खनिज मंत्री विकास यात्रा में हुए शामिल,,, हर घर पहुचा विकास,
वितरित किया गया योजनाओं का लाभ,, विकास पुरुष ने नया इतिहास रचा
पन्ना - खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रत्येक नागरिकों को त्वरित रूप से शासकीय सेवाओं का लाभ प्रदान करने व मौके पर हितलाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में विगत 05 फरवरी से निरंतर विकास यात्राएं निकाली जा रही हैं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की भांति विकास यात्रा का आयोजन भी जनकल्याण के लिए किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सिंह ने आज पन्ना विधानसभा की विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। खनिज मंत्री गुरूवार को धरमपुर और हीरापुर में निकाली गई विकास यात्रा में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि गरीब व पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने व समस्याओं के निराकरण के लिए विकास यात्रा उपयोगी साबित हुई है। बगैर भेदभाव के सभी पात्र लोगों को इस यात्रा के माध्यम से लाभ मिल रहा है। सभी नागरिक इस बेहतर अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में गरीब बेटियों के विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीब व्यक्तियों के प पुरुष क्के मकान का सपना साकार हुआ है। सौभाग्य योजना के माध्यम से गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई गई है। वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिलने लगेगा। स्वामित्व योजना के तहत मकान व भूखण्ड के अधिकार पत्र प्रदान करने की पहल भी सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में वरिष्ठ नागरिकों को अब हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा का अवसर भी मिलेगा। महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से आगामी 5 मार्च से लाडली बहना योजना के तहत आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे।