संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी के फंदे पर लटका मिला 35 वर्षीय युवक का शव
मृत व्यक्ति पर ,बीते दिनो लगा था दुष्कर्म का आरोप,
हत्या या आत्महत्या शाहनगर पुलिस जुटी मामले की जांच में
पन्ना - मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत चौपरा ग्राम का है, जहांपर मृतक अशोक सिंह राठौर का शव गांव के तालाब की मेंड पर लगे बरगद के पेड़ पर लटके मिलने के बाद क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई है, और पुलिस मामले पर हत्या या आत्महत्या के एंगल पर जांच में जुट गई है, मृतक के परिजनो का आरोप है कि बीते करीबन 2 सप्ताह पहले गांव के एक व्यक्ति द्वारा पुरानी रंजिश के चलते अपनी पुत्री के माध्यम से मृतक तथा उसके जीजा पर दुराचार और सहयोग के आरोप लगाये थे, जिसपर शाहनगर पुलिस ने जांच उपरांत आपसी रज़ामंदी से प्रकरण के निपटारे की सलाह दी थी,जानकारी के अनुसार मामले में डेढ़ लाख रूपये में सौदा भी तय हुआ था लेकिन आखिर में 5 लाख रूपये की मांग की जाने लगी, और बीती रात्रि को गांव के 3 व्यक्ति मृतक को घर से ले गये थे जिसके बाद अगले दिन गांव के तालाब की मेंड़ पर लगे बरगद की डाल पर मृतक अशोक सिंह राठौर पिता भगवान दास राठौर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, मृतक की पत्नी ने मामले पर हत्या के आरोप लगाये है, वही शाहनगर पुलिस घटना सामने आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर हत्या और आत्महत्या के एंगल पर जांच में जुट गई है, लेकिन मामले पर पुलिस की भूमिका को लेकर भी मृतक के परिजनो में असंतोष व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment