Sunday, July 17, 2022

पन्ना जिले के तीन नगरीय निकायों के 70 पार्षद निर्वाचित देखिये कोंन कहा से जीता

प्रथम चरण में मतदान वाले चार नगरीय निकायों के 70 पार्षद निर्वाचित

रिटर्निंग अधिकारी ने प्रदान किए प्रमाण पत्र

पन्ना समाचार प्लस- जिले में प्रथम चरण में विगत 6 जुलाई को नगर पालिका परिषद पन्ना सहित नगर परिषद अजयगढ़, देवेन्द्रनगर और ककरहटी में पार्षद पद के निर्वाचन के लिए मतदान के बाद रविवार को मतगणना संपन्न हुई। निकायवार हुई मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद पन्ना के रिटर्निंग अधिकारी  संजय कुमार मिश्र ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, पन्ना में प्रेक्षक  जे.एस. मण्डलोई की उपस्थिति में 26 निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरित किए। वार्ड क्रमांक 1 और 19 में पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। रविवार को वार्ड क्रमांक 2 से निर्वाचित वेद प्रकाश रैकवार उर्फ डॉ. पान वाले, वार्ड क्रमांक 3 से शांती सेन, वार्ड क्रमांक 4 पारवती विश्राम जाटव, वार्ड क्रमांक 5 से आशा गुप्ता, वार्ड क्रमांक 6 से शैलेष प्रताप साहू (संतोष), वार्ड क्रमांक 7 से राखी अल्पेश शर्मा, वार्ड क्रमांक 8 से सीमा बाल्मीक, वार्ड क्रमांक 9 से राजकुमारी विष्णु लोधी, वार्ड क्रमांक 10 से सुशीला अरविन्द महाजन, वार्ड क्रमांक 11 से रेहान मोहम्मद, वार्ड क्रमांक 12 से कीर्ति अंकुर त्रिवेदी, वार्ड क्रमांक 13 से कविता रैकवार, वार्ड क्रमांक 14 से वैभव थापक (श्यामू), वार्ड क्रमांक 15 से संगीता राय, वार्ड क्रमांक 16 से आशा विनोद जड़िया, वार्ड क्रमांक 17 से ज्योति रवि पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 18 से मम्मो अनवर मोहम्मद, वार्ड क्रमांक 20 से कल्पना बब्लू यादव, वार्ड क्रमांक 21 से योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ ऋषि, वार्ड क्रमांक 22 से सुनयना बृजेन्द्र सिंह, वार्ड क्रमांक 23 से पुष्पा देवी यादव, वार्ड क्रमांक 24 से महेश प्रसाद गौड़, वार्ड क्रमांक 25 से माधवी कुशवाहा पति अर्जुन कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 26 से अर्जुन छोटे कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 27 से ओपू मजूमदार और वार्ड क्रमांक 28 से घनश्याम अहिरवार को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।



नगर परिषद अजयगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी सत्यनारायण दर्रो द्वारा 14 निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। अजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वार्ड क्रमांक 1 से निर्वाचित पार्षद राखी खटीक, वार्ड क्रमांक 2 से प्रभा सुल्लेरे, वार्ड क्रमांक 3 से अजय कुमार (बब्लू), वार्ड क्रमांक 4 से सविता शीलु श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 5 से नारायणदास रजक (घप्पू), वार्ड क्रमांक 6 से रहीसा बेगम, वार्ड क्रमांक 7 से गोविन्द प्रसाद कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 8 से ओमप्रकाश कोंदर, वार्ड क्रमांक 9 से इंद्रा सुरेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक 11 से प्रतिभा रवि तिवारी, वार्ड क्रमांक 12 से राजकुमार खटीक, वार्ड क्रमांक 13 से शांति संतोष प्रजापति, वार्ड क्रमांक 14 से सुशीला साहू और वार्ड क्रमांक 15 से प्रेमा सुनकर को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

