Saturday, January 14, 2023

साल में सिर्फ एक बार 48 घण्टे के लिए ही खुलता है मंदिर दूर-दूर से मन्नत मांगने आते हैं लोग

ऐसा मंदिर जहा एक साल में एक बार होती है भगवान की पूजा !

मकरसंक्रांति में ही लाखो की संख्या में आते है भक्त,करते है दर्शन 

अमित सिंह पन्ना - मध्‍य प्रदेश के पन्ना में अजयगढ़ किले में मौजूद अजयपाल बाबा का मंदिर एक बार फिर खुला है. मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी भगवान अजयपाल की मूर्ति लाई गई है, जहां दर्शन और मन्नत मांगने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. किले का यह मंदिर साल में सिर्फ एक बार 48 घंटे के लिए ही खुलता है. दूर-दूर से निसंतान दंपति और किसान इसके दर्शन के लिए आते हैं. चंदेल राजाओं का खजाना आज भी मौजूद है और बीजक में इसके खोलने का राज छिपा है.वैसे तो मंदिरो में भगवान की पूजा रोज होती है लेकिन हम एक ऐसे मंदिर व भगवान के बारे में बताते है जहां साल में एक बार भगवान की पूजा होती है  यह अनोखा मंदिर अजयगढ़ किला में ऊंची पहाड़ियों में स्थित है अजयपाल नाम के इस मंदिर में भगवान की पूजा साल में एक बार होती है मकर संक्रांति के दिन  भगवान अजयपाल के दर्शन करने लाखो की संख्या में लोग दूर दराज से आते है और आस्था की डुबकी लगाकर भगवान की पूजा करते है और मन्नत मांगते  है ! 

प्रदेश के खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह भी पहुचे 

हर साल भगवान अजय पाल के दर्शन करने यहां आते ,हर साल रीवा से लाई जाती है मूर्ति हर साल मकर संक्रांति के मौके पर किले का यह मंदिर खोला जाता है और रीवा के पुरातत्व संग्रहालय में सुरक्षित रखी भगवान अजयपाल की मूर्ति को यहां लाया जाता है. इस मूर्ति के दर्शन को लेकर मान्यता है कि यहां आने वाले लोगों की हर मुराद पूरी होती है. निसंतान दंपति यहां अपनी गोद भरने की दुआ लेकर आते हैं और कुछ मन्नत पूरी होने के बाद प्रसाद चढ़ाकर भगवान को धन्यवाद देने भी आते हैं. लोग मवेशियों की सुरक्षा की दुआ लेकर भी यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. माना जाता है कि यहां के एकमात्र कंकड़ को ही अगर मवेशियों के पास रख दिया जाए तो पशुओं की बीमारियां दूर हो जाती हैं. इसके बाद भगवान पुरातत्व के संग्रालय में रख दी जाती है अजयगढ़ के ऊंची पहाड़ियों में दो सौ फीट ऊंचाई पर बना है जहां लाखो भक्त एक दिन में ही जमा होते है जो अपने आप मे चर्चा का विषय है !

छिपा है हजारों साल पुराने ताला चावी  में बंद  खजाने का राज ,आज भी रहस्यमय 

अजयगढ़ के किले का इतिहास बताता है कि यह 2 हजार ईसा पूर्व चंदेल वंश के राजाओं के दौर का है. बताया जाता है कि यहां चंदेल कालीन राजाओं का खजाना है, जिसके ताला और चाबी का रहस्य बीजक में छिपा है. इस किले को लेकर कई किस्से कहानियां भी हैं. कहा जाता है कि औरंगजेब जब यहां आया तो उन्होंने किले में छिपे खजाने का पता लगाने के लिए यहां के मंदिर में रखी मूर्ति तोड़ने की कोशिश की थी. हालांकि मूर्ति टूटने के बजाय पानी के कुंड में जाकर विलुप्त हो गई और तभी से किले में मौजूद खजाना दुनिया के लिए रहस्य बन गया है.






