मध्यप्रदेश में सालो से शासन की करोड़ो की जमीन बेचकर भू माफिया करता रहा क्रय - विक्रय
जनकपुर स्थित खसरा नंबर 77/1 के लगभग 5 एकड़ जमीन पर कर दी गई 75 परिवारों को प्लाटिंग ।
सालों से हो रही थी सरकारी जमीन पर प्लाटिंग और रजिस्ट्री सरकार की बेशकीमती जमीन को बेच कर आम जनता को लगा दिया करोड़ों का चूना
आम लोगों ने तिनका-तिनका जोड़ कर बनाया आशियाना लेकिन हो गए धोखाधड़ी के शिकार ।
ब्यूरो पन्ना -मध्यप्रदेश पन्ना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने 75 परिवारों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ा दिया है ।मामला पन्ना के जनकपुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां पर खसरा नंबर 77 /1 की लगभग 5 एकड़ से अधिक भूमि को पन्ना जिला प्रशासन द्वारा शासकीय घोषित कर दिया गया । ऐसे ही जिला प्रशासन ने इस आदेश को पारित किया वैसे ही वहां पर निवासरत 75 परिवारों की नींद उड़ गई ।आपको बता दें कि शासकीय खसरे पर 75 भूखंडों के माध्यम से अब्दुल सलीम नामक व्यक्ति ने प्लाटिंग की थी जिसमें करोड़ों रुपए कि शासन की बेशकीमती जमीनों को बेचकर 75 परिवारों के साथ धोखाधड़ी कर दी।
शासन की बंटन की जमीन , के साथ फर्जी खरीद फरोख्त का खेल आपको बता दें कि यह जमीन मध्य प्रदेश शासन के द्वारा बंटन के नाम पर दी गई थी लेकिन अब्दुल सलीम के द्वारा शासकीय भूमि पर प्लाटिंग कर विक्रय कर दिया और रजिस्ट्री करा दी । जिला प्रशासन के द्वारा जब इस पूरे मामले की तस्दीक करवाई गई तो यह पूरा मामला धोखाधड़ी और फर्जी कागजातों को तैयार कर शासन की शासकीय जमीन बेचने का सामने निकल कर आया है
मामला दर्ज ,तहसीलदार से करवाई एफआईआर
जिसके बाद जिला प्रशासन ने पन्ना तहसीलदार के माध्यम से अब्दुल सलीम के नाम पर पन्ना थाने में मामला दर्ज करवाया मामले में जब हमने उप पंजीयक पन्ना से बात करनी चाही तो उन्होंने ऑन कैमरा आने से मना कर दिया और उन्होंने कहा कि जो दस्तावेज हमें प्रस्तुत किए गए थे उसके आधार पर रजिस्ट्री कराई गई है ।वही पन्ना कलेक्टर ने बताया कि शिकायत के बाद इस पूरे मामले में जांच करवाई गई थी जिसके बाद मामला सही पाया गया और भूमि को मध्य प्रदेश शासन के नाम पर दर्ज कराया गया है और जिले के अंदर हमारी टीम अवैध प्लाटिंग का सर्वे कर रही है और शासकीय भूमियों को मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू ।
जिला प्रशासन के द्वारा जिस खसरा क्रमांक 77/1भूमि को शासकीय घोषित किया गया है वह पूर्व में बंटन में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जीवन यापन के लिए दी गई थी। लेकिन बंटन की भूमि में आखिर क्रय - विक्रय और सालों से प्लाटिंग कैसे चल रही थी कैसे रजिस्ट्री हो गई यह अभी भी जांच का विषय है मामले में अभी भी बड़े खुलासे होने बाकी है ।