आंगनवाड़ी को शाला पूर्व शिक्षा के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण
पन्ना में महिला एवं बाल विकास विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शाला परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। केन्द्रों में दर्ज बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेल-खेल में अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करने तथा शाला पूर्व गतिविधियां कराने व बच्चों को प्री-स्कूल रेडीनेश के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आगामी 7 अक्टूबर तक शाला परिसरों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं को अलग-अगल बैच में प्रशिक्षित किया गया। इसके पहले प्रथम चरण में 1 से 5 अगस्त तक, द्वितीय चरण में 1 से 6 सितम्बर तक तथा अंतिम चरण में 3 अक्टूबर से 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसके जरिए शून्य से 6 वर्ष के बच्चों में विभिन्न गतिविधियों के जरिए शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास में सकारात्मक प्रभाव होगा।
WhatsApp
No comments:
Post a Comment