार सुर्खियां बटोर रही है ,आपको विदित हो कि पिछले 5 सालों की सरकार में अफसर शाही इस प्रकार हावी हुआ है की अब अफसर का अंदाज अलग ही देखने को मिलता रहा है कोई अफसर औकात की बात करता है तो कोई धमकी देकर अपनी बात करता है  मध्यप्रदेश में कहीं ना कहीं बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं ,ऐसा ही मामला पन्ना जिले को गुनोर विधानसभा के एक गांव में विकसित संकल्प यात्रा के दौरान एक हितग्राही अपनी राशन कार्ड की शिकायत को लेकर भाजपा विधायक राजेश वर्मा के पास शिकायत करने पहुंचे, कि पटवारी द्वारा राशन कार्ड बनाने की एवज में 4000 की रिश्वत की मांग की जा रही है और रो-रो कर अपनी व्यथा हितग्राही ,विधायक जी को बता रहे थे ,और विधायक जी जनता की समस्या सुन तेवर में आकर पटवारी जी को उल्टा लटकने की बात कह डाली ,,सुनो पटवारी जी उल्टा लटका देंगे  कोई कुछ ना कर पाएगा ,,कलेक्टर कुछ न कर लेंगे ,होश में रहना और विधायक जी ने हितग्राही को समझाते हुए उसका आवेदन रखकर उसे राशन कार्ड बनने का आश्वासन दिया ,

अफसर शाही हावी, नही सुन रहे अधिकरी कर्मचारी ,,

अफसर शाही शासन हावी होने के कारण आज विधायकों को भी कर्मचारियों अधिकारियों को डांटना पड़ रहा है अभी कुछ ही दिन पहले पवई विधायक के एक नहीं दो दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें पवई विधायक पहलाद लोधी ने तहसीलदार एसडीएम को जमकर फटकार लगाई थी वहीं अधिकारियों को बाप  का राज वाला बयान भी खूब वायरल हो रहा था विकसित संकल्प यात्रा में लापरवाहियों के दौरान पवई और गुनोर  विधायक के  वीडियो जिले की सुर्खियां बने हुए है



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...