Thursday, January 12, 2023

टाइगर स्टेट में 32 बाघो की मौत जहा पन्ना टाइगर में 2022 -23में 3 टाइगर की मौत हुई है बढ़ती बाघों की संख्या अच्छे संकेत

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में 2022_23  के साल  में ,3 बाघ,दो लेपर्ड  , 2 नीलगाय ,1 हाथी , एक भालू की मौत

प्रबंधन की लापरवाही, या शिकारियों का जाल से बच नही पाये पन्ना टाइगर के वन्य जीव

NTCA के मुताबिक पूरे देश में पिछले एक साल में भारत में 99 बाघों की मौत हुई है, 

पन्ना जिले में मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में पन्ना जिले में कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि पन्ना जिले के प्रबंधन में पन्ना टाइगर रिजर्व में रह रहे बाघों के लिए जोरो जोरो से पर्याप्त सुविधाओं के साथ प्रबंधन ने देखभाल की लेकिन जिस तरह से 2022 मैं पन्ना टाइगर रिजर्व में भी जून और दिसंबर के माह में 2 टाइगर एवं अन्य वन्यजीवों की मृत्यु से प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए है क्योंकि जो मामले आए हैं वह अधिकतर वन्यजीवों के शिकार के लिए खेतों में बिछाए गए करंट या वायर को  लेकर अधिकतर मामले सामने आ रहे रहे है जिससे यह प्रतीत होता है कि वन्यजीवों के लिए शिकारी अपने जाल बुनते रहते है लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन किशोर अपनी देखरेख सही तरीके से नहीं कर पा रहे है

पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ते बाघों की संख्या से रिज़र्व में टेरिटरी की कमी

पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या से पन्ना टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल बाघों के हिसाब से कम पड़ता जा रहा है जिस कारण से बागों में भी आपसी मुठभेड़ के कारण भी वन्यजीवों के मौत  के मामले बढ़ते है 

कुनबा बढ़ने के संकेत, टाइगर स्टेट का दर्जा रहेगा बरकरार

 प्रदेश में नवंबर 2021 से गिनती शुरू हुई है थी। तीसरा चरण अप्रेल 2022 में पूरा हुआ। इसके बाद संरक्षित क्षेत्रों में चौथे चरण की गिनती शुरू हुई। पार्कों में ट्रैप कैमरे लगाकर बाघों की आवाजाही कैद की गई। अलग-अलग पार्कों में सितंबर तक गणना चली। इस साल हुई गणना से प्रदेश में बाघों का कुनबा बढ़ने के आसार हैं। उम्मीद की जा रही है कि 150 बाघ बढ़ेंगे। यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश में 700 से ज्यादा बाघ हो जाएंगे। वर्ष 2018 की गणना में प्रदेश में 526 बाघ थे। वही पन्ना में 70 से 80 नर एवं मादा बाघ है यह संख्या देश में सबसे ज्यादा है। दूसरे नंबर पर कर्नाटक राज्य आया था। वहां 524 बाघ पाए गए थे। यदि मप्र में बाघ बढ़ते हैं तो टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार रह सकता है।

ऐसे की जाती है गणना , 

विशेषज्ञों के अनुसार बाघों की गणना जंगल में एक तय स्थान पर ट्रांजिट लाइन खींचकर की जाती है। सुबह से शाम तक इस लाइन से गुजरने वाले जानवरों की गिनती के आधार पर रिपोर्ट तैयार होती है। सैटेलाइट इमेज, ट्रैप कैमरे से ली गई फोटो और जंगल से लिए गए डाटा का मिलान किया जाता है। भारतीय वन्यजीव संस्थान अलग-अलग फोटो में बाघ के शरीर की धारियों का मिलान कर तय करते हैं कि एक ही बाघ है या अलग-अलग।

जून महीने में एक ही दिन मिले थे बाघ व शावक के शव

टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकार का यह पहला मामला नहीं है। इसी साल 9 जून की सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के नर बाघ पी-111 व शाम को बाघिन पी-234 के करीब 9 माह के शावक का शव मिला था। बाघ की उम्र 13 वर्ष रही होगी। डीलडौल व साइज के लिहाजा से यह पन्ना टाइगर रिजर्व का सबसे बड़ा बाघ था। इसकी एक झलक पाने पर्यटक बेताब रहते थे। वंशवृद्धि में इसने अहम भूमिका निभाई थी। पन्ना में बाघ के शिकार के मामले गंभीर हैं। बड़ी मेहनत से यहां बाघों का संसार बसाया गया है। लापरवाही किसी कीमत में सहन नहीं की जाएगी। 

शिकारियों का किसी तरफ मूवमेंट नहीं है न ही शिकारी हावी है 

पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्रों में शिकारियों द्वारा टाइगर को शिकार करने के मामले सामने नहीं आए हैं अन्य वन्यजीवों के लिए किसानों ने अपने खेतों की सुरक्षा के लिए तार एवं करंट लगाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की है जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई और हिदायत दी गई है कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए आप सहयोग करें यह हमारी प्रकृति की धरोहर है


