Monday, August 22, 2022

भारी बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ा , तेज बहाव में बहा युवक

पाठा नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा युवक,सुबह शव मोटरसाइकिल बरामद

ब्यूरो पन्ना-जिले में हो रही लगातार बारिश की बजह से नदी नाले उफान पर है।लेकिन फिर लोग जान जोखिम डालकर नाला पार कर रहे हैं।यही बजह है कि दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।ताजा मामला पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठा नाले का है।जहां पर बीती रात नाले के पुल में काफी तेज बहाव था।पानी नाले के पुल के ऊपर से चल रहा था।वावजूद उसके एक युवक ने मोटरसाइकिल को निकालने की कोशिस की।और तेज बहाव में बह गया।सुबह होते ही स्थानीय लोगो ने युवक का शव और मोटरसाइकिल देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना की गई।जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली रामपुर रोड पाठा ग्राम के पास पाठा नाला में पानी का तेज आ जाने से पुल के ऊपर से पानी बह रहा है  इस नाले को पार करते वक्त एक मोटर बाइक चालक अपनी मोटर बाइक के साथ बह गया।और बाइक चालक की मौत हो गई।मौके पर पहुंची अमानगंज पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकाला और शव पोस्टमार्टम के भेज दिया।लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पल्सर बाइक है जो नाले के किनारे मिली है।और साथ में युवक की लाश बरामद की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वहीं मृतक युवक की पहचान करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है


WhatsApp

Wednesday, August 3, 2022

आंगनवाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम , गायात्री परिवार द्वारा समाज को जागरूक बनने में अनेकों नेक कार्य

आंगनवाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम , गायात्री परिवार द्वारा समाज को जागरूक बनने में अनेकों नेक कार्य

गायात्री परिवार की ओर से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम संपन्न

पन्ना समाचार प्लस -पन्ना जिले की बृजपुर में गायात्री परिवार की ओर से समाज में जागरूकता गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की ओर बढ़ावा एवं नशा मुक्ति के लिए , वृक्षारोपण एवं जनता में जागरूकता एवं समाज को संस्कारी बनाने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं गायात्री परिवार के द्वारा बृजपुर  के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं2 में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म निभाई गई कार्यक्रम में गायत्री परिवार ने बताया कि बच्चों में 80 फीसदी  संस्कारों का निर्माण गर्भकाल में ही हो जाता है गर्भकाल में अच्छा ताजा और पौष्टिक आहार करना चाहिए ,स्वास्थ्य का निमितत उपासना उचित खान-पान का ध्यान रखना नकारात्मक बातों से दूर रहना  इन सब बातों का ध्यान रखते हुए समाज को जागरूक करना है

इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना सोनी, राधा मिश्रा ,ज्योति गुप्ता, डीजी तिवारी, बुद्ध सिंह, रत्ना चटर्जी ,उत्तम कुमार जैन, अशोक कुमार खरे, चंद्रकांत बारी, उपस्थित रहे



WhatsApp

ख़ुशी की लहर ,बाघो की संख्या बढ़ने से गुलजार हो रहा पन्ना टाइगर रिज़र्व

पन्ना टाइगर रिजर्व फिर खुशी की लहर

पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिज़र्व में लगातार बाघों के कुनबा के बढ़ने से  टाइगर रिजर्व गुलजार हो रहा है वही एक बार फिर इस खुशी को जाहिर करते हुए क्षेत्र संचालक ने बताया कि पर्यटकों के लिए एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए यह बड़ी खुशी की बात है की बाघिन पी 142 के चौथे लिटर ने दो शाबाको को जन्म दिया है बाघिन पी 142 को शावको के साथ पन्ना कोर परिक्षेत्र के बी बी सी वीट में  विचरण करते हुए कैमरे में कैद किये गए है बाघिन पी 142 एवं शावक  स्वस्थ है। बाघिन के चौथे लिटर के शावको की उम्र लगभग 4 माह है




WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...