Tuesday, January 3, 2023

थाना प्रभारी एवं आरक्षक को किया गया निलंबित ,पन्ना पुलिस कप्तान का एक्शन

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने तत्काल प्रभाव से देवेंद्र नगर थाना प्रभारी एवं आरक्षक अमर सिंह को किया निलंबित

 सागर लोकायुक्त ने देवेंद्र नगर थाना प्रभारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए किया था ट्रैप जांच में नहीं किया गया था सहयोग मौके से फरार हुई थी थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार । 

50 हजार रिश्वत लेते महिला टीआई ट्रैप, आरक्षक के माध्यम से ले रही थी घूस मध्यप्रदेश में लोकायुक्त ने नए साल के पहले दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पन्ना जिले की एक थाना प्रभारी को लोकायुक्त ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप किया है। हालांकि टीआई लोकायुक्त के चंगुल से छूटकर फरार गई ।

प्रदेश में लगातार कार्रवाई होने के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। पन्ना जिले की देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुई हैं। दरअसल, एफआईआर में नाम काटने के एवज में थाना प्रभारी सिकरवार ने फरियादी से 50 हज़ार की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में कर दी, जिसके बाद टीम ने शिकायत की जांच करवाई और सही पाई जाने पर केमिकल लगे नोट देकर फरियादी को भेजा।

आज जैसे ही अपने निवास पर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार हवलदार अमर सिंह के माध्यम से घूस ली, उसी दौरान लोकायुक्त ने दबिश देकर टीआई को दबोच लिया, लेकिन दोनों पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।

लोकायुक्त टीम से झड़प की खबर ,इसी मामले को लेकर बड़ा एक्शन

इस कार्रवाई से बवाल मच गया। खबर है कि सागर लोकायुक्त टीम की पुलिस से झड़प हुई है। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp

No comments:

Post a Comment

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...