मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल ,मंत्री पद के लिए 20 से 25 विधायक ले सकते है शपथ
द उम्मीद ब्यूरो - माना जा रहा है की राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मोहन यादव शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची सौंपेंगे। माना जा रहा है कि सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा की जा सकती है।
सीएम मोहन यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कल मध्य प्रदेश के नए मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे। सूत्रों का कहना है कि 25 दिसंबर सोमवार को मोहन सरकार के करबी 20 से 25 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते है। मोहन यादव ने आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान मंत्रियों के नामों को फाइनल किया गया है। वही राजभवन की और से सरकारी एजेंसियां को अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जारी किए गए अलर्ट में मंत्रिमंडल को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया। राजभवन द्वारा गृह विभाग, नगरीय विकास आवास विभाग को अलर्ट जारी किया गया है। माना जा रहा है कि कल सोमवार को दोपहर 03.30 बजे मंत्री मंडल विस्तार किया जा सकता है। मोहन सरकार में दो दर्जन विधायकों का शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया जा सकता है।
ये विधायक ले सकते है मंत्री पद की शपथ!
मोहन सरकार में जिन मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है उनकी एक संभावित सूची समाने आई है। जिनमें गोविंद राजपूत, प्रद्वुम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, रामेश्वर शर्मा, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रियंका मीणा, भगवान दास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, हरीशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा का नाम शामिल है।