Saturday, October 7, 2023

आंगनवाड़ी को शाला पूर्व शिक्षा के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण

आंगनवाड़ी को शाला पूर्व शिक्षा के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण



पन्ना में महिला एवं बाल विकास विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शाला परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। केन्द्रों में दर्ज बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेल-खेल में अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करने तथा शाला पूर्व गतिविधियां कराने व बच्चों को प्री-स्कूल रेडीनेश के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आगामी 7 अक्टूबर तक शाला परिसरों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं को अलग-अगल बैच में प्रशिक्षित किया गया। इसके पहले प्रथम चरण में 1 से 5 अगस्त तक, द्वितीय चरण में 1 से 6 सितम्बर तक तथा अंतिम चरण में 3 अक्टूबर से 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसके जरिए शून्य से 6 वर्ष के बच्चों में विभिन्न गतिविधियों के जरिए शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास में सकारात्मक प्रभाव होगा।



WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...