Tuesday, January 3, 2023

थाना प्रभारी एवं आरक्षक को किया गया निलंबित ,पन्ना पुलिस कप्तान का एक्शन

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने तत्काल प्रभाव से देवेंद्र नगर थाना प्रभारी एवं आरक्षक अमर सिंह को किया निलंबित

 सागर लोकायुक्त ने देवेंद्र नगर थाना प्रभारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए किया था ट्रैप जांच में नहीं किया गया था सहयोग मौके से फरार हुई थी थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार । 

50 हजार रिश्वत लेते महिला टीआई ट्रैप, आरक्षक के माध्यम से ले रही थी घूस मध्यप्रदेश में लोकायुक्त ने नए साल के पहले दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पन्ना जिले की एक थाना प्रभारी को लोकायुक्त ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप किया है। हालांकि टीआई लोकायुक्त के चंगुल से छूटकर फरार गई ।

प्रदेश में लगातार कार्रवाई होने के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। पन्ना जिले की देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुई हैं। दरअसल, एफआईआर में नाम काटने के एवज में थाना प्रभारी सिकरवार ने फरियादी से 50 हज़ार की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में कर दी, जिसके बाद टीम ने शिकायत की जांच करवाई और सही पाई जाने पर केमिकल लगे नोट देकर फरियादी को भेजा।

आज जैसे ही अपने निवास पर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार हवलदार अमर सिंह के माध्यम से घूस ली, उसी दौरान लोकायुक्त ने दबिश देकर टीआई को दबोच लिया, लेकिन दोनों पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।

लोकायुक्त टीम से झड़प की खबर ,इसी मामले को लेकर बड़ा एक्शन

इस कार्रवाई से बवाल मच गया। खबर है कि सागर लोकायुक्त टीम की पुलिस से झड़प हुई है। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp

Wednesday, August 24, 2022

श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह नेशनल लेबर कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

श्रम मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह नेशनल लेबर कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

तिरुपति में 25 एवं 26 अगस्त को होगी कॉन्फ्रेंस

ब्यूरो पन्ना- मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित नेशनल लेबर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्री और श्रम सचिव भी शामिल होंगे। इसमें विजन श्रमेव जयते 2047 पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा।

श्रम मंत्री  सिंह ने कहा कि कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकारों द्वारा स्वास्थ्य से समृद्धि कार्यक्रम में ईएसआई अस्पतालों से मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार, श्रम न्यायालयों से जुड़े नये श्रम कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन और एकीकृत पोर्टल के माध्यम से लाइसेंस, पंजीकरण, विवरणिका, निरीक्षण आदि को सरलीकृत करने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को सार्वभौमिक बनाने और रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने, केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित ऑन बोर्डिंग सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए श्रम पोर्टल को एकीकृत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

श्रम सम्मेलन में सभी राज्यों में श्रम कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा देखभाल, व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग के लिए एआई और ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी



WhatsApp

लगातार मंहगाई की मार से कराह रही जनता, सरकार अपने दोस्तो का टैक्स माफ करने मे लगी हुई है, आम आदमी पार्टी ने की बैठक

लगातार मंहगाई की मार से कराह रही जनता, सरकार अपने दोस्तो का टैक्स माफ करने मे लगी हुई है, आम आदमी पार्टी ने की बैठक

पन्ना ब्यूरो -आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर पूरे देश मे आम आदमी पार्टी के द्वारा जिला स्तर पर बैठके आयोजित की गई तथा केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के उपर लगातार मंहगाई की मार, जीएसटी, एक्ससाईज तथा अन्य प्रकार के टैक्स थोपे जो रहें है जिससे आम आदमी का जीवन मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर जनता के खून पसीना से वसूले गये टैक्स से केन्द्र सरकार अपने दोस्तो के करोडो रूपये कर्जे के माफ कर रहें है। इनके द्वारा 5 लाख करोड उद्योग पतियों के माफ किये गये है। जिससे सरकार घाटा मे चली गई है। इसी के चलते मोदी सरकार द्वारा जनता के खाने, पीने, की सारी चीजो पर टैक्स लगा दिया गया है। उक्त मामले को लेकर पन्ना जिले मे भी आम आदमी पार्टी द्वारा स्थानीय निशादराज भवन मे बैठक का आयोजन किया गया तथा केन्द्र सरकार के द्वारा जनता के उपर लगाये गये टैक्स के संबंध मे विरोध दर्ज करते हुए हस्ताक्षर अभीयान चलाकर सरकार की मनमानी का विरोध किया गया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष अंजली यादव ने कहा कि वर्तमान समय मे केन्द्र की सरकार अंग्रेजो से भी बदतर बुरा व्यवहार देश की जनता के साथ कर रही है, क्योकि गेंहू, चावल तथा गरीबो की रोजमर्रा खाद्य पदार्थ की वस्तुओं पर भी टैक्स लगा दिया गया है। इनका घाटा पूरा न होने पर आम जनता को फृ मिलने वाली सरकारी सुविधाए भी शिक्षा, स्वास्थ, बिजली आदि भी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। इन तमाम मुद्दो को लेकर आम आदमी पार्टी हस्ताक्षर अभीयान चलाकर विरोध प्रदर्शन कर रही है तथा पूरे देश मे केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न माध्यमो से विरोध दर्ज करायेगें। उक्त बैठक मे अनेक लोग उपस्थित रहें। उक्त बैठक मे सैकडो लोग उपस्थित रहें।


WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...