Wednesday, August 3, 2022

ख़ुशी की लहर ,बाघो की संख्या बढ़ने से गुलजार हो रहा पन्ना टाइगर रिज़र्व

पन्ना टाइगर रिजर्व फिर खुशी की लहर

पन्ना समाचार प्लस -पन्ना टाइगर रिज़र्व में लगातार बाघों के कुनबा के बढ़ने से  टाइगर रिजर्व गुलजार हो रहा है वही एक बार फिर इस खुशी को जाहिर करते हुए क्षेत्र संचालक ने बताया कि पर्यटकों के लिए एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए यह बड़ी खुशी की बात है की बाघिन पी 142 के चौथे लिटर ने दो शाबाको को जन्म दिया है बाघिन पी 142 को शावको के साथ पन्ना कोर परिक्षेत्र के बी बी सी वीट में  विचरण करते हुए कैमरे में कैद किये गए है बाघिन पी 142 एवं शावक  स्वस्थ है। बाघिन के चौथे लिटर के शावको की उम्र लगभग 4 माह है




WhatsApp

Wednesday, July 20, 2022

ईवीएम मशीनों में हेराफेरी करने के आरोप , जांच कर , पुनः निर्वाचन करने की मांग देखिये कैसे की गई हेराफेरी

ईवीएम मशीनों में हेराफेरी करने के आरोप , जांच कर पुनः निर्वाचन करने की मांग 

नगर पालिका की वार्ड क्रमांक-17 की प्रत्याशी ने लगाए मतगणना में अनियमितताओं के आरोप।

रिटर्निंग ऑफिसर के नाम एडीएम को सौंपा शिकायती आवेदन ईवीएम मशीनों में हेराफेरी के लगाए आरोप निर्वाचन को निरस्त कर पुनः निर्वाचन करने की मांग।



पन्ना समाचार प्लस -  जिले में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में अनियमितताओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आज पन्ना नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 17 से कांग्रेस प्रत्याशी रूबी देवी सेंडके ने रिटर्निंग ऑफिसर के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपकर अनियमितताओं और ईवीएम मशीनों में हेरफेर करने के आरोप लगाते हुए निर्वाचन को निरस्त कर पुनः निर्वाचन करवाने की मांग की है। दिये गए शिकायती आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि वार्ड क्रमांक-17 से कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि निर्वाचन से संबंधित कार्यालय जानकारी एवं दस्तावेज निर्वाचन कार्यालय पन्ना द्वारा नगर पालिका पन्ना निर्वाचन के नाम से बनाए व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा भेजे जाते रहे हैं जिसमें दिनांक 26 जून 2022 को शाम करीब 4:16  पर रेंडमाइजेशन के उपरांत आवंटित डिवाइस की जानकारी का पत्रक भेजा गया है जिसमें वार्ड क्रमांक 17 हेतु निर्धारित मतदान केंद्र क्रमांक 45 में निर्वाचन के लिए आवंटित सीयू/बीयू खंड में सीयू क्रमांक MPC62531 एवं बीयू क्रमांक MPB22431 तथा आवंटन पत्रक में वार्ड क्रमांक 17 के मतदान क्रमांक 45 हेतु रिजर्व रखे डिवाइस के खंड में सीयू क्रमांक MPC62324, MPC6326 एवं बीयू क्रमांक MP189975, MPB18 9980 लेख है लेकिन मतगणना दिनांक 17 जुलाई के दौरान वार्ड क्रमांक 17 के मतदान केंद्र क्रमांक 45 में कंट्रोल यूनिट क्रमांक MPC62396 द्वारा मतगणना की गई है जो डिवाइस ना तो वार्ड क्रमांक 17 हेतु आवंटित हुआ है। रेंडमाइजेशन कमीसिंग एवं एवं ईवीएम डिवाइस बदले जाने की जानकारी से संबंधित मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र क्रमांक F 82-11/2019/ आठ/93 भोपाल दिनांक 10 जून 2021 का पद एवं कंडिका क्रमांक 16 एवं 17 तथा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक F 82-11/2019/आठ/684 भोपाल दिनांक 22 दिसंबर 2020 का पद एवं कंडिका क्रमांक 1.8, 1.9, 1.10, 2.1, 2.6, 2.9, 2.10 अवलोकनीय है जिसका अनुसरण नहीं किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं बरती गई हैं। साथ ही साथ रिजर्व के रूप में लेख है जिसमें प्रथम दृष्टया प्रमाणित होता है कि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण ग्रह से ग्रसित होकर संपन्न की गई है जो अनियमितता निर्वाचन हेतु नियमों एवं विधि के विपरीत है जिस आधार मात्र पर ही संपन्न हुए उक्त निर्वाचन को निरस्त किया जाए।


WhatsApp

Sunday, July 17, 2022

कमताना ग्राम पंचायत से सरपंच बने सुखदेव प्रसाद लोधी

कमताना ग्राम पंचायत से सरपंच बने सुखदेव प्रसाद लोधी

ग्राम पंचायत में बहेगी विकास रूपी गंगा ,शिक्षा ,पानी ,स्वच्छता पर रहेगी नजर


पन्ना समाचार प्लस -जनपद पंचायत गुनौर की  बड़ी
पंचायतों में शुमार कमताना ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर सुखदेव प्रसाद लोधी निर्वाचित घोषित किए गए।  सुखदेव लोधी ने 571 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 25 मतों के अंतर से पराजित किया 
ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच पूर्व में जनपद सदस्य एवं कृषि समिति के अध्यक्ष भी रह चुके है।नवनिर्वाचित सरपंच ने बताया की ग्राम कमताना को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा सरकार की हितग्राही मूलक योजना का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा  आवास एवं वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। लोधी ने ग्राम की समस्त देवतुल्य जनता का आभार भी व्यक्त किया



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...