नगर परिषद देवेन्द्रनगर में रिटर्निंग अधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने 15 निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। वार्ड क्रमांक 1 से रेखा खटीक, वार्ड क्रमांक 2 से सोम प्रभा राणा, वार्ड क्रमांक 3 से रूबीना उस्मानी, वार्ड क्रमांक 4 से विद्या सिसोदिया, वार्ड क्रमांक 5 से सपना यादव, वार्ड क्रमांक 6 से कलमत गोंड, वार्ड क्रमांक 7 से शिवांगी गुप्ता, वार्ड क्रमांक 8 से जयकुमार कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 9 से प्रदीप कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक 10 से संपत कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 11 से अब्दुल समी, वार्ड क्रमांक 12 से वर्षा जायसवाल, वार्ड क्रमांक 13 से अजया सिंह, वार्ड क्रमांक 14 से सुशीला वर्मा और वार्ड क्रमांक 15 से बूटान पटेल को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

नगर परिषद ककरहटी में रिटर्निंग अधिकारी ममता मिश्रा द्वारा 15 निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वार्ड क्रमांक 1 से संजय यादव, वार्ड क्रमांक 2 से कलावती, वार्ड क्रमांक 3 से चन्दारानी, वार्ड क्रमांक 4 से लक्ष्मी चौधरी, वार्ड क्रमांक 5 से शैफाली बाल्मीक, वार्ड क्रमांक 6 से सुनीता बाई, वार्ड क्रमांक 7 से नीता रामकृष्ण पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 8 से दीपक शर्मा, वार्ड क्रमांक 9 से शाहजहा बी, वार्ड क्रमांक 10 से यासमीन, वार्ड क्रमांक 11 से ज्योति रावेन्द शर्मा, वार्ड क्रमांक 12 से महेन्द्र सिंह यादव, वार्ड क्रमांक 13 से कृपाल गोड़, वार्ड क्रमांक 14 से वर्षा त्रिपाठी और वार्ड क्रमांक 15 से रामसहाय चौधरी को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।




WhatsApp

Friday, July 15, 2022

पन्ना जिले में , जिला पंचायत ,जनपद पंचायत , अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं उपसरपंच का निर्वाचन 24 से 29 जुलाई को

पन्ना जिले में , जिला पंचायत ,जनपद पंचायत , अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं उपसरपंच का निर्वाचन 24 से 29 जुलाई को

 पन्ना समाचार प्लस -राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 17, 25 एवं 32 तथा म.प्र. पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के उपबंधों के अनुसार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के पंच, सरपंच, सदस्यों के निर्वाचन की तारीख से 15 दिन की कालावधि के भीतर उप सरपंच, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है।
आयोग द्वारा ग्राम पंचायत के उप सरपंच और जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चरणवार सम्मिलन की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन की तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है।
पन्ना और अजयगढ़ विकासखण्ड में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए 24 जुलाई, गुनौर और पवई विकासखण्ड में 25 जुलाई और शाहनगर विकासखण्ड में 26 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत पन्ना, अजयगढ़ और गुनौर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 27 जुलाई तथा पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड के लिए 28 जुलाई की तिथि निर्धारित है।


WhatsApp

15 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित , सभी ने प्राप्त किये प्रमाण पत्र

15 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित ,सभी ने प्राप्त किये प्रमाण पत्र


समाचार प्लस न्ना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत के 15 सदस्यों के निर्वाचित होने की अधिकृत घोषणा जिला कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र द्वारा की गई।आज कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 में निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

निर्वाचित सदस्यों में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से संतोष कुमार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से रचना देवी पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से दिनेश कुमार भुर्जी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से संतोष सिंह यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से प्रभा गोड, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से इमरती, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से ममता शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से अनीता देवी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से राघवेन्द्र सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से मीना राजे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से रामकुमार चौधरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से जैना बाई आदिवासी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से संध्या, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से अनीता सिंह और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से अमर सिंह शामिल हैं।

प्रमाण-पत्र वितरण के अवसर पर प्रेक्षक  जे.एस. मण्डलोई, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  जे.पी. धुर्वे और अन्य अधिकारी तथा निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।



WhatsApp

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह

जनता ने चुना है उनकी सेवा करना मेरा धर्म है _श्री सिंह पन्ना 29 नवंबर/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्...