Saturday, October 7, 2023

आचार संहिता के लागू होते ही एमसीएमसी होगी सक्रिय, कड़ी निगरानी से नजर

आचार संहिता के लागू होते ही एमसीएमसी होगी सक्रिय

विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी। इसके साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया की खबरों और विज्ञापनों पर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला एमसीएमसी भी कड़ी निगरानी रखना प्रारंभ कर देगी। इस आशय की जानकारी गत शुक्रवार को सम्पन्न हुई उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मीडिया के नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दी गई।

व्ही.सी. में बताया गया कि जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ सक्रिय हो जाएगी। इसके पूर्व अवलोकन समिति के सदस्यों की 24 घंटे मॉनिटरिंग ड्यूटी एमसीएमसी का आवश्यक सेट-अप, टीवी सेट, केबिल कनेक्शन, मॉनिटरिंग सेट-अप की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मॉनिटरिंग और विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए रजिस्टर संधारित करायें। आचार संहिता के दौरान फेक न्यूज़, एमसीएमसी के उल्लंघन की खबरें और संदिग्ध पेड न्यूज़ पर कड़ी नजर रखें। प्रिंटिंग प्रेस की बैठक लेकर धारा 127 आरपी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी से भी अवगत करायें। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापन दरों के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठकों में जानकारी दी जाए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया में अभ्यर्थी से संबंधित कोई भी विज्ञापन को प्री-सर्टिफाइड करना जरूरी होगा। अभ्यर्थी के निजी सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई पोस्ट का प्रमाणन जरूरी नहीं होगा, लेकिन अन्य सोशल मीडिया पर विज्ञापनों का प्रमाणीकरण आ


वश्यक होगा। 

WhatsApp

आंगनवाड़ी को शाला पूर्व शिक्षा के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण

आंगनवाड़ी को शाला पूर्व शिक्षा के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण



पन्ना में महिला एवं बाल विकास विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शाला परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। केन्द्रों में दर्ज बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेल-खेल में अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करने तथा शाला पूर्व गतिविधियां कराने व बच्चों को प्री-स्कूल रेडीनेश के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आगामी 7 अक्टूबर तक शाला परिसरों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं को अलग-अगल बैच में प्रशिक्षित किया गया। इसके पहले प्रथम चरण में 1 से 5 अगस्त तक, द्वितीय चरण में 1 से 6 सितम्बर तक तथा अंतिम चरण में 3 अक्टूबर से 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसके जरिए शून्य से 6 वर्ष के बच्चों में विभिन्न गतिविधियों के जरिए शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास में सकारात्मक प्रभाव होगा।



WhatsApp

Sunday, September 24, 2023

संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी के फंदे पर लटका मिला 35 वर्षीय युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी के फंदे पर लटका मिला 35 वर्षीय युवक का शव

मृत व्यक्ति पर ,बीते दिनो लगा था दुष्कर्म का आरोप,

हत्या या आत्महत्या  शाहनगर पुलिस जुटी मामले की जांच में

पन्ना - मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत चौपरा ग्राम का है, जहांपर मृतक अशोक सिंह राठौर का शव गांव के तालाब की मेंड पर लगे बरगद के पेड़ पर लटके मिलने के बाद क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई है, और पुलिस मामले पर हत्या या आत्महत्या के एंगल पर जांच में जुट गई है, मृतक के परिजनो का आरोप है कि बीते करीबन 2 सप्ताह पहले गांव के एक व्यक्ति द्वारा पुरानी रंजिश के चलते अपनी पुत्री के माध्यम से मृतक तथा उसके जीजा पर दुराचार और सहयोग के आरोप लगाये थे, जिसपर शाहनगर पुलिस ने जांच उपरांत आपसी रज़ामंदी से प्रकरण के निपटारे की सलाह दी थी,जानकारी के अनुसार मामले में  डेढ़ लाख रूपये में सौदा भी तय हुआ था लेकिन आखिर में 5 लाख रूपये की मांग की जाने लगी, और बीती रात्रि को गांव के 3 व्यक्ति मृतक को घर से ले गये थे जिसके बाद अगले दिन गांव के तालाब की मेंड़ पर लगे बरगद की डाल पर मृतक अशोक सिंह राठौर पिता भगवान दास राठौर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, मृतक की पत्नी ने मामले पर हत्या के आरोप लगाये है, वही शाहनगर पुलिस घटना सामने आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर हत्या और आत्महत्या के एंगल पर जांच में जुट गई है, लेकिन मामले पर पुलिस की भूमिका को लेकर भी मृतक के परिजनो में असंतोष व्याप्त है।



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...