पन्ना टाइगर रिजर्व की रानी  शिवपुरी में करेगी राज

पन्ना टाइगर रिजर्व से एक बाघिन को शिवपुरी भेजा जा रहा है जिसमें प्रबंधन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं जल्द से जल्द बाघिन को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में भेजी जाएगी जहां पर शिवपुरी के जंगल भी बाघों से किए जाएंगे गुलजार ,





WhatsApp

कांग्रेस ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन , शिवराज सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कलेक्ट्रेट घेराव

कांग्रेस ने किया  हल्ला बोल प्रदर्शन ,  शिवराज सरकार की नीतियों के खिलाफ  प्रदर्शन कलेक्ट्रेट घेराव

जिले के सड़क, बिजली ,स्वास्थ्य ,शिक्षा, भ्रष्टाचार एवं अत्याचार के विरोध में हल्ला बोल , शक्ति प्रदर्शन

पन्ना जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिले  की कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीसीसी मेंबर श्रीकांत  पप्पू भैया के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस  के मौके पर एक विशाल हल्ला बोल प्रदर्शन शक्ति प्रदर्शन के साथ पैदल मार्च किया जहां पर लगभग  5000 लोगों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने छत्रसाल पार्क से कटरा बाजार बड़े बाजार अजय गढ़ चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर  घेराव करने की कोशिश की गई प्रशासन के साथ हुई धक्का मुक्की ,लेकिन प्रशासन ने बेरिगेट  लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक लिया गया और कांग्रेस ने अपनी 21 मांगों को लेकर राष्ट्पति के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा जहा उन्होंने  बताया की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर जो फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे  वो गलत है इसकी जांच ऐसे कृतो को बढ़वा न दिया जाए और निष्पक्ष तरीके से काम करे 

कलेक्ट्रेट घेराव के बाद गेट के बाहर जनसभा को किया संबोधित

जहां पर कलेक्ट्रेट गेट के बाहर जनसभा को संबोधित किया इसके बाद जिले में बेरोजगारी, महंगाई ,स्वास्थ्य, शिक्षा बिजली  पानी ,एवं जिले की अजयगढ़ क्षेत्र की केन नदी में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

यह हमारी समस्याएं हैं और हम इसमें हमेशा लड़ते रहेंगे भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे एवं उनको जेल में डालने का काम कर रही है

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन

विधानसभा के चुनाव आते ही कांग्रेस की गुटबाजी हुई थी तेज ,12 जनवरी युवा दिवस में  पन्ना नगर में कांग्रेस 5000 कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं इस महारैली को हल्ला बोल प्रदर्शन की अगुवाई में हुआ जबरजस्त शक्ति प्रदर्शन


कांग्रेस पार्टी  प्रभारी सन्मति सैनी के कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद बड़ा बदलाव होने जा रहा है कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता के सभी काम होंगे वर्तमान में भाजपा की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है किसी के काम नहीं हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन पन्ना जिले में चरम सीमा पर है महंगाई बेरोजगारी से जनता परेशान हो चुकी है



WhatsApp

Tuesday, January 3, 2023

थाना प्रभारी एवं आरक्षक को किया गया निलंबित ,पन्ना पुलिस कप्तान का एक्शन

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने तत्काल प्रभाव से देवेंद्र नगर थाना प्रभारी एवं आरक्षक अमर सिंह को किया निलंबित

 सागर लोकायुक्त ने देवेंद्र नगर थाना प्रभारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए किया था ट्रैप जांच में नहीं किया गया था सहयोग मौके से फरार हुई थी थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार । 

50 हजार रिश्वत लेते महिला टीआई ट्रैप, आरक्षक के माध्यम से ले रही थी घूस मध्यप्रदेश में लोकायुक्त ने नए साल के पहले दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पन्ना जिले की एक थाना प्रभारी को लोकायुक्त ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप किया है। हालांकि टीआई लोकायुक्त के चंगुल से छूटकर फरार गई ।

प्रदेश में लगातार कार्रवाई होने के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। पन्ना जिले की देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुई हैं। दरअसल, एफआईआर में नाम काटने के एवज में थाना प्रभारी सिकरवार ने फरियादी से 50 हज़ार की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में कर दी, जिसके बाद टीम ने शिकायत की जांच करवाई और सही पाई जाने पर केमिकल लगे नोट देकर फरियादी को भेजा।

आज जैसे ही अपने निवास पर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार हवलदार अमर सिंह के माध्यम से घूस ली, उसी दौरान लोकायुक्त ने दबिश देकर टीआई को दबोच लिया, लेकिन दोनों पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।

लोकायुक्त टीम से झड़प की खबर ,इसी मामले को लेकर बड़ा एक्शन

इस कार्रवाई से बवाल मच गया। खबर है कि सागर लोकायुक्त टीम की पुलिस से झड़प हुई है। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...