WhatsApp

Friday, January 13, 2023

सपनों की उड़ान भरेगा पन्ना ,इंदौर में आयोजित 7 वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खूब चर्चित रहा पन्ना

इंदौर में पन्ना के हीरा की चर्चा ,मित्तल समूह  पन्ना में लगाएगा सीमेंट का प्लांट,

सपनों की उड़ान भरेगा पन्ना ,इंदौर में आयोजित 7 वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खूब चर्चित रहा पन्ना

समाचार ब्यूरो-मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अमानगंज और सिमरिया क्षेत्र में लाइम स्टोर के एक हजार मिट्रिक टन से अधिक डिपॉजिट है। इसी खनिज भंडार का लाभ पन्ना जिले को इंदौर में आयोजित 7 वे  ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में मिला है। समिट में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ मित्तल ने पन्ना में सीमेंट प्लांट लगाने का समझौता किया। समिट में पन्ना के हिस्से आये इस बड़ करार से जिले के सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर खुलेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी प्रसन्नता जताई है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो दिन तक 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश में 15 लाख करोड़ से अधिक निवेश के करार हुए हैं। पन्ना में सीमेंट प्लांट स्थापित कर बड़ा इनवेस्ट करने का करार किया है।  पन्ना के सीमेंट प्लांट में 4 हजार 500 करोड़ रुपए निवेश का करार किया है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया पन्ना के हीरा बखान  

समिट में भले ही पन्ना के हाथ बड़े निवेश के नाम पर सिर्फ एक ही सीमेंट प्लांट आया हो लेकिन हीरा उत्पादन के लिए इसकी तारीफ केंद्रीय मंत्री पियूस गोयल से लेकर सीएम शिवराज और प्रभारी मंत्री ने भी की। केंद्रीय मंत्री पियूस गोयल ने अपने अपने वर्चुअल संबोधन में मप्र की पहचान देश के इकलौत हीरा हीरा प्रोड्यूसिंग राज्य के रूप में की। पन्ना इसी राज्य का एकमात्र हीरा उत्पादक जिला है। इससे देशभर में पन्ना की एक मात्र हीरा उत्पादक जिला के रूप में विशिष्ट पहचान बनी है। इससे यहां प्रस्तावित डायमंड पार्क के स्थापना का कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जागी है। उम्मीद तो सरकार ने जगह दी है लेकिन लगातार सरकार के उदासीन रवैया से आज तक डायमंड पार्क का  भूमि पूजन नही हो पाया है अब देखना है कि आखिर कब तक नीव रखी जायेगी किसी भी दिन डायमंड पार्क का भूमिपूजन इनवेस्टर्स समिट में पन्ना जिले को मिले रिस्पॉस से जिला प्रशासन ख़ुश है। कलेक्टर ने बताया कि पन्ना में उद्योगों के स्थापना का दौर शुरू हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, डायमंड पार्क के स्थापना की कार्रवाई तेजी से चल रहा है। किसी दिन भी डायमंड पार्क का भूमिपूजन हो सकता है। पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगी।



WhatsApp

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही, एक आरोपी को पकड़ा

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही, एक आरोपी को पकड़ा

पन्ना ब्यूरो -वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना के निर्देशन में और उप वनमंडल अधिकारी पवई के मार्गदर्शन में गुरूवार की रात्रि ग्राम सिमरा कला में वन विभाग के द्वारा दबिश दी गई और मौके पर गोधन पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी सिमरा कला को सूअर के कच्चे मांस के साथ पकड़ा गया, जिस पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं 2, 9, 51 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया, 
जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने बताया कि निरंतर गस्ती और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के कारण परिक्षेत्र अंतर्गत होने वाले शिकार के मामलों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक पटोरी धनीराम नापित, वन रक्षक कुलदीप साहू, अशोक बागरी, रोहित गुप्ता शामिल रहे।

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...