Sunday, December 24, 2023

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल ,पन्ना से ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का नाम शामिल

मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल ,मंत्री पद के लिए 20 से 25 विधायक ले सकते है शपथ


द उम्मीद ब्यूरो - माना जा रहा है की राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मोहन यादव शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची सौंपेंगे। माना जा रहा है कि सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा की जा सकती है। 

सीएम मोहन यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कल मध्य प्रदेश के नए मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे। सूत्रों का कहना है कि 25 दिसंबर सोमवार को मोहन सरकार के करबी 20 से 25 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते है। मोहन यादव ने आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान मंत्रियों के नामों को फाइनल किया गया है। वही राजभवन की और से सरकारी एजेंसियां को अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जारी किए गए अलर्ट में मंत्रिमंडल को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया। राजभवन द्वारा गृह विभाग, नगरीय विकास आवास विभाग को अलर्ट जारी किया गया है। माना जा रहा है कि कल सोमवार को दोपहर 03.30 बजे मंत्री मंडल विस्तार किया जा सकता है। मोहन सरकार में दो दर्जन विधायकों का शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया जा सकता है। 

ये विधायक ले सकते है मंत्री पद की शपथ!

मोहन सरकार में जिन मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है उनकी एक संभावित सूची समाने आई है। जिनमें गोविंद राजपूत, प्रद्वुम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, रामेश्वर शर्मा, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रियंका मीणा, भगवान दास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, हरीशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा का नाम शामिल है।



WhatsApp

Saturday, December 23, 2023

किसानों के हल्ला बोल के बाद बनाये अलग अलग धान खरीदी केंद्र

किसानों के हल्ला बोल के बाद बनाये  अलग अलग धान खरीदी केंद्र

गौरा एवं बराछ में पृथक-पृथक धान खरीदी केन्द्र बनाए गए,

पन्ना/मध्यप्रदेश जिले में खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 अंतर्गत वर्तमान में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य चल रहा है जहाँ आगामी 19 जनवरी तक धान खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। किसानों की सुविधा के दृष्टिगत जिले में अब तक 44 धान खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। 

किसानों के हल्ला बोल पर जगा प्रशासन,

पहले तो गोरा खरीदी केंद्र पर तहसीलदार ने पहुच कर इस खरीदी केंद्र को बंद करवा कर यहाँ का केंद्र ,बराछ केंद्र शिफ्ट के आदेश किये गए , जब गांव के किसान इकट्ठे होकर पन्ना कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल और ज्ञापन देकर खरीदी केंद्र जहां का तहां करने की मांग की गई थी तब दहशत में आए प्रशासन में धान खरीदी केदो को पृथक पृथक कर क्रम में प्राथमिक सहकारी समिति गौरा अंतर्गत किसानों से ग्राम गौरा एवं बराछ में खरीदी केन्द्र की मांग प्राप्त होने पर किसानों की सुविधा के लिए गौरा एवं बराछ में पृथक केन्द्र भी बनाए गए हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने बताया कि किसानों से प्राप्त मांग अनुसार सहकारी समितियों में सहकारिता एवं कोऑपरेटिव बैंक से प्राप्त अनुशंसा तथा महिला स्वसहायता समूह के संबंध में जिला पंचायत से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर लगातार नवीन खरीदी केन्द्र बनाए जा रहे हैं। उपार्जित धान का निरंतर गोदामों में भण्डारण और किसानों को राशि का भुगतान भी समय पर कराना सुनिश्चित किया गया है  जिले में अब तक 2 हजार 341 किसानों से एक लाख 51 हजार 688 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा चुका है।

देखे ,वीडियो



WhatsApp

काम छोड़ ,धूप में बैठ रहे लोग,ठंडी से बचाव में सड़के भी सुनसान

सर्द हवाओं ने जिले में बढ़ाई ठिठुरन, 10 डिग्री से नीचे आया पारा

सार्वजनिक स्थलों में जले अलाव,जन जीवन हुआ प्रभवित 

पन्ना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में इन दिनों ठंड का कहर  देखा जा रहा है जहां पर सर्द हवाओं के कारण ,ठिठुरन और कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहाँ लोगो का जन जीवन गंभीर रूप से प्रभवित हो रहा है वही पन्ना जिले में 8 डिग्री से नीचे  पारा पहुच गया है वही लोग ठंड से  बचने के लिए  ,पॉलीथिन और कचरा जलाकर लोग ठंड से बचाव कर रहे है नगर पालिका ने सार्वजनिक कुछ स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है   गरीबों के लिए आश्रय स्थल में रुकने के लिए निशुल्क व्यवस्था नगर पालिका ने की है ,आपको बता दें कि जिले में ठंडी  हवाओं के चलते,, ठंड का प्रभाव और बढ़ता चला जा रहा हैअधिकतम तापमान 20.6 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है,,लोग काम छोड़ धूप सेकते रहते है ,,वही जन जीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है

नही हुआ प्राइवेट स्कूलो का समय परिवर्तन,

जिले में ठंड  के कारण अभी भी प्राइवेट स्कूलों का समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही हुआ है वहीं बच्चे 8:00 बजे कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं,,,जहाँ सुबह लोग ठंड के बचाव के कारण 9:00 के बाद घर से बाहर निकलते हैं और रात्रि में 8:00 बजे तक लोग अपने घर की ओर जाते है रोड और बाजार में सन्नाटा छा जाता है, नगरपालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले का कहना है हम ठंड से बचने के लिए अलाव और गरीबो के लिए आश्रय स्थल में रुकने के लिए निःशुक्ल व्यवस्था की गई है,